NP-W vs CH-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11
Published on: Feb 24, 2019 4:24 pm IST|Updated on: Feb 24, 2019 4:24 pm IST
NP-W vs CH-W Dream11 Team|नेपाल विमेंस बनाम चाइना विमेंस
NP-W vs CH-W Dream11|Who Will Win Today Match
Bangkok February 25 at 12:30 AM
NP-W vs CH-W Match Preview
Hong Kong पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद Nepal की टीम अपने अगले मुकाबलें में China से भिड़ेंगी। China की टीम को अपने आखिरी मैच में UAE के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वही, Nepal की टीम ने Hong Kong को 4 विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इस मैच में भी अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। वही, China की टीम जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी।
जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी चाइना
China की टीम की बात की जाए तो तीन मैचों मे लगातार जीत के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। हालांकि आखिरी मुकाबलें में टीम को UAE के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। China की सबसे बड़ी ताकत टीम की गेंदबाजी रही है। जिन्होने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। UAE के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था।
China की बल्लेबाजी टीम के लिए इस टूर्नामेंट में चिंता का विषय रहा है। आखिरी मैच में 96 रनें के लक्ष्य का पीछा करते हुए China की पूरी टीम महज 65 रनों पर ढेर हो गई थी।
जीत से की नेपाल ने वापसी
Nepal की टीम ने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। टीम ने Hong Kong को 4 विकेट से मात दी थी। टीम के गेदबाजों ने बेहद शानदार गेदबाजी करते हुए Hong Kong की टीम को महज 62 रन पर रोका था। टीम की ओर से Nary Thapa ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थें।
हालांकि टीम की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। Hong Kong के खिलाफ टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गया था।
NP-W vs CH-W Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
NP-W vs CH-W Playing 11
Nepal Women Playing 11
विकेटकीपर : Kajal Shrestha
बल्लेबाज :Indu Barma, Roma Thapa, Apsari Begam,
ऑलराउंडर : Sita Rana Magar, Nairry Thapa, Rubina Chhetry Belbashi
गेंदबाज : , Karuna Bhandari, S Khadka, K Kunwar
China Women Playing 11
विकेटकीपर – Z Chan
बल्लेबाज – Zhang Mei, C Zhou, H Zhuo, , Fengfeng Song, Zheng Lilli
ऑलराउंडर – H Lilli
गेंदबाज – Wu Juan, Li Haoye, Wang Meng, L Jie
NP-W vs CH-W SQUAD
Nepal Women Squad – Rubina Chhetry Belbashi (C), Sita Rana Magar, Kajal Shrestha, Karuna Bhandari, Nairry Thapa, Indu Barma, Sarita Magar, Sonu Khadka, Kabita Kunwar, Apsari Begam, Aarati Bidari, Bindu Rawal, Mamta Kumari Chaudahry, Roma Thapa
China Women Squad – Huang Zhuo (C) , Li Haoyue, Zhang Xiangxue, Zhang Chan, Zhang Yanglin, Wang Meng, Wu Juan, Liu Jie, Zheng Lili, Zhou Caiyun, Chen Yue, Song Fengfeng, Zhang Mei, Han Lili
NP-W vs CH-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kajal Shreshta सबसे अच्छी विकल्प होगी। Kajal ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Zhang Mei, C Zhou, H Zhuo,ndu Barma, Roma Thapa सबसे अच्छी विकल्प होगी। H Zhuo बड़़े शॉट्स लगाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sita Rana Magar, Nairry Thapa, H Lilli सबसे अच्छी विकल्प होगी। Nairy Thapa ने पिछले मैच में 6 विकेट अपने नाम किए थें।
गेदबाज – गेदबाजी में Karuna Bhandari, K Kunwar, L Jie सबसे बेहतर विकल्प होगी। L Jie ने पूरे टू्र्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।