NK vs CTB Dream11 सुपर स्मैश टी20 टूर्नामेंट Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 8, 2019 11:41 am IST|Updated on: Jan 8, 2019 11:41 am IST
NK vs CTB Dream11 Team|नॉदर्न नाइट्स बनाम केंटबरी
NK vs CTB Dream11|Who Will Win Today Match
Christchurch January 08 at 8:30 AM
NK vs CTB Match Preview
Super Smash टी20 टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रही Northern Knights अपने अगले मुकाबलें में Canterbury से भिडेंगी। Northern की टीम ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। टीम अपने चार मैचों में तीन जीत के साथ पॉइंटस टेबल पर पहले स्थान पर काबिज है। वही Canterbury की टीम तीन मैचो में महज एक ही जीत दर्ज कर सकी है।
नॉदर्न शानदार फॉर्म में
Northern Knights की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। Northern ने अपने पिछले दोनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज की है।
टीम के बल्लेबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में Daryl Mitchell ने बेहद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर अबतक कुछ खास नहीं कर सका है। Anton Devich अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें है।
Northern की गेंदबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत साबित हुई है। पिछले मुकाबलें में टीम के गेंदबाजों ने 156 रनों का लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव किया था। Scott Kuggeleijn , Mitchelll Santner अबतक टूर्नामेंट में जबर्दस्त लय में नजर आए है।
केंटबरी के बल्लेबाजों ने किया है निराश
वही, दूसरी तरफ Canterbury के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने तीन मुकाबलों में से महज एक में ही जीत दर्ज की है। कागज पर मजबूत नजर आती टीम की बल्लेबाजी मैदान पर अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है। पिछले मैच में जरुर कप्तान McConhie ने शानदार पारी खेली थी। लेकिन टीम के चार बल्लेबाज ढहाई का आंकडा भी नहीं पार सकें थें।
वही Jamieson, Jeremy Benton को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज लय में नजर नहीं आए है। Jamieson ने जरुर लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
NK vs CTB Team News
Tom Latham की टीम में वापसी हुई है। वो इस मैच के लिए उपलब्ध होगें।
@Tomlatham2 is back!
Come down to Hagley Oval tomorrow and see Tom Latham have a smash against the @ndcaknights.
Tickets – https://t.co/a3fkhxK8DW #wearecanterbury #cricketnation #BKSuperSmash #kingsvknights pic.twitter.com/QRGhpLLvY4
— Canterbury Cricket (@CanterburyCrick) January 8, 2019
NK vs CTB Playing 11
Northern Knights Playing 11
Dean Brownlie (c), Daniel Flynn, Daryl Mitchell, Anton Devcich, Mitchell Santner, Brett Hampton ,Scott Kuggeleijn, Neil Wagner, Chris Jordan, Corey Anderson.
Canterbury Playing 11
Cameron Fletcher, Chad Bowes, Steve Murdoch, Tom Latham, Cole McConchie, Andrew Ellis, Henry Shipley, Kyle Jamieson, Jeremy Benton, Edward Nuttall
NK vs CTB SQUAD
Northern Knights Squad – Dean Brownlie (c), Daniel Flynn, Daryl Mitchell, Anton Devcich, Mitchell Santner, Brett Hampton ,Scott Kuggeleijn, Neil Wagner, Chris Jordan, Corey Anderson, Tarun Nethula.
Canterbury Squad – Cameron Fletcher, Chad Bowes, Steve Murdoch, Tom Latham, Cole McConchie, Andrew Ellis, Henry Shipley, Kyle Jamieson, Jeremy Benton, Edward Nuttall, Will Willams,Loe Carter.
यह भी पढ़े – PM Modi, President of India Congratulate Kohli&co
NK vs CTB Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Cam Fletcher सबसे अच्छे विकल्प होगें। हालांकि दोनों ही विकेटकीपर का प्रदर्शन बल्लेबाज के तौर पर कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन Fletcher बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है, ऐसे मे यह कारगर साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Daryl Mitchell, Steve Murdoch, TomLatham, Dean Brownlie सबसे बेहतर विकल्प होगें। Daryl Mitchell पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही Dean Brownlie ने शुरुआती मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anton Devich, Cole McConhie, Mitchell Santner, Kyle Jamieson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kyle Jamieson ने पिछले दो मैचों में बेहतरीन गेंदबजी का प्रदर्शन किया था। वही Mitchell Santner ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Scott Kuggelejin, Jeremy Benton, Chris Jordan सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Scott Kuggelejin ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Chris Jordan इस फॉर्मेट के सबसे अच्छे गेदबाजों में से एक है।