NP-W vs UAE-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

Published on: Feb 21, 2019 11:58 am IST|Updated on: Feb 21, 2019 2:49 pm IST

NP-W vs UAE-W Dream11 Team|नेपाल विमेंस बनाम यूएई विमेंस

 NP-W vs UAE-W Dream11|Who Will Win Today Match

Bangkok  February 22 at 8:30 PM

 

 

NP-W vs UAE-W Match Preview

अपने तीनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज कर पॉइंटस टेबल पर टॉप पर काबिज UAE की टीम World Cup Asia Qualifier के 10वें मैच में Nepal से भिड़ेंगी। UAE की टीम ने अपने आखिरी मैच में Malaysia की टीम को 89 रनों से रौंदा था। वही, Nepal की टीम को अपने आखिरी मैच में Thailand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

लाजवाब रहा है यूएई का प्रदर्शन

UAE की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने तीनों ही मैचों में जीत दर्ज की है। टीम ने आखिरी मैच में Malaysia की टीम को 89 रनों के बड़े अंतर से हराया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Egodage ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। जबकि Chaya Mughal और Seneviratna ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।

टीम की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में टीम का मजबूत पक्ष रहा है। Namita D’Souza, Shubha Venkataraman ने लगातार बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Chamani Seneviratna ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अहम योगदान दिया है। आखिरी मैच में उन्होने तीन विकेट अपने नाम किए थें।

 

नेपाल की बल्लेबाजी रही है फ्लॉप

वही, Nepal की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Thailand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी की पुरजोर कोशिश करेंगी। Nepal की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। indu Barma ही टीम की ओर से सर्वाधिक 29 रन बना सकी थी।

हालांकि टीम की गेंदबाज टूर्नामेंट में अबतक लय में नजर आयी है। Thailand के खिलाफ Kabita Kanwar ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Nary Thapa ने भी दो विकेट चटकाए थें।

 

NP-W vs UAE-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NP-W vs UAE-W Playing 11

 

Nepal Women Playing 11

विकेटकीपर : Kajal Shrestha

बल्लेबाज :Indu Barma, Roma Thapa, Mamta Kumari Chaudhary, (Doubt :Bindu Rawal)

ऑलराउंडर : Sita Rana Magar, Nairry Thapa

गेंदबाज : Rubina Chhetry Belbashi (C), Sarita Magar, Karuna Bhandari, Sonu Khadka, K Kunwar

 

UAE Women Playing 11

विकेटकीपर :E Oza

बल्लेबाज :C Seneviratne, N Sharma, I Seneviratne

ऑलराउंडर : K Kumari, S Venkataraman, Chaya Mughal, Udeni Dona

गेंदबाज :  H Tasneem (c), S Kotte, N D’Souza

 

NP-W vs UAE-W SQUAD

Nepal Women Squad  –  Rubina Chhetry Belbashi (C),  Sita Rana Magar, Kajal Shrestha, Karuna Bhandari, Nairry Thapa, Indu Barma, Sarita Magar, Sonu Khadka, Kabita Kunwar,  Apsari Begam, Aarati Bidari, Bindu Rawal, Mamta Kumari Chaudahry, Roma Thapa

UAE Women Squad  – Chamani Senevirathne, Suraksha Kotte, Chaya Mughal, Esha Oza, Humaira Tasneem (C), Ishani Senevirathne, Vaishnave Mahesh, Kavisha Kumari, Neha Sharma, Mahika Gaur, Udeni Kuruppuarachchi, Namita Dsouza, Samaira Dharnidharka, Subha Venkatraman

 

NP-W vs UAE-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर E Oza बेहतर विकल्प होगी। Oza बड़े शॉट्स लगाने का दम रखती है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Indu Barma, Roma Thapa, I Seneviratne सबसे अच्छी विकल्प होगी।Indu ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम योगदान दे सकती है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर K Kumari, Chaya Mughal, Sita Rana Magar सबसे अच्छी चॉइंस होगी। k Kumari ने पिछले मैच में बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में H Tasneem, Rubina Chettry Belbashi,Sarita Magar सबसे बेहतर विकल्प होगी। Rubina ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Tasneem ने भी बढ़िया गेंदबाजी की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article