NK vs WEL Dream11 सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 11, 2019 11:46 am IST|Updated on: Jan 11, 2019 6:20 pm IST
NK vs WEL Dream11 Team|नॉदर्न नाइट्स बनाम वेलिंगटन
NK vs WEL Dream11|Who Will Win Today Match
Wellington January 12 at 8:40 AM
NK vs WEL Match Preview
पॉइंटस टेबल पर टॉप पर काबिज Northern Knights अपने अगले मुकाबलें में Wellington से भिड़ेगी। Northern Knights का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।
टीम ने इस सीजन खेलें अपने पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है। वही Wellington की टीम का प्रदर्शन अबतक मिलाजुला रहा है। टीम 5 मैचों में 2 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
नॉदर्न टॉप पर काबिज
Northern Knights की बात की जाए तो टीम इस सीजन बेहद जबर्दस्त फॉर्म में नजर आयी है। टीम के बल्लेबाजों ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
Canterbury के खिलाफ पिछले मुकाबलें में टीम ने 194 रनों के लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया था। Hampton ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही कप्तान Daniel Flynn ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी।
गेंदबाजी में Chris Jordan ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Mithell Santner , Anton Devich ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। हालांकि Anton Devich टूर्नामेंट में अबतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।
वेलिंगटन का मिलाजुला रहा है प्रदर्शन
Canterbury के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद Wellington के हौसले बुलंद होगें। पिछले मैचों में टीम का टॉप ऑर्डर बेहद शानदार फॉर्म में नजर आया है। Bracewell और Conway ने जहां टीम को शानदार शुरुआत दी है। जबकि Adam Hose , Nofal ने मिडिल ऑर्डर में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वहीं, गेंदबाजी में Hamish Bennett, OR Newton ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में टीम में शामिल किए गए Ben Sears ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। Jeetan Patel ने किफायती गेंदबाजी के साथ टीम को अहम विकेट भी दिलाए है।
NK vs WEL Team News
Kyle Abbott Northern Knights की टीम से जुड़ गए है। वो इस मैच में खेलतें नजर आएंगें।
Chris Jordan इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
Mitchell Santner अंतरराष्टीय मैचो के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
Look who's joining us for the remainder of the @SuperSmashNZ – it's only @Kyle_Abbott87! Who's looking forward to seeing him don the pink?! Find out more about our star addition here: https://t.co/2BwAtVLmnq#gotheknights #bksupersmash #cricketnation ?@PhotosportNZ pic.twitter.com/D5KXMJSAz8
— Knights (@ndcaknights) January 11, 2019
NK vs WEL Playing 11
Northern Knights Playing 11
विकेटकीपर – PD Bocock
बल्लेबाज – Daryl Mitchell, Corey Anderson, Dean Brownlie, Daniel Flynn, Nicholas Kelly
ऑलराउंडर -Brett Hampton
गेंदबाज – Kyle Abbott, Brett Randel, Neil Wagner, (Tarun Nethula)
Wellington Playing 11
विकेटकीपर : Tom Blundell
बल्लेबाज : Michael Bracewell, Devon Conway, Michael Pollard, Adam Hose,
ऑलराउंडर : , (Doubt :Luke Woodcock)
गेंदबाज : Hamish Bennett , Jeetan Patel, Logan Van Beek( Doubt :Ollie Newton, Ben Sears)
Massive @SuperSmashNZ clash at the @BasinReserve tomorrow! The top-of-the-table @ndcaknights are in town – let's make it 3 in a row! Can't wait to see you all at the Basin again to help us get the win! ??#cricketnation #BirdsOnFire #BKSuperSmash #FirebirdsvKnights pic.twitter.com/uYsJMiuGJd
— Cricket Wellington (@cricketwgtninc) January 10, 2019
NK vs WEL SQUAD
Northern Knights Squad –
Northern Knights Squad – Dean Brownlie (c), Daniel Flynn, Daryl Mitchell, Corey Anderson, Tarun Nethula, Peter Bocock, Kyle Abbott, Joe Carter, Brett Hampton, Nick Kelly, Brett Randell, Neil Wagner, Joe Walker.
Wellington Squad – Tom Blundell, Michael Bracewell, Devon Conway, Michael Pollard, Adam Hose, Luke Woodcock, Hamish Bennett (c), Ollie Newton, Jeetan Patel, Logan Van Beek, Ben Sears, Iain Mcpeake, Troy Johnson.
यह भी पढ़े – Aus call Turner for 1st Odi vs Ind as cover for all rounder
NK vs WEL Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Tom Blundell अच्छे विकल्प होगेंं। Tom Blundell बड़े शाॉट्स लगाने का दम रखते है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी मेंं Michael Bracewell, Devon Conway, Dean Brownlie, Daryl Mitchell सबसे अच्छे विकल्प होगें। Daryl Mitchell ने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Devon Conway ने कुछ मैचों में बढ़िया पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Brett Hampton सबसे अच्छे विकल्प होगें। Hampton ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पाऱी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में भी अहम रोल अदा कर सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी मेंं Hamish Bennett, Kyle Abbott, Jeetan Patel सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Hamish Benett ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Jeetan Patel ने अपनी उपोयिगता साबित की है। Kyle Abbott इस मैच में तुरुप के इक्के साबित हो सकते है।