NZ-W vs IN-W Dream11 दूसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 28, 2019 9:30 am IST|Updated on: Jan 27, 2019 5:27 pm IST
NZ-W vs IN-W Dream11 Team |न्यूजीलैंड विमेंस बनाम भारत विमेंस
NZ-W vs IN-W Dream11|Who Will Win Today Match
Mount Mauganui January 29 at 6:30 AM
NZ-W vs IN-W Match Preview
India और New Zealand के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को Mount Maunganui में खेला जाएगा। पहले एकदिवसीय में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें इस मैच में जीत कर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी। वही, New Zealand की टीम इस मैच को हर हाल में जीत कर सीरीज में खुद बनाए रखना चाहेंगी।
सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेंगी टीम इंडिया
India की टीम की बात की जाए तो पहले मुकाबलें में टीम ने New Zealand को बेहद आसानी के साथ हराया था। टीम की गेंदबाजों ने जहां पहले शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को महज 192 रनों पर समेट दिया था।
वही, Smriti Mandhana और Rodrigues की शानदार पारियों के चलते टीम ने मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया था। Mandhana ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी। Rodrigues 81 रन बनाकर नाबाद रही थी।
वहीं, गेंदबाजी में Poonam Yadav और Ekhta Bisht की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का बिलकुल मौका नहीं दिया। दोनों ने मिलकर 6 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
जोरदार पलटवार करने का दम रखती है कीवी टीम
New Zealand की टीम पहले एकदिवसीय मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आयी थी। टीम ने पारी की शुरुआत अच्छी की थी। लेकिन पहले विकेट के गिरते ही बाकी टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर गयी थी। Suize Bates और Satterthwaite ही कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजी का सामना कर पायी थी।
वहीं, गेंदबाजी में भी टीम की गेंदबाज विकेटों के लिए तरसती ही नजर आयी थी। न्यूजीलैंड की गेंदबाज पूरे मैच में महज एक विकेट ही निकाल सकी थी। Amelia Kerr एकमात्र गेंदबाज रही जिनके खाते में एक विकेट आया था।
NZ-W vs IN-W Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
NZ-W vs IN-W Playing 11
New Zealand Women Playing 11
विकेटकीपर : Bernadine Bezuidenhout
बल्लेबाज : S Bates, A Satterthwaite, M Green, (Doubt : K Perkins, L Down)
ऑलराउंडर : S Devine, Amelia Kerr
गेंदबाज : L Tahuhu, L Kasperek, H Rowe (Doubt : H Huddleston, A Peterson)
India Women Playing 11
विकेटकीपर : Taniya Bhatia
बल्लेबाज : S Mandhana, Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma
ऑलराउंडर : D Hemalatha, H Kaur, Shikha Pandey
गेंदबाज : Jhulan Goswami, Ekta Bisht, P Yadav
NZ-W vs IN-W SQUAD
New Zealand Women Squad – Suzie Bates, Sophie Devine, Katie Perkins, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Holly Huddleston, Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Anna Peterson, Amelia Kerr, Lauren Down, Bernadine Bezuidenhout.
India Women Squad – Mithali Raj (c), Jhulan Goswami, Ekta Bisht, Harmanpreet Kaur, Mona Meshram, Punam Raut, Smriti Mandhana, Shikha Pandey, Poonam Yadav, Rajeshwari Gayakwad, Deepti Sharma, Mansi Joshi, Jemimah Rodrigues, Taniya Bhatia (wk), Dayalan Hemalatha
NZ-W vs IN-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Bernadine Bezuidenhout सबसे अच्छी विकल्प होगी। दोनो ही विकेटकीपर बल्लेबाज काफी नीचे आती है। ऐसे में आप दोनों में से किसी को भी आजमा सकते है। हालांकि Taniya Bhatia का बल्ला पिछले काफी समय से खामोश ही रहा है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Smriti Mandhana, Jemimah Rodrigues, Mithali Raj, Suize Bates, A Satterthwaite सबसे अच्छी विकल्प होगी। Mandhana ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Suize Bates ने पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें। ऐसे में वो इस मैच में काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sophie Devine, Deepti Sharma, Amelia Kerr सबसे अच्छी विकल्प रहेंगी। Deepti Sharma ने पिछले मैच में तीन अहम विकेट चटकाए थें। वही, Amelia Kerr बल्ले और गेंद दोंनों से अहम योगदान दे सकती है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Ekta Bisht, Jhulan Goswami, Poonam Yadav, L Tahuhu, L Kasperek सबसे अच्छी ऑप्शन होगी। Poonam Yadav ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थें। वही, Tahuhu टीम को शुरुआती विकेट दिलाने का माद्दा रखती है।