NMG vs PR Dream11 मजांसी सुपर लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 29, 2018 4:30 pm IST|Updated on: Nov 30, 2018 11:18 am IST
NMG vs PR Dream11 Team|नेल्सन मंडेला जायंट्स बनाम पार्ल रॉक्स
NMG vs PR Dream11|Who Will Win Today Match
पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Paarl Rocks की भिड़त शुक्रवार को Nelson Mandela Blitz से होगी। Paarl Rocks की टीम Faf du Plessis, Markram, के आने के बाद से टीम का प्रदर्शन अलग ही स्तर का नजर आया था। वही Nelson Mandela का पिछला मैच बारिश के भेंट चढ़ गया था।
Paarl Rocks की टीम पिछले दो मैचों में जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। टीम ने बारिश से प्रभावित अपने पिछले मैच में Durban Heats को 32 रनों से हराया था। Faf du Plessis के टीम से जोड़ने के बाद टीम एकजुट होकर खेलती दिखाई दी है। टीम का टॉप ऑर्डर पिछले दोनों ही मैचों में शानदार खेला है। Davids , Markram, और Du Plessis की तिकड़ी की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद मजबूत नजर आया है। वही Jaarsveld , David Wiese टीम ने मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान की है।
वही टीम की गेंदबाजी भी पिछले दो मुकाबलें में कमाल की रही है। BC Fortuin ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Dane Paterson, Moreki ने भी किफायती गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को दबाव में रखा है। Tabraiz Shamsi ने टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत प्रदान की है।
वही दूसरी ओर Nelson Mandela Giants की टीम अबतक इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। टीम 5 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे नंबर काबिज है। टीम का टॉप ऑर्डर टूर्नामेंट में रंग में नजर आया है। Marais, JJ Smuts टीम को तूफानी शुरुआत देने में कामयाब रहे है। वही Ben Duckett ने जरुरत पड़ने पर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारी खेली है।
Chris Morris, McLaren जैसे ऑलराउंडरों की मौजूदगी से टीम काफी संतुलित दिखाई दी है। गेंदबाजी में Junior Dala , Magala, Imran Tahir ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वही Morris ने भी टीम के लिए अहम मौको पर विकेट चटकाए है।
What a great outing last night against the @durban_heat! Looking to keep the momentum going up against the @NMB_Giants tomorrow. ?#PaarlRocks #MSLT20 pic.twitter.com/uzpiH6IVtu
— The Rocks (@Paarl_Rocks) November 29, 2018
NMG vs PR Team News
Michael Klinger चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उनकी जगह David Weise टीम से जुड़ गए है।
JUST IN: @David_Wiese has joined the @Paarl_Rocks squad as permanent replacement for Michael Klinger.
Klinger was injured during Sunday’s Cape derby against @CT_Blitz. He left for Australia on Wednesday.#MSLT20 #PaarlRocks pic.twitter.com/qBXTdskKcm
— The Rocks (@Paarl_Rocks) November 29, 2018
NMG vs PR Playing 11
Nelson Mandela Giants Playing 11
विकेटकीपर -Rudi Second
बल्लेबाज -Ben Duckett, Marco Marais, Christiaan Jonker,(Doubt : Wihan Lubbe)
ऑलराउंडर -JJ Smuts, Chris Morris
गेंदबाजी -Imran Tahir, Junior Dala, Carmi le Roux, Sisanda Magala
Paarl Rocks Playing 11
विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle
बल्लेबाज -Faf du Plessis, Aiden Markram, Henry Davids, VB van Jaarsveld, Patrcik Kruger
ऑलराउंडर -David Wiese
गेंदबाज – Dane Paterson, Bjorn Fortuin, Tabraiz Shamsi, Tsepo Moreki
The Nelson Mandela Bay Giants will be heading into the community and holding a cricket coaching session at the Motherwell hub this afternoon.
The session will take place today from 2:30pm at the Motherwell Cricket Ground, NU 1. #BringTheGees #NMBGiants #MSLT20 #ShareTheBay pic.twitter.com/wqyY9Y9K78
— Nelson Mandela Bay Giants (@NMB_Giants) November 28, 2018
NMG vs PR SQUAD
Nelson Mandela Bay Giants – JJ Smuts (c), Marco Marais, Dyllan Matthews, Ryan McLaren, Christiaan Jonker, Heino Kuhn (wk), Aaron Phangiso, Imran Tahir, Chris Morris, Ben Duckett, Lizaad Williams, Rudi Second, Sisanda Magala, Junior Dala, Carmi le Roux
Paarl Rocks – Tshepo Moreki, Aiden Markram, Dane Paterson, Vaughn van Jaarsveld, Henry Davids, Michael Klinger, David Wiese, Tabraiz Shamsi, Bjorn Fortuin, Patrick Kruger, Eathan Bosch, Kerwin Mungroo, Faf du Plessis (c), Mangaliso Mosehle (wk), Grant Thomson.
NMG vs PR Dream11 Team News
विकेटकीपर– विकेटकीपर के तौर पर Mangaliso Mosehle बेहतर ऑप्शन होगें। Mangaliso ने पिछले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो बेहतर विकल्प होगें।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Faf du Plessis, Aiden Markram, , Marco Marais, Henry Davids सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Faf du Plessis पिछले दोनों ही मैचो में रंग में नजर आए है वही Marco Marais ने पिछले कुछ मैचों में लगातार रन बनाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Chris Morris , JJ Smuts सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Smuts ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। जबकि Morris ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Bjorn Fortuin, Imran Tahir, Junior Dala अच्छे ऑप्शन होगें। Fortuin ने इस टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Dala ने अपनी गति से हर बल्लेबाज को परेशानी में डाला है।