NMG vs TST Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 24, 2018 3:52 pm IST|Updated on: Nov 24, 2018 4:41 pm IST
NMG vs TST Dream11 Team| Nelson Mandela Giants vs Tshwane Spartans
NMG vs TST Dream11 Team|Who Will Win Today Match
Mzansi Super League के 10वें मुकाबलें में Nelson Mandela Giants का सामना Tshwane Spartans के साथ होगा। Nelson Mandela की टीम ने अबतक खेले अपने तीन मैचों मे दो में जीत दर्ज की है। वही Tshwane की टीम को अपने तीन मुकाबलों में दो में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर लय में वापिस आना चाहेंगी।
Tshwane Spartans की टीम के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक निराशाजनक ही रहा है। टीम की बल्लेबाजी कप्तान Devilliers के ईद गिर्द ही घूमती नजर आयी है। टीम को अपने आखिरी मैच में Durban Heats के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम के बल्लेबाजों का नही चलना टीम के लिए चिंता का विषय है। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज Cloete ने अबतक खेले तीन मुकाबलों में टीम को शानदार शुरुआत दी है, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नही मिल पाने के कारण वो ज्यादा कुछ नही कर पाए है। AB Devilliers ने पहले मैच में रन जरुर बनाए थे। लेकिन पिछले दोनों ही मुकाबलों में वो जल्दी आउट हुए है।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन बोर्ड पर रन नही होने के काऱण वो मैच को नही बचा सकें। Jeevan Mendis ने टीम के लिए तीन ही मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी है।
वही दूसरी तरफ Nelson Mandela की टीम ने अपने आखिरी मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Durban Heats को 9 विकेट से रौंदा था। टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में बेहतरीन फॉर्म में नजर आयी है। JJ Smuts और Marais ने पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी। वही Duckett इस टूर्नामेंट में अबतक शानदार फॉर्म में दिखे है।
टीम की गेंदबाजों ने भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। Junior Dala ने दूसरे मैच को छोड़ दे तो बाकी के मैचों में लाजवाब प्रदर्शन किया है। वही Chris Morris और Imran Tahir के आने से टीम की गेंदबाजी को मजबूती मिली है।
NMG vs TST Team News
Lungi Ngidi चोट के चलते इस टूर्नामेंट में खेलते नही दिखाई देगें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
यह भी पढ़े – South African Pacer to miss Pak series due to injury
NMG vs TST Playing 11
Nelson Mandela Giants Playing 11
विकेटकीपर- Rudi Second
बल्लेबाज – Ben Duckett, Christiaan Jonker, Marco Marais
ऑलराउंडर -Chris Morris, JJ Smuts (Doubt: Ryan McLaren)
गेंदबाज -Imran Tahir, Junior Dala, Sisanda Magala, Aaron Phangiso
Tshwane Spartans Playing 11
विकेटकीपर -Gihahn Cloete
बल्लेबाज -AB de Villiers, Dean Elgar, Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi
ऑलराउंडर -Sikandar Raza, Sean Williams, Robert Frylinck, Jeevan Mendis
गेंदबाज – Andrew Birch , Lutho Sipamla (Doubt: Rory Kleinveldt)
NMG vs TST SQUAD
Nelson Mandela Bay Giants – JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux
Tshwane Spartans- AB de Villiers (c), Theunis de Bruyn, Tony de Zorzi, Sean Williams, Eoin Morgan, Dean Elgar, Gihahn Cloete (wk), Rilee Rossouw, Jeevan Mendis, Andrew Birch, Rory Kleinveldt, Sikandar Raza, Lungi Ngidi, Shaun von Berg, Eldred Hawken, Robbie Frylinck, Lutho Sipamla
NMG vs TST Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर Gihahn Cloete बेहतर विकल्प होगें। Cloete ने पिछले दोनों ही मैचों में शानदार पारियां खेली है। वही वह बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में AB de Villiers, Ben Duckett, Theunis de Bruyn, Marco Marais सबसे बेहतर ऑप्शन होगें। Devilliers अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी की कमर तोड़ सकते है। वही Ben Duckett इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर JJ Smuts , Chris Morris, Jeevan Mendis सबसे अच्छी चॉइंस होगें। JJ Smuts ने पिछले मैच में कमाल की बल्लेबाजी की थी। वही गेंदबाजी में भी विकेट लेने में कामयाब रहे है। Jeevan Mendis ने हर मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Imran Tahir, Junior Dala, Andrew Birch सबसे अच्छे विकल्प होंगें। Junior Dala ने पिछले मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी। वही Imran Tahir ने काफी किफायती गेंदबाजी की है।