MT vs MWR Dream 11 Hindi Prediction जिम्बाब्वे टी20 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Mar 14, 2019 4:46 pm IST|Updated on: Mar 15, 2019 11:06 am IST

MT vs MWR Dream 11 Hindi Prediction | मैटाबेलेलेंड टस्कर्स vs मिड वेस्ट राइनोज

MT vs MWR Match Prediction | Who Will Win Today’s match

 

Zimbabwe T20 tournament

Venue: Harare Sports Club

Date & Venue : 15 March 2019, 1:00 PM IST

 

MT vs MWR Match Preview

जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में एक बार फिर मैटाबेलेलेंड टस्कर्स का सामना मिड वेस्ट राइनोज से होने जा रहा है. शुक्रवार को शाम साढ़े पांच बजे भारतीय समयनुसार ये मैच खेला जाएगा. आपको बता दें, ये दूसरा मौका है जब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में भिड़ने जा रही है.

 

राइनोज ने टस्कर्स पर दर्ज की थी जीत

पिछली बार जब मैटाबेलेलेंड टस्कर्स और मिड वेस्ट राइनोज के बीच मुकाबला खेला गया था. तो, हाई-वोल्टेज मैच में राइनोज ने बाजी मारी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टस्कर्स ने 9 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे.

 

इर्विन की तूफानी पारी गयी थी बेकार

टीम की ओर से क्रेग इर्विन ने 53 गेंदों पर 96 रनों की शानदार पारी खेली थी. जवाब में राइनोज ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम की ओर से सोलोमोन मिरे ने 22, पीटर मूर ने 30 रनों का योगदान दिया था. जबकि मासवॉरे ने 28 गेंदों पर 48 रनों की धुआंधार इनिंग खेली थी.

 

मौजूदा समय में दोनों टीमों के हालात की बात करें तो टस्कर्स चार अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है. तीन मैचों में सिर्फ एक जीत ही मिली है. वहीं, राइनोज ने चार मुकाबलों में दो मैच जीते हैं और दो मैचों में टीम को हार मिली है.

 

MT vs MWR Team News

टस्कर्स टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज रन बना रहे हैं, लिहाजा, इनकी प्लेयिंग इलेवन में बदलाव की संभावना है.

 

MT vs MWR Squad

Matabeleland Tuskers

BB Chari, CR Ervine, ST Handirisi, C Kunje, TP Maruma, E Masuku, TM Mboyi, CB Mpofu, N Mpofu, TR, Mupariwa, C Ncube, A Ndlovu (c), J Nyumbu, CK Tshuma, SC Williams

 

Mid West Rhinos :

PS Masvaure, SF Mire, V Sibanda, P Moor, RP Burl, AJ Moor, N Madziva, TS Chisoro, B Mavuta
KM Jarvis, CT Mumba, S Handirisi, M Chinouya

MT vs MWR Playing 11

Matabeleland Tuskers :

विकेटकीपर: ST Handirisi

बल्लेबाज: BB Chari, C Ervine, S Williams, C Ncube (Doubt: C Kunje)

ऑलराउंडर: T Shumba, TM Mboyi

गेंदबाज: A Ndlovu, C Mpofu, CK TShuma

 

Mid West Rhinos :

विकेटकीपर : P Moor

बल्लेबाज: PS Masvaure, S Mire, V Sibanda, RP Burl

ऑलराउंडर: A Moor, N Madziva, TS Chisoro,

गेंदबाज: B Mavuta, K Jarvis, CT Mumba

 

MT vs MWR Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : P Moor ने चार पारियों में 100 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल अनुभव की वजह से पीटर मूर को लेना सही रहेगा. उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं.

बल्लेबाज : P Masvaure के लिए घरेलू सीजन काफी अच्छा रहा है. 50 ओवर चैंपियनशिप में उन्होंने काफी रन बटोरे थे. लेकिन, टी20 टूर्नामेंट में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. मासवौरे ने चार पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 125 रन बनाए हैं.

वहीं, V Sibanda को अनुभव के तौर पर ही शामिल किया है. बाकी राइनोज टीम से RP Burl और Solomon Mire को जरुर चुनें. बर्ल ने 153 तो मिरे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 187 रन बनाए हैं.

दूसरी ओर, टस्कर्स की तरफ से C Ervine का बल्ला खूब चला है. लगभग 67 की औसत से 200 रन इन्होने बनाए हैं. B Chari के नाम 198 रन दर्ज है.

ऑलराउंडर : N Madziva और Chisoro ने मिलकर सात विकेट झटके हैं.

गेंदबाज : M Shumba को पिछले मैच में खेलने का मौका मिला था. और 4 रन देकर शुम्बा ने चार विकेट हासिल किये थे. C Mpofu जिम्बाब्वे के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. तीन विकेट म्पोफु के नाम है. B Mavuta के लिए पिछला साल शानदार रहा था. काफी विकेट्स मवुता ने चटकाए थे.

लेकिन, इस टी20 टूर्नामेंट में मवुता के नाम दो ही विकेट है. विकल्प नहीं है इसलिए, हम इन्हें शामिल कर रहे हैं. K Jarvis ने टीम के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article