NSW VS TAS DREAM 11 PREDICTION ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 24, 2018 2:09 pm IST|Updated on: Sep 24, 2018 2:09 pm IST
ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट JLT ONE-DAY CUP के आठवें मैच में पॉइंट टेबल के अंतिम पायदान पर मौजूद New South Wales की टीम दूसरे नंबर पर काबिज़ Tasmania के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच यह मुकाबला New Sydney Oval मैदान पर मंगलवार, 25 सितंबर को खेला जाएगा।
George Bailey की कप्तानी में खेल रही Tasmania की टीम टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है। इसने अबतक टूर्नामेंट में अपने दो मुकाबले खेले हैं और दोनो ही मुकाबले में जीत दर्ज की है। पहले मुकाबले में इसने Victoria की टीम को 65 रन से हराया था जबकि अगले मुकाबले में Queensland की टीम को 4 विकेट से हराया था। अब जब Tasmania की टीम पहले से ही संघर्ष कर रही New South Wales के खिलाफ मुकाबले के लिए उतरेगी तो इसकी कोशिश एक और जीत दर्ज करने की कोशिश होगी।
New South Wales की टीम को अबतक टूर्नामेंट में अपने पहले जीत का इंतज़ार है। इस टीम में कई बेहतरीन और बड़े नाम वाले खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन अब तक खिलाड़ी अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं जिस कारण टीम अब तक संघर्ष कर रही है। अब अगर टीम को अगर टूर्नामेंट में बेहतर करना है तो निश्चित ही खिलाड़ियों को प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
NSW VS TAS TEAM NEWS
• तीन हार झेल चुकी New South Wales की टीम इस मैच की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है।
NSW VS TAS PLAYING 11
New South Wales
विकेटकीपर: Jay Lenton
बल्लेबाज़: Kurtis Patterson(c), Daniel Hughes, Nick Larkin, Ryan Gibson (संशय: ason Sangha)
ऑलराउंडर : Jack Edwards, Moises Henriques, Daniel Sams
गेंदबाज : Steve O’Keefe, Chris Green, Sean Abbott (संशय: Mickey Edwards)
Tasmania
विकेटकीपर : Matthew Wade
बल्लेबाज़ : George Bailey(c), Ben McDermott, Jordan Silk, Jake Doran
ऑलराउंडर : Simon Milenko, Thomas Rogers
गेंदबाज: Gurinder Sandhu, Clive Rose, Aaron Summers, Riley Meredith (संशय: Jackson Bird)
NSW VS TAS DREAM 11 KAY PLAYERS
विकेटकीपर: Matthew Wade
बल्लेबाज़: Ben MacDermott, Jordan Silk
ऑलराउंडर: Daniel Sams
गेंदबाज: Sean Abbott , Clive Ross
NSW VS TAS DREAM 11 TEAM