NMG vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 11, 2018 5:00 pm IST|Updated on: Dec 12, 2018 12:09 pm IST

NMG vs PR Dream11 Team|नेल्सन मंडेला बनाम पार्ल रॉक्स

NMG vs PR Dream11|Who Will Win Today Match

 

Mzansi Super League के 29वें मैच में Paarl Rocks का सामना Nelson Mandela Giants से होगा। Paarl Rocks ने जहां अपने आखिरी मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। वही Nelson Mandela को अपने पिछले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के आमनें-सामनें होगी। पहली दफा हुई भिड़त में Nelson Mandela की टीम ने Paarl Rocks को 48 रनों से मात दी थी।

 

Paarl Rocks ने अपने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने अपने पिछले मैच में कप्तान Faf du Plessis, Grant Thomson के अर्धशतकीय पारी के बदौलत Jozi Stars को धूल चटाई थी। टीम का बल्लेबाजी क्रम पिछले मैच में शानदार फॉर्म में नजर आया है। Faf du Plessis ने टूर्नामेंट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। वही Delport और Bravo के आने से टीम काफी संतुलित नजर आयी है।

 

गेंदबाजी पर नजर ड़ाले तो Fortuin ने टीम के लिए पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वही स्टार गेंदबाज Dane Paterson ने अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल किया है। वही Bravo, David Weise ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

 

वही दूसरी तरफ Nelson Mandela की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में शानदार रहा है। हालांकि टीम को अपने आखिरी मैच में Tshwane SPartans के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो Jason Roy, JJ Smuts ने टीम को शानदार शुरुआत दी है। वही Ben Duckett इस पूरे टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में नजर आए है।

 

Chris Morris, Imran Tahir ने पिछले मैच में काफी किफायती गेंदबाजी की थी। Imran Tahir ने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को हाथ खोलने का बिलकुल मौका नहीं दिया है।

 

 

NMG vs PR Team News

Christiaan Jonker लगातार फ्लॉप रहे है। ऐसे में टीम उनकी जगह Ryan Mclaren को मौका दे सकती है। 

Bjorn Fortuin को पिछले मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में वो इस मैच में Patrick Kruger की जगह टीम मेें वापसी कर सकतें है। 

Junior Dala इस मैच में Lizaad Williams की जगह खेलतें दिखाई दे सकते है। 

 

NMG vs PR Playing 11

 

Nelson Mandela Playing 11

 

विकेटकीपर – Rudi Second

बल्लेबाज – Jason Roy, Ben Duckett, Heino Kuhn, Christiaan Jonker

ऑलराउंडर -Chris Morris, JJ Smuts,Aaron Phangiso

गेंदबाज – Imran Tahir, Lizaad Williams (Doubt : Sisanda Magala)

 

Paarl Rocks Playing 11

 

विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle

बल्लेबाज – Faf du Plessis, Aiden Markram, Cameron Delport, (Doubt :Vaughan van Jaarsveld, Patrick Kruger)

ऑलराउंडर -Dwayne Bravo, Grant Thomson (Doubt : David Wiese)

गेंदबाज -Kerwin Mungroo, Dane Paterson, Tabraiz Shamsi (Doubt : Bjorn Fortuin)

 

 

NMG vs PR SQUAD

 

Nelson Mandela Bay Giants –  JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux

Paarl Rocks –  Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Vaughn van Jaarsveld, Henry Davids, Michael Klinger, David Wiese, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Patrick Kruger, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo, Faf du Plessis (c), Mangaliso Mosehle (wk), Grant Thomson.

 

यह भी पढ़े – श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय पर लगें संदिग्ध गेंदबाजी के आरोप, मैच रेफरी ने मांगी रिपोर्ट

 

NMG vs PR Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Mangaliso Moshele बेहतर विकल्प होगें। Mangaliso ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Jason Roy, Faf du Plessis, Ben Duckett,Aiden Markram सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Faf du Plessis इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए है। वही Ben Duckett का बल्ला भी टूर्नामेंट में खुद चला है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Grant Thomson, JJ Smuts बेहतर चॉइंस होगें। Thomson ने पिछले मैच में विस्फोटक पारी खेली थी। वही Smuts ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से अहम योगदान दिया है। वही Smuts ने किफायती गेंदबाजी भी की है।

गेंदबाज –  गेंदबाजी में Dane Paterson, Tabraiz Shamsi, Imran Tahir, Kerwin Mungroo बेहतर विकल्प होगें। Tabraiz Shamsi ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी अपने नाम किए है। Imran Tahir पिछले कुछ मैचों में शानदार लय में नजर आए है। Mungroo ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबलें में तीन विकेट चटकाए है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article