MS-W vs SS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 13, 2019 2:50 pm IST|Updated on: Jan 13, 2019 2:50 pm IST

MS-W vs SS-W Dream11 Team|मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स

 MS-W vs SS-W Dream11|Who Will Win Today Match

Melbourne January 14 at 9:20 AM

 

MS-W vs SS-W Match Preview

इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आ रही Sydney Sixers की टीम टूर्नामेंट के 56वें मुकाबलें में Melbourne Stars की टीम से भिड़ेंगी। Sydney Sixers की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम 13 मैचों में 10 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर मौजूद है। वही, Melbourne Stars की टीम अपने 13 मैचों में महज चार जीत के साथ पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

 

टॉप पर मौजूद सिडनी सिक्सर्स

Sydney Sixers ने अपने पिछले मुकाबलें में Melbourne Renegades की टीम को एकतरफा मुकाबलें में 29रनो से मात दी थी। टीम की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर Ellyse Perry ने इस सीजन गजब का खेल दिखाया है। Perry ने लगभग हर मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है।

वही, उनका बखूबी साथ Allyse Healyऔर A Gardner ने भी दिया है। E Burns ने भी पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है।

Syndey की गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद मजबूत नजर आयी है। M Kapp ने जहां टीम को शुरुआती सफलतांए दिलाई है। जबकि L Cheatle, Van Niekerk ने भी लगातार किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

जीत के साथ सीजन का अंत करना चाहेंगी मेलबर्न स्टार्स

Melbourne Stars की टीम के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम इस सीजन बेहद संघर्ष करती हुई दिखाई दी है। दमदार बल्लेबाजों से सजी Melbourne की बल्लेबाजी क्रम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। Brisbane Heat के खिलाफ हुए पिछले मैच में पूरी टीम महज 88 रनों पर सिमट गयी थी।

वही गेंदबाजी में Alana King, Annabel Sutherland जैसी गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सकी है। Alana King ने शुरुआती मैचों में जरुर विकेट चटकाए थे। लेकिन पिछले मैचो में वो कुछ खास नही कर सकी है।

 

MS-W vs SS-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

MS-W vs SS-W Playing 11

 

Melbourne Stars Playing 11

विकेटकीपर : Nicole Faltum

बल्लेबाज : Lizelle Lee, A Reakes, M Preez, Katie Mack, Katie Martin

ऑलराउंडर : E Osborne (c), A Sutherland

गेंदबाज : Holly Ferling, Alana King,  Nicola Hancock

 

Sydney Sixers Playing 11

विकेटकीपर : A Healy

बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan

ऑलराउंडर : Ellyse Perry, A Gardner, Dan Van Niekerk, Hayley Holmes

गेंदबाज : Marizanne Kapp, Lauren Cheatle,  Sarah Aley

 

 

MS-W vs SS-W SQUAD

Melbourne Stars Squad – Kristen Beams (C), Mignon du Preez, Nicole Faltum, Holly Ferling, Nicola Hancock, Alana King, Lizelle Lee, Katie Mack, Katey Martin, Erin Osborne, Chloe Rafferty, Angela Reakes, Annabel Sutherland

Sydney Sixers Squad –  Ellyse Perry(c), Alyssa Healy(w), Ashleigh Gardner, Erin Burns, Sara McGlashan, Dane van Niekerk, Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley, Lauren Cheatle, Hayley Silver-holmes, Carly Leeson, Tahlia Wilson

 

यह भी पढ़े – HBH vs MLS Dream11 Match Prediction

 

MS-W vs SS-W Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Alyssa Healy सबसे अच्छी विकल्प होगी।Healy का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Erin Burns, Sara McGlashan, M Preez सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Erin Burns ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही M Prez भी रंग में नजर आई है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउडंर के तौर पर Ellyse Perrry , Ashleigh Gardner सबसे अच्छी विकल्प होगी। Ellyse Perry ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है।उन्होने बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Gardner ने भी अपनी उपयोगिता साबित की है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Lauren Chealte, Marizanne Kapp, Alana King सबसे अच्छी विकल्प होगी। Chealte ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी के साथ दो अहम विकेट अपने नाम किए थे। वही Kapp का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article