NMP vs TK Dream11, Hindi Prediction, टी20 मुंबई लीग 2019, Team News, Playing 11

Published on: May 21, 2019 9:16 pm IST|Updated on: May 22, 2019 5:08 pm IST

NMP vs TK Dream11| नॉर्थ मुंबई पैंथर्स बनाम ट्रायंफ नाइट्स|NMP vs TK Match Preview

 

लगातार दो जीत के साथ टूर्नामेंट में जोरदार वापसी करने वाली गतविजेता Triumphs Knights की टीम T20 Mumbai League के 18वें मैच में North Mumbai Panthers से भिड़ेंगी। Triumphs ने अपने आखिरी मैच में Shivaji Park Lions के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। जबकि Mumbai Panthers को पिछले मैच में Aakash Tigers के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 

ट्रायंफ ने की है जोरदार वापसी

Triumphs Knights की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट का आगाज लगातार दो हार के साथ किया था। लेकिन आखिरी दोनों ही मैचों में टीम ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते टीम ने पिछले मैच में Shivaji Park Lions को 8 विकेट से हराया था।

Royston Dias ने बेहतरीन गेंदाबजी करते हुए अपने 4 ओवर में महज 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि Mohit Avasthi ने 29 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

वही, बल्लेबाजी में कप्तान Suryakumar Yadav ने महज 35 गेंदों में 56 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि Parikshit Valasangkar ने 52 रनों का योगदान दिया था।

 

हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी नॉर्थ मुंबई

वही, इस सीजन लगातार दो जीत के साथ शुरुआत करने वाली North Mumbai Panthers की टीम को पिछले दो मैचों में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी मैच में टीम को Aakash Tigers के हाथों 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

टीम के बल्लेबाजों ने बढिया प्रदर्शन करते हुए 169 रनों का सम्मानजक स्कोर खड़ा किया था। लेकिन टीम के गेदबाज इस लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थे। कप्तान Vikrant Auti ने 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी। जबकि Vishal Dhagonkar ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 46 रन बनाए थे। गेंदबाजी में Rahul Sawant ने 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Match Details

Venue – Wankhede Stadium, Mumbai

Date&Time – 22th May 2019, 7:30 PM

 

NMP vs TK Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NMP vs TK Playing 11

 

North Mumbai Panthers Playing 11

,Vikrant Auti, Sairaj Patil, Karan Nande, Swapnil Salvi (wk), Atif Attarwala, Pravin Tambe, Neil Narvekar, Prathamesh Dake, Shashikant Kadam, Rahul Sawant(Doubt : Prithvi Shaw)

 

Triumphs Knights Playing 11

Suryakumar Yadav (c), Royston Dias, Akash Parkar, Vinayak Bhoir, Parikshit Valasangkar, Karan More, Karan Shah, Mohit Avasthi, Puneet Tripathi, Yash Dicholkar, Sumit Ghadigaonkar (wk)

 

NMP vs TK SQUAD

North Mumbai Panthers Squad – Onkar Dattaram Gurav (wk), Pravin Tambe, Prithvi Shaw (c), Prathamesh Dake, Sairaj Patil, Vikrant Auti, Sumeet Dhekale, Vishal Dhagaonkar, Ajinkya Patil (wk), Swapnil Salvi (wk), Atif Attarwala, Aashray Sajnani, Neil Narvekar, Moondeep Mangela, Rahul Sawant, Shashikant Kadam, Jude Singh, Karan Nande, Aditya Rane

Triumphs Knights Squad – Suryakumar Yadav (c), Royston Dias, Akash Parkar, Vinayak Bhoir, Parikshit Valasangkar, Gaurav Chavan, Karan More, Bharat Patil, Kalpesh Sawant, Karan Shah, Mohit Avasthi, Prasad Patil, Puneet Tripathi, Shivam Nirupam, Umesh Gurjar, Yash Dicholkar, Shikhar Thakur (wk), Siddhant Adhatrao (wk), Sumit Ghadigaonkar (wk), Vaibhav Singh

 

यह भी पढ़े –  ZR vs KW Dream 11 Prediction सौराष्ट्र प्रीमियर लीग 2019 Team News, Playing 11

NMP vs TK Dream11 Team

 

Vikrant Auti ने इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। वो अबतक कुल 4 मैचों में 156 रन जड़ चुके है। पिछले मैच में भी उन्होने शानदार 37 गेंदों में 52 रन बनाए थे।

Prithvi Shaw ने 3 मैचों में 89 रन बनाए है। जिसमे एक अर्धशतक शामिल है। उनका हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है। पिछले मैच में उनको टीम से बाहर भी किया गया था।

Karan Nande ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। 4 मैचों में अबतक 153 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बना चुके है।

Rahul Sawant ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए है। उनका इकॉनमी महज 4.63 का रहा है।

 

Triumphs Knights:

Suryakumar Yadav इस सीजन गजब की फॉर्म में है। 4 मैचों में 94 की औसत से 188 रन बना चुके है। जिसमे दो अर्धशतक शामिल है। पिछले मैच में भी उन्होने 35 गेंदों में 56 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Parikshit Valasangkar ने आखिरी मैच में नाबाद 52 रन बनाए थे। इस सीजन अबतक 4 मैचों में कुल 109 रन बना चुके है।

Royston Dias ने Shivjai Park Lions के खिलाफ महज 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। वो इस सीजन अबतक 8 विकेट ले चुके है।

Mohit Avasthi ने अबतक 4 मैचों में कुल 5 विकेट अपने नाम किए है। पिछले मैच में 29 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

 

 

 

देखें हमारी खास Spoof Video….

https://www.youtube.com/watch?v=JwEX6s_Kusg&t=1s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article