NZ-W vs IN-W Dream 11 Team पहला वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 23, 2019 5:00 am IST|Updated on: Jan 24, 2019 12:31 am IST
NZ-W vs IN-W Dream 11 Team | न्यूजीलैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस
NZ-W vs IN-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
New Zealand Womens vs India Womens
Venue : McLean Park, Napier
Date & Time : January 24, 2019, 6:30 AM IST
NZ-W vs IN-W Match Preview
भारत की पुरूष और महिला क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है. मिताली राज की अगुवाई में महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और टी20 सीरीज भी खेलेगी. पहले दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी. महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप के बाद ये दोनों टीमों की पहली सीरीज होगी.
We are in New Zealand and can't wait for the series to start. Let's get behind @imVkohli and his boys and @M_Raj03 and her girls. #TeamIndia pic.twitter.com/EqCZMuKlPi
— BCCI (@BCCI) January 22, 2019
‘स्मैश सिस्टर्स’ सबसे बड़ा खतरा
एमी सैटर्थवेट की कप्तानी में न्यूजीलैंड को विश्वकप में शर्मनाक हार मिली थी. सूजी बेट्स के कप्तानी छोड़ने के बाद टीम का संतुलन कहीं न कहीं बिगड़ गया. बावजूद इसके एमी की टीम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
न्यूजीलैंड में स्मैश सिस्टर्स के नाम से मशहूर सूजी बेट्स और सोफी डीवाइन को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा न्यूजीलैंड में मैडी ग्रीन, कैटी पर्किंस के रूप में बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मौजूद हैं.
झूलन-पांडे की वापसी
दूसरी ओर, भारतीय टीम में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे की वापसी हुई है. लिहाजा, गेंदबाजी अटैक भारत की इस समय मजबूत है. जबकि बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर से उम्मीदें बंधी होंगी.
Snapshots from the team's practice game against Central Districts at Nelson Park #TeamIndia pic.twitter.com/SpOeZgvSkB
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 18, 2019
मिताली पर है बड़ी जिम्मेदारी
रमेश पोवार-मिताली के बीच हुए विवाद से टीम को समेटने की जिम्मेदारी कप्तान पर काफी होगी. देखना दिलचस्प होगा कि मिताली राज न्यूजीलैंड में इतिहास रच पाती है या नहीं?
NZ-W vs IN-W Team News
न्यूजीलैंड और भारत ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
NZ-W vs IN-W Squad
New Zealand Women Squad :
Suzie Bates, Sophie Devine, Katie Perkins, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Holly Huddleston, Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Anna Peterson, Amelia Kerr, Lauren Down, Bernadine Bezuidenhout (wk)
There they are! Your WHITE FERNS squad for the upcoming ODI series against India. We can't wait… #NZvIND pic.twitter.com/cgXbjPfMVp
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) January 10, 2019
India Women Squad :
Mithali Raj (c), Jhulan Goswami, Ekta Bisht, Harmanpreet Kaur, Mona Meshram, Punam Raut, Smriti Mandhana, Shikha Pandey, Poonam Yadav, Rajeshwari Gayakwad, Deepti Sharma, Mansi Joshi, Jemimah Rodrigues, Taniya Bhatia (wk), Dayalan Hemalatha
NZ-W vs IN-W Playing 11
New Zealand Women :
विकेटकीपर : Bernadine Bezuidenhout
बल्लेबाज : S Bates, A Satterthwaite, K Perkins, M Green, L Down
ऑलराउंडर : S Devine, Amelia Kerr
गेंदबाज : L Tahuhu, L Kasperek, H Rowe (Doubt : H Huddleston, A Peterson)
India Women :
विकेटकीपर : Taniya Bhatia
बल्लेबाज : S Mandhana, Mithali Raj, Jemimah Rodrigues, Punam Raut, Deepti Sharma
ऑलराउंडर : D Hemalatha, H Kaur, Shikha Pandey
गेंदबाज : Jhulan Goswami, Ekta Bisht, Mansi Joshi (Doubt : R Gayakwad, P Yadav)
NZ-W vs IN-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Taniya Bhatia को भूलकर भी अपनी टीम में न लें. B Bezuidenhout बेस्ट हैं.
बल्लेबाज : M Raj, S Bates, S Mandhana और H Kaur ये चार खिलाड़ी आपको खूब फैंटसी अंक दिला सकती हैं. K Perkins और M Green में से किसी एक को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : S Devine को आप कप्तान जरुर बनाएं. S pandey दूसरी ऑलराउंडर बेस्ट रहेंगी.
दबाज : अनुभवी Jhulan Goswami और L Tahuhu की जोड़ी जबरदस्त बैठेगी. L Kasperek शानदार फॉर्म में हैं.