NZ-W vs IN-W Dream11 तीसरा टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Feb 9, 2019 12:38 pm IST|Updated on: Feb 9, 2019 12:59 pm IST
NZ-W vs IN-W Dream11 Team|न्यूजीलैंड विमेंस बनाम भारत विमेंस
NZ-W vs IN-W Dream11|Who Will Win Today Match
Hamilton February 10 at 8:30 AM
NZ-W vs IN-W Match Preview
सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी New Zealand की टीम आखिरी टी20 मुकाबलें में India की टीम से भिडेंगी। पहले दोनों ही टी20 मैच जीत सीरीज में अपने नाम कर चुकी New Zealand की टीम भारतीय टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेंगी। वही, India की टीम दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी।
जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेंगी भारतीय टीम
India की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन दोनों ही टी20 मुकाबलें में निराशाजनक रहा है। दोनों ही टी20 मुकाबलें भारतीय टीम ने आखिरी के ओवरों में खराब खेल दिखा गंवाए है। ऐसे में टीम इस मैच में वो गलती नहीं करना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजों ने दोनों ही मुकाबलों में निराश किया है। खासतौर पर दूसरे टी20 मैच में टीम के बल्लेबाज बोर्ड पर स्कोर लगाने में नाकामयाब रहे थें। Harmanpreet Kaur दोनों ही टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर सकी है। हालांकि Smriti Mandhana और Rodrigues ने दोनों ही मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है।
दूसरे टी20 मुकाबलें में टीम की गेंदबाजों ने जरुर बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Radha Yadav और Arundhati Reddy ने किफायती गेंदबाजी के साथ दो-दो विकेट अपने नाम किए थेँ।
3-0 पर होगी न्यूजीलैंड की नजर
वही, New Zealand की टीम ने वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है। खासतौर पर टीम का टॉप ऑर्डर दोनों ही मुकाबलें में बढ़िया फॉर्म में नजर आया है। पहले मैच में जहां Sophie Devine ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, दूसरे टी20 में Suize Bates के बल्ले से रन निकले थें।
New Zealand की गेंदबाजों ने दोनों ही टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम की बल्लेबाजों को बांध कर रखा है। Resomary Mair ने दूसरे टी20 मुकाबलें में महज 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। वही, Tahuhu समेत टीम की अन्य गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है।
NZ-W vs IN-W Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
NZ-W vs IN-W Playing 11
New Zealand Playing 11
विकेटकीपर : Katey Martin
बल्लेबाज : S Bates, A Satterthwaite, Caitlin Gurrey
ऑलराउंडर : S Devine, Amelia Kerr, (Doubt : Frances Mackay)
गेंदबाज : L Tahuhu, L Kasperek, H Rowe, Rosemary Mair (Doubt : A Peterson)
India Playing 11
विकेटकीपर : Taniya Bhatia
बल्लेबाज : S Mandhana, Jemimah Rodrigues,(Doubt : Priya Punia, Mithali Raj)
ऑलराउंडर : H Kaur, D Hemalatha, Deepti Sharma, ( Doubt :Anuja Patil)
गेंदबाज : P Yadav, A Reddy, R Yadav (Doubt : Shikha Pandey, Mansi Joshi )
NZ-W vs IN-W SQUAD
New Zealand Squad – Amy Satterthwaite (c), Amelia Kerr, Suzie Bates, Rosemary Mair, Bernadine Bezuidenhout, Katie Gurrey, Hayley Jensen, Leigh Kasperek, Frankie MacKay, Katey Martin, Hannah Rowe, Sophie Devine, Lea Tahuhu.
India Women Squad – Harmanpreet Kaur(c), Radha Yadav, Smriti Mandhana, Arundhati Reddy, Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Taniya Bhatia, Poonam Yadav, Anuja Patil, Ekta Bisht, Dayalan Hemalatha, Mansi Joshi, Shikha Pandey, Deepti Sharma, Priya Punia.
यह भी पढ़े – IND vs NZ: हिटमैन रोहित शर्मा ने दूसरे टी-20 में तूफानी पारी खेल बना दिए ये 5 रिकॉर्ड
NZ-W vs IN-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Katey Martin सबसे अच्छी विकल्प होगी। Martin के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Suizes Bates, Harmanpreet Kaur, Jemimah Rodrigues, Smriti Mandhana सबसे अच्छी विकल्प होगी। Mandhana ने इस पूरे दौरे पर ढेरों रन बनाए है। वही, Rodrigues ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sophie Devine, Deepti Sharma, Amelia Kerr सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Sophie Devine ने पहले टी20 मुकाबलें में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही वो गेंद से भी अहम योगदान दे सकती है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lea Tahuhu, Leigh Kasperek, Poonam Yadav, Radha Yadav सबसे अच्छी विकल्प होगी। Radha Yadav ने पिछले मैच मे किफायती गेंदबाजी कर दो विकेट अपने नाम किए थें। वही, Lea Tahuhu ने दोनों ही मुकाबलें में शानदार गेंदबाजी की है।