NSW VS VCT DREAM 11 PREDICTION ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 22, 2018 2:01 pm IST|Updated on: Sep 22, 2018 2:01 pm IST
JLT One-Day Cup 2018 के अगले मुकाबले में New South Wales की टीम Victoria के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। यह मुकाबला रविवार, 23 सितंबर को नॉर्थ सिडनी ओवल में खेला जाएगा।
New South Wales की टीम अब तक टूर्नामेंट में अपने दो मुकाबले खेल चुका है लेकिन इसे पिछले दोनो ही मुकाबलों में हार का सामना करना परा है। अब जब टीम इस मुकाबले में Victoria के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी तो Wales की कोशिश लगातार मिली दो हार को भुला कर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलने की होगी। इस मुकाबले के बाद New South Wales की टीम का मुकाबला Tasmania और Queensland की टीम के खिलाफ होगा।
दूसरी ओर Victoria टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत से करने में कामयाब रहा था। पहले मैच में मिली जीत की लय को टीम अपने अगले मुकाबले तक जारी नही रख सकि और Victoria को अपने अगले मुकाबले में हार का सामना करना परा था। Victoria का दूसरा मुकाबला Sourh Australia की टीम के खिलाफ थ। एक जीत और एक हार के बाद टीम अब जब अगले मुकाबले में उतरेगी तो प्रदर्शनएं सुधार कर दूसरी जीत दर्ज कर जीत की राह पर वापस आने की कोशिश करेगी। पहले मैच में Victoria की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनो सधि हुई रही थी। ऑलराउंडर Glen Maxwell के बल्ले से भी अच्छे रन आए थे।
NSW VS VCT TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
NSE VS VCT PLAYING 11
New South Wales
विकेटकीपर – Jay Lenton
बल्लेबाज़ – Daniel Hughes, Jack Edwards, Kurtis Patterson (संशय: Ryan Gibson, Nick Larkin)
ऑलराउंडर – Moises Henriques, Daniel Sams
गेंदबाज – Mickey Edwards, Steve OKeefe, (संशय: Sean Abbott)
Victoria
विकेटकीपर – Seb Gotch
बल्लेबाज़ – Peter Handscomb, Cameron White, Nic Maddinson, Marcus Harris
ऑलराउंडर – Glenn Maxwell
गेंदबाज – Will Sutherland, Tom O Connell, Jackson Coleman, Chris Tremain (संशय: Scott Boland)
NSW VS VCT DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Seb Gotch
बल्लेबाज़: Marcus Harris, Daniel Hughes, Nic Maddinson, Cameron White, Peter Handscomb
ऑलराउंडर: Glen Maxwell
गेंदबाज: Will Sutherland, Tom O’Connell, Mickey Edwards
NSW VS VCT DREAM 11 TEAM