MUL vs RW Dream11 पाकिस्तान T20 लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 21, 2018 11:20 am IST|Updated on: Dec 21, 2018 11:20 am IST
MUL vs RW Dream11 Team| मुल्तान बनाम रावलपिंडी
MUL vs RW Dream11|Who Will Win Today Match
Pakistan T20 League के 24वें मुकाबलें में Rawalpindi की टीम का सामना Multan की टीम से होगा। Rawalpindi की टीम ने जहां अपने पिछले मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की थी। वही Multan की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में शानदार रहा है। दोनों ही टीमों ने अपने खेलें पांच मैचों में तीन में जीत दर्ज की है। जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Rawalpindi की टीम की बात की जाए तो टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में Peshawar की टीम को चार विकेट से हराया था। टीम का बल्लेबाजी क्रम टूर्नामेंट में बेहद शानदार फॉर्म में दिखाई दिया है।
Sami Aslam, Nasir Nawaz, Umar Amin, Mohammad Nawaz जैसे बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। Nawaz ने पिछले मैच में भी शानदार पारी खेली थी। वही Hammad Azam, Zahid Mansoor जैसे ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।
वही टीम की गेदंबाजी की बात की जाए तो Sohail Tanvir की अगुवाई में टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। Khalid Usman, Abdur Rehman जैसे गेंदबाजों ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
वही दूसरी तरफ Multan की टीम ने अपने पिछलें मुकाबलें में Lahore Whites को सात विकेट से मात दी थी। टीम ने इस सीजन अबतक कुल मिलाकर पांच मैच खेलें है। जिसमे टीम को तीन में जीत मिली है. जबकि बाकी दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
Hasan Raza इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। उनके नाम इस सीजन में अबतक सबसे ज्यादा रन है। वही Sohaib Maqsood ने भी अच्छी लय में दिखाई दिए है।
वही टीम की गेंदबाजी की पर नजर डालें तो Mohammad Irfan ने टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही टीम की अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
MUL vs RW Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
MUL vs RW Playing 11
Multan Playing 11
विकेटकीपर – Waqar Hussain
बल्लेबाज – Hasan Raza, Sohaib Maqsood, Mohammad Mohsin, (Doubt : Zeeshan Malik)
ऑलराउंडर – Mohammad Hafeez, Mohammad Irfan(5)
गेंदबाज – Aamer Yamin, Zulfiqar Babar, Mohammad Imran, Mohammad Irfan
Rawalpindi Playing 11
विकेटकीपर – Jamal Anwar
बल्लेबाज – Sami Aslam, Nasir Nawaz, Umar Amin
ऑलराउंडर – Hammad Azam, Zahid Mansoor, Mohammad Nawaz
गेंदबाज – Sohail Tanvir, Khalid Usman, Abdur Rehman
MUL vs RW SQUAD
Multan Squad – Hasan Raza , Sohaib Maqsood , Mohammad Mohsin , Hasan Mohsin , Zeeshan Malik , Mohammad Imran , Aamer Yamin , Ali Usman , Bilawal Bhatti , Zulfiqar Babar , Mohammad Irfan , Gulraiz Sadaf (WK), Waqar Hussain (WK), Mohammad Hafeez , Mohammad Irfan-(5) Hasnain Bokhari .
Rawalpindi Squad – Sami Aslam , Nasir-Nawaz, Haider-Ali ,Umar Amin , Naved Malik , Saud Shakeel, Sohail Tanvir, Khalid Usman ,Abdur Rehman,Sadaf-Hussain , Sohaibullah ,Umair Masood Jamal Anwar (WK), Hammad Azam, Zahid Mansoor Mohammad Nawaz Asif-Ali .
MUL vs RW Dream11 Team
Multan के लिए Hasan Raza,Mohammad Hafeez, Sohaib Maqsood, Mohammad Irfan, Zeeshan Malik इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Hasan Raza ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए है। वही Mohammad Irfan के नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज है।
Rawalpindi के लिए Sami Aslam, Nasir Nawaz, Zahir Mansoor,Umar Amin इस मैच में अहम खिलाड़ी साबित हो सकते है। Sami Aslam जहां अच्छी फॉर्म में नजर आए है। वही Zahir Mansoor ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।