NBB vs SS Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 20, 2019 5:39 pm IST|Updated on: May 21, 2019 1:32 pm IST

NBB vs SS Dream 11 Hindi Prediction | नमो बांद्रा ब्लास्टर्स बनाम सुपरसोनिक्स

NBB vs SS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

T20 Mumbai League 2019

Venue: Wankhede, Mumbai 

Date & Time : May 21, 3:30 PM IST

 

NBB vs SS Match Preview

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली बांद्रा ब्लास्टर्स टीम ने पिछले मैच में राहत की सांस ली होगी. लगातार दो मैच हारने के बाद बांद्रा टीम को आखिरकार जीत मिली. शिवाजी पार्क लायंस के खिलाफ बांद्रा ने चार विकेट खोकर 152 रन बनाए.

बांद्रा ने खोला जीत का खाता 

जवाब में शिवाजी पार्क लायंस की टीम 149 रन ही बना सकी. लिहाजा, रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से बांद्रा को जीत मिली. हालांकि, श्रेयस अय्यर का खराब फॉर्म अब भी चिंता का विषय है. लायंस के खिलाफ कप्तान अय्यर ने 7 रन बनाए.

सुजीत नायक की तूफानी पारी 

वहीं, सुजीत नायक ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. वहीं, प्रसाद पवार के बल्ले से 27 गेंदों में 37 रन बने. इसके बाद बांद्रा के कार्श कोठारी ने 19 गेंदों में 4 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी.

सुपरसोनिक्स लगाएंगे जीत का चौका?

दूसरी ओर, सुपरसोनिक्स ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है. पिछले मुकाबले में आकाश टाइगर्स को सुपरसोनिक्स ने 10 रनों से हरा दिया. इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरसोनिक्स ने छह विकेट खोकर 143 रन बनाए.

पराग खानकपुरकर ने 45 रन बनाए. जबकि खिजेर दफेदार ने 18 गेंदों पर 33 रन जड़ दिए. जवाब में टाइगर्स को सुपरसोनिक्स ने 133 रन ही बनाने दिया. ध्रुमिल माटकर ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

 

NBB vs SS Team News

Adeeb Usmani को बाहर किया जा सकता है. Vaibhav Mali का भी बल्ला खामोश रहा है. 

अय्यर को पिछले मैच में जीत मिली है. टीम में शायद ही कोई फेरबदल करें. 

NBB vs SS Playing 11

NaMo Bandra Blasters

Siddharth Chitnis, Nikhil Patil, Sujit Nayak, Shreyas Iyer (c), Shrideep Mangela, Aditya Dhumal, Eknath Kerkar (wk), Karsh Kothari, Nikhil Date, Prasad Pawar, Yash Malap

 

SoBo SuperSonics

Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Hersh Tank, Parag Khanapurkar, Deepak Shetty, Khizer Dafedar, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani,

 

NBB vs SS Squad

SoBo SuperSonics :

Yogesh Takawale (wk), Rohan Raje, Badrey Alam, Jay Gokul Bista (c), Dhrumil Matkar, Agni Chopra, Hersh Tank, Japjeet Randhawa, Mansingh Nigade, Tushar Srivastav, Parag Khanapurkar, Sandeep Kunchikor, Shashank Attarde, Vaibhav Mali, Adeeb Usmani (wk), Aatif Shaikh, Akshay Barma, Deepak Shetty, Harsh Tanna, Khizer Dafedar

AFGH vs IRE Dream 11 Hindi Prediction

 

NaMo Bandra Blasters :

Siddharth Chitnis, Nikhil Patil, Sujit Nayak, Atul Singh, Shreyas Iyer (c), Shrideep Mangela, Aditya Dhumal, Eknath Kerkar (wk), Karsh Kothari, Nikhil Date, Siddharth Sharma, Uzair Khan, Prasad Pawar (wk), Sagar Chhabria, Saksham Jha, Rohit Kambli, Sujit Haravi, Yash Malap

 

NBB vs SS Dream 11 Fantasy Tips

Sujit Nayak बढ़िया फॉर्म में हैं. पिछली तीन पारियों में दो अर्धशतक की मदद से उन्होंने 135 रन बनाए हैं. इसके अलावा चार विकेट भी उनके नाम दर्ज है.

Parag Khanapurkar ने तीन पारियों में 156 रन ठोके हैं. पिछले मैच में पराग के बल्ले से 45 रन निकले थे. साथ ही दो ओवर की गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी चटकाए थे.

D Matkar बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. तीन मैचों में पांच विकेट ध्रुमिल के नाम है.

D Shetty ने भी 3 मुकाबलों में पांच विकेट अपने नाम किये हैं.

Karsh Kothari ने पिछले मैच में 19 रन देकर चार विकेट हासिल किये. साथ ही अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

Shreyas Iyer का बल्ला अब तक खामोश रहा है. फिर भी हमने उन्हें अपनी फैंटसी टीम का कप्तान बनाया है. हो सकता है इस मैच में श्रेयस बड़ी पारी खेल जाएं. आप भी एक चांस ले सकते हैं.

 

 

वीडियो जरूर देखें :

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article