NK vs WEL DREAM 11 TEAM द फोर्ड ट्रॉफी MATCH PREDICTION, TEAM PREVIEW
Published on: Nov 3, 2018 2:22 am IST|Updated on: Nov 22, 2018 3:33 pm IST
NK vs WEL DREAM 11 TEAM | नॉदर्न नाइट्स vs वेलिंगटन द फोर्ड ट्रॉफी
THE FORD TROPHY 2018
NK vs WEL match prediction| who will win today match
MATCH DETAILS:
VENUE: Basin Reserve, Wellington
TIME : 3:30 AM IST
DATE : 4th Nov 2018
न्यूजीलैंड में इन दिनों द फोर्ड ट्रॉफी खेला जा रहा है. सभी टीमों ने अब तक तीन-तीन मैच खेल लिए हैं. और वेलिंगटन की टीम अंक तालिका में इस समय टॉप पर है. वेलिंगटन को तीन मैचों में दो जीत मिली है. और एक में हार. नौ अंकों के साथ टीम पहले पायदान पर काबिज है. वहीं, नॉदर्न नाइट्स दो अंकों के सतह सबसे निचले पायदान पर है. टीम को एक मैच में भी जीत नहीं मिली है. जबकि पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया. अब 4 नवंबर को नॉदर्न नाइट्स और वेलिंगटन की टीमें आमने-सामने होंगी.
बता दें, वेलिंगटन का पिछला मैच ओटागो के साथ था. जहाँ टीम को 193 रनों की बड़ी जीत मिली. एक बार फिर एंड्रयू फ्लेचर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया. तो वहीं, डेवोन कांवे और माइकल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. छह विकेट खोकर वेलिंगटन ने 50 ओवर में 301 रन बनाए. जवाब में उतरी ओटागो की टीम 108 रनों पर ही सिमट गयी. सिर्फ हामिश रदरफोर्ड ही चले. उन्होंने 44 रन बनाए. लेकिन, अन्य बल्लेबाजों का साथ रदरफोर्ड को नहीं मिला. अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स निशम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
वहीं, हामिश बेनेट और नोफल ने दो-दो विकेट हासिल किये. दूसरी ओर, नॉदर्न नाइट्स के लिए इस समय कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा. टीम को जीत की सख्त जरूरत है. ओटागो के खिलाफ दूसरे मैच में नॉदर्न नाइट्स की ओर से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल(76) ने बनाए थे. जबकि निचले ऑर्डर में ऑलराउंडर ब्रेट हैम्पटन के बल्ले से भी 33 रनों की पारी निकली थी. इस मैच में इन्हीं दो खिलाड़ियों पर एक बार फिर निगाहें टिकी होंगी.
तिहरा शतक लगाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
NK vs WEL TEAM NEWS :
Ollie Newton की टीम में वापसी हुई है.
NK vs WEL FULL SQUAD:
Wellington :
Hamish Bennett (c), James Neesham, Michael Bracewell, Malcolm Nofal, Devon Conway, Ian McPeake, Ollie Newton, Ben Sears, Peter Younghusband, Lauchie Johns, Jakob Bhula, Alex Ridley, Andrew Fletcher
Northern Knights :
Daniel Flynn, Neil Wagner, Dean Brownlie (c), Trent Boult, Joe Carter, Anton Devcich, Brett Randell, James Baker, Daryl Mitchell, Brett Hampton, Nicholas Frederick Kelly, Zak Gibson, Joe Walker, HR Cooper, PD Bocock
NK vs WEL PLAYING 11
Northern Knights Playing 11:
विकेटकीपर – PD Bocock
बल्लेबाज– Dean Brownlie, Anton Devcich, Nicholas Frederick Kelly, HR Cooper
ऑलराउंडर – Daryl Mitchell, Brett Hampton
गेंदबाज– Brett Randell, Joe Walker, Zak Gibson
Wellington playing XI:
विकेटकीपर : Lauchie Johns(w)
बल्लेबाज : Andrew Fletcher, Malcolm Nofal, Devon Conway, Michael Bracewell
ऑलराउंडर : James Neesham, Jakob Bhula, Peter Younghusband,
गेंदबाज : Ben Sears, Hamish Bennett(c), Ollie Newton ( doubtful : Ian McPeake, )
NK vs WEL DREAM 11 FANTASY TEAM :
Wellington:
बल्लेबाज : Michael Bracewell लगातार दो मैचों से अर्धशतक लगा रहे हैं. तो वहीं, D Conway ने भी पिछले मैच में हाफ सेंचुरी ठोकी थी.
ओटागो के खिलाफ सलामी बल्लेबाज A Fletcher के बल्ले से एक बार फिर शतक देखने को मिला. ये तीनों खिलाड़ी बल्लेबाजी में आपको ज्यादा से ज्यादा फैंटसी अंक दिला सकते हैं.
ऑलराउंडर : J Neesham बल्ले और गेंद से इस टूर्नामेंट में कमाल कर रहे हैं. दूसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक जमाया था. तो पिछले मैच में तीन विकेट उखाड़े.
गेंदबाज : कप्तान H Bennett, O Newton, Ben Sears अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
Northern Knights :
बल्लेबाज : D flynn, D brownie, A Devich फॉर्म में तो नहीं है. लेकिन, उपरी बल्लेबाज हैं ऐसे में इन तीनों बल्लेबाज को आप चुन सकते हैं
ऑलराउंडर : D Mitchell, B Hampton ये दोनों खिलाड़ी को जरूर अपनी टीम में रखें. बल्ले और गेंद दोनों से गजब का प्रदर्शन करते हैं.
गेंदबाज : B Randell एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिनपर भरोसा किया जा सकता है.