NBB vs SPL Dream 11 Hindi Prediction टी20 मुंबई लीग 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 18, 2019 6:40 pm IST|Updated on: May 19, 2019 2:29 pm IST

NBB vs SPL Dream 11 Hindi Prediction | नॉर्थ बांद्रा ब्लास्टर्स बनाम शिवाजी पार्क लायंस

NBB vs SPL Match Prediction  | Who Will Win Today’s Match

 

T20 Mumbai League 

Venue : Wankhede Stadium,Mumbai

Date & Time : May 19, 07:30 PM IST

 

NBB vs SPL Match Preview

श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2019 भले ही शानदार रहा हो. लेकिन, मुंबई टी20 लीग उनके कुछ सही नहीं जा रहा है. टीम लगातार दो मैच हार चुकी है. और अब तीसरे मुकाबले में नॉर्थ बांद्रा ब्लास्टर्स का सामना पिछले सीजन की रनरअप टीम शिवाजी पार्क लायंस से होगा.

लायंस का हार के साथ आगाज 

शिवाजी पार्क लायंस ने भी टूर्नामेंट की शुरूआत हार के साथ ही किया है. अंधेरी के खिलाफ हुए मुकाबले में शिवाजी पार्क लायंस को चार विकेटों की करारी शिकस्त मिली. सिद्धेश लाढ शिवाजी पार्क लायंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए लायंस ने 159 रन बनाए थे. स्वप्निल प्रधान ने 33 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जबकि रौनक शर्मा ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए. इसके बाद टीम 159 रन डिफेंड करने में नाकाम रही. शिवम दुबे ने जरूर दो विकेट चटकाए.

हार की हैट्रिक लगाएगी बांद्रा टीम?

जबकि तनुश कोटियन और राउत को एक-एक विकेट मिले. बहरहाल, लायंस टीम दूसरा मैच नहीं गंवाना चाहेगी. और ऐसा ही कुछ श्रेयस अय्यर भी सोच रहे होंगे. चूँकि, बांद्रा ब्लास्टर्स को लगातार दो मैचों में हार मिल चुकी है. ऐसे में टीम किसी भी हालत में हार की हैट्रिक नहीं लगाना चाहेगी.

खामोश है श्रेयस अय्यर का बल्ला

बांद्रा टीम की हार का एक कारण ये भी है कि अय्यर का बल्ला अब तक खामोश रहा है. श्रेयस ने पिछली दो पारियों में 21 रन जोड़ सके हैं.

अंधेरी के खिलाफ भी टीम की सलामी जोड़ी एकनाथ केरकर और अय्यर टीम के लिए 17 रन जोड़ सके थे. इसके बाद गेंदबाज विकेट निकालने में नाकामयाब रहे थे. खैर, टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

 

NBB vs SPL Team News

Stay Tuned

 

NBB vs SPL Squad

NaMo Bandra Blasters :

Eknath Kerkar(w), Shreyas Iyer(c), Prasad Pawar, Nikhil Patil, Sagar Chhabria, Sujit Haravi, Siddharth Chitnis, Aditya Dhumal, Saksham Jha, Nikhil Date, Atul Singh, Shrideep Mangela, Uzair Khan, Siddharth Sharma, Karsh Kothari, Sujit Nayak, Rohit Kambli, Yash Malap

Shivaji Park Lions :

Swapnil Pradhan, Sachin Yadav, Rudra Dhanday, Siddhesh Lad(c), Hardik Tamore(w), Shivam Dube, Raunaq Sharma, Tanush Kotian, Vijay Gohil, Shivam Malhotra, Siddharth Raut, Nikhil Patil, Arun Yadav, Atish Gawand, Gaurav Bengre, Jai Kothari

 

NBB vs SPL Playing 11

North Bandra Blasters:

Siddharth Chitnis, Nikhil Patil, Sujit Nayak, Atul Singh, Shreyas Iyer (c), Aditya Dhumal, Eknath Kerkar (wk), Nikhil Date, Prasad Pawar, Sagar Chhabria, Saksham Jha

क्रिकेट विश्वकप में इन 8 गेंदबाजों ने लिए हैं हैट्रिक

Shivaji Park Lions :

Siddhesh Lad (c), Shivam Dube, Vijay Gohil, Shivam Malhotra, Tanush Kotian, Rudra Dhanday, Swapnil Pradhan, Hardik Tamore (wk), Sachin Yadav, Raunaq Sharma, Siddharth Raut

 

NBB vs SPL Dream 11 Fantasy Tips

 

North Bandra Blasters:

Siddharth Chitnis ने North Mumbai के खिलाफ 40 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Shreyas Iyer ने अबतक 2 मैचों में कुल 13 रन  बनाए है। लेकिन बड़े बल्लेबाज है और हाल में आईपीएल में उन्होने 16 मैचों में कुल 463 रन कूटे थे। Bandra की तरह से ओपनिंग करने आते है।

Nikhil Patil अबतक 2 मैचों में कुल 62 रन बना चुके है। अंधेरी के खिलाफ उन्होने शानदार 55 रनों की पारी खेली थी।

Sujit Nayak ने अबतक 2 मैचों में 52,29 रन बनाए है। जबकि आखिरी मैच में उन्होने गेंदबाजी में भी 2 विकेट अपने नाम किए थे।

 

Shivaji Park Lions:

Swapnil Pradhan ने पहले मैच में 33 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली थी।

Sidhesh Lad पहले मैच में अपनी शुरुआत को तब्दील नहीं कर सके थे। 23 रन बनाए थे। बड़े बल्लेबाज है और कप्तान के तौर पर अच्छी चॉइंस हो सकते है।

Shivam Dube ने Andheri के खिलाफ 2 विकेट चटकाए थे। हालांकि बल्लेबाजी में महज 9 रन बना सके थे। लेकिन इस लीग के वो सबसे धाकड़ ऑलराउंडर मे से एक है। पिछले सीजन Dube ने 8 मैचों में कुल 213 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 178 का रहा था।

 

 

 

देखें वीडियो :

https://www.youtube.com/watch?v=GjwXCYr-jP8&t=1s

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article