NSW VS QUN DREAM 11 PREDICTION ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Sep 29, 2018 5:30 pm IST|Updated on: Sep 29, 2018 5:30 pm IST
JLT One-Day Cup 2018 के अंतिम लीग मुकाबले में New South Wales और Queensland की टीम मुकाबले के लिए उतरेगी। यह अंतिम लीग मैच सोमवार, 01 अक्टूबर को Sydney के Drummoyne Oval मैदान पर खेला जाएगा।
Queensland का अंतिम मुकाबला Western Australia के खिलाफ था। उस मुकाबले में Queensland की टीम को बड़ी हार का समान करना परा था। पिछला मैच ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट का एक यादगार मैच भी रहेगा क्यों की उस मुकाबले में Western australia के खिलाड़ी D’Arcy Short ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 257 रन की पारी खेल डाली थी और जिसमें 15 चौके और 23 गगनचुम्बी छक्के भी शामिल थे।
पिछले मुकाबले में western australia के हाथों मिली 116 रन की बड़ी के हार के बाद Queensland पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गया है। अब टीम की कोशिश इस अंतिम लीग मुकाबले में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में अपनी स्तिथि को मज़बूत करते हुए टूर्नामेंट के अगले राउंड में जाने की होगी।
दूसरी ओर New South Wales की बात करें तो इसका प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी लचर रहा है और इसने समर्थकों की निराश किया है। इसने अब तक 4 मैच खेल लिए हैं जिसमें से केवल 1 मैच में ही इसे जीत मिली है जबकि इसे 3 मैच में हार सामना करना परा है और ये टीम अगले राउंड की दौर से पहले से बाहर हो चुकी है।
NSW VS QUN TEAM NEWS
• दोनो में से किसी भी टीम में खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर नही है।
NSW VS QUN PLAYING 11
New South Wales
विकेटकीपर: Jay Lenton
बल्लेबाज़: Kurtis Patterson(c), Daniel Hughes, Nick Larkin, Jack Edwards
ऑलराउंडर : Moises Henriques, Daniel Sams
गेंदबाज : Sean Abbott, Ben Dwarshuis, Mickey Edwards, Chris Green
Queensland
विकेटकीपर : Jimmy Pierson(c)
बल्लेबाज़ : Chris Lynn, Joe Burns, Sam Heazlett, Charlie Hemphrey, Max Bryant
ऑलराउंडर : Mark Steketee
गेंदबाज : Mitchell Swepson, Xavier Bartlett, Billy Stanlake, Mathew Kuhnemann
NSW VS QUN DREAM 11 KEY PLAYERS
विकेटकीपर: Jimmy Peirson
बल्लेबाज़: Chris Lynn, Sam Heazlett
ऑलराउंडर: Mark Steketee, Daniel Sams
गेंदबाज: Sean Abbott, Mitchell Swepson
NSW VS QUN DREAM 11 TEAM