NOR vs DER Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11

Published on: Apr 18, 2019 5:39 pm IST|Updated on: Apr 19, 2019 11:57 am IST

NOR vs DER Dream 11 Hindi Prediction | नॉर्थम्पटनशायर बनाम डर्बीशायर 

NOR vs DER Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Royal London ODI Cup 2019

Venue: County Ground, Derby

Date & Time : 19 April 2019, 3:30 PM IST

 

NOR vs DER Match Preview

नॉर्थम्पटनशायर की शुरूआत रॉयल लंदन वनडे कप में कुछ ठीक नहीं रही. डरहम के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर को 72 रनों से हारना पड़ा. नॉर्थम्पटनशायर की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ ठीक नहीं रही. टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फ्लॉप रहे.

डरहम के 343 रनों के जवाब में नॉर्थम्पटनशायर की पूरी टीम 270 रनों पर सिमट गयी. पहले विकेट के लिए रिचर्ड लेवी और जोशुआ कोब मात्र 33 रन ही जोड़ सके. वहीं, तीसरे नंबर के बल्लेबाज रॉब न्यूटन मात्र 9 रन ही जोड़ सके.

लेकिन, इसके बाद कप्तान एलेक्स वेकली और एडम रोजिंगटन ने पारी को संभाला. विकेटकीपर रोजिंगटन ने 43 रन बनाए. तो वहीं, कप्तान वेकली ने 66 रनों की अहम पारी खेली. वनडे कप में डेब्यू कर रहे जेसन होल्डर ने 68 गेंदों में 86 रनों लाजवाब पारी खेली.

डेब्यू मैच में ही चमके जेसन होल्डर 

लेकिन, टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. नॉर्थम्पटनशायर के लिए इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन जेसन होल्डर ने ही किया. गेंदबाजी में भी विंडीज के इस कप्तान ने दो विकेट चटकाए.

वहीं, बेन सैंडरसन को भी दो विकेट मिले. खराब प्रदर्शन के बाद उम्मीद करते हैं डर्बीशायर के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी.

 

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का ऐलान, इस युवा तेज गेंदबाज ने बनाई टीम में जगह

बिली के हाथों में डर्बी की कमान 

दूसरी, डर्बीशायर का ये रॉयल लंदन वनडे कप 2019 में ये पहला मैच होगा. टीम की कप्तानी इस बार बिली गोडलमैन कर रहे हैं.

टीम में Leus du Plooy और Mark Watt के रूप में दो नये खिलाड़ी आए हैं. देखने वाली बात होगी कि डर्बीशायर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करती है या हार के साथ?

 

NOR vs DER Team News

डर्बीशायर के लिए Leus du Plooy और Mark Watt पहला मैच खेलते नजर आएँगे.

डर्बीशायर की कप्तानी B Godleman के ही हाथों में है.

Logan Van Beek और R Rampaul पर पेस अटैक की जिम्मेदारी रहेगी.

 

NOR vs DER Playing 11

Northamptonshire 

विकेटकीपर: Adam Rossington

बल्लेबाज: Richard Levi, J Cobb, R Newton, A Wakely

ऑलराउंडर: Jason Holder, R Keogh, L Procter

गेंदबाज: Nathan Buck, B Sanderson, B Muzarabani

 

Derbyshire:

विकेटकीपर: H Hosein

बल्लेबाज: B Godleman, W Madsen, T Lace, A Dal/T lace

ऑलराउंडर: LD Plooy, L Reece, A Hughes

गेंदबाज: R Rampaul, L V Beek, M Watt

 

NOR vs DER Squad

Northamptonshire 

Richard Levi, Nathan Buck, Joshua Cobb (wk), Ben Sanderson, Alex Wakely (c), Luke Procter, Rob Newton, Adam Rossington, Rob Keogh, Jason Holder, Ricardo Vasconcelos, Blessing Muzarabani, Ben Curran

 

Derbyshire:

1. Billy Godleman
10. Luis Reece
77. Wayne Madsen
27. Tom Lace
18. Alex Hughes
76. Leus du Plooy
16. Harvey Hosein
20. Matt Critchley
65. Anuj Dal
37. Logan van Beek
59. Sam Conners
51. Mark Watt
14. Ravi Rampaul
17. Alfie Gleadall

 

NOR vs DER Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Rossington को टीम में रख सकते हैं. एक मैच रोजिंगटन खेल चुके हैं. और उन्होंने 43 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

बल्लेबाज : डर्बीशायर के कप्तान B Godleman का पिछला सीजन शानदार रहा था. लगभग 73 की औसत से उन्होंने 509 रन बनाए थे. वहीं, W Madsen मिडिल ऑर्डर के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. इसी सीजन मेदसेन ने 15000 रनों का आंकडा काउंटी में छुआ है.

A wakely ने पहले मैच में 66 रन बनाए. Richard Levi टीम के सलामी बल्लेबाज हैं. अटैकिंग बल्लेबाजी के लिए लेवी जाने जाते हैं. लिहाजा, रिचर्ड लेवी को आप टीम में रख सकते हैं.

ऑलराउंडर : L Procter के साथ jason holder को टीम में रख सकते हैं. होल्डर ने पहले मैच में 86 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए थे. उधर,डर्बी टीम से Ld Plooy को रखें. PLooy वनडे कप में डेब्यू कर रहे हैं. शानदार फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका में हुए सीएसए प्रोविंसियल कप में उन्होंने लगभग 75 की औसत से 593 रन बनाए थे.

गेंदबाज : R Rampaul को अनुभवी गेंदबाज के तौर पर हमने टीम में शामिल किया है. वहीं, डर्बीशायर की पेस बैटरी LV Beek काउंटी में काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य गेंदबाज B Sanderson को शामिल किया. पहले मैच में सैंडरसन ने दो विकेट झटके थे.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article