MS-W vs SS-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Nov 30, 2018 3:10 am IST|Updated on: Dec 4, 2018 11:09 am IST
MS-W vs SS-W Dream 11 Team | मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी सिक्सर्स
MS-W vs SS-W Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
MS-W vs SS-W Match Details
Venue : Junction Oval, Melbourne
Time Table : Dec 1, 2018, 5:10 AM IST
MS-W vs SS-W Match Preview
कल से महिला बिग बैश लीग के चौथे सीजन का आगाज होने जा रहा है. लगभग दो महीने तक ये टूर्नामेंट चलने वाला है. ऐसे में दर्शकों को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के अलावा टी20 मैच का भी फ्लेवर देखने को मिलेगा. बिग बैश लीग का दूसरा मैच मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन मेलबर्न के ही जंक्शन ओवल के मैदान पर होगा. खैर, मेलबर्न स्टार्स की कप्तानी इस बार क्रिस्टन बीम्स के हाथों में है.
मेलबर्न स्टार्स का रहा बुरा प्रदर्शन
लेकिन, ये एक बड़ी जिम्मेदारी है और क्रिस्टन पर इस बार दबाव भी होगा. दरअसल, पिछले सीजन टीम का बुरा हाल था. अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. टीम की तरफ से सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज लीजे ली लीडिंग रन स्कोरर थीं. उन्होंने 17 छक्के मारने के अलावा 349 रन बनाए. गेंदबाजी में युवा एनाबेल सदरलैंड और एलेना किंग ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. एलेना किंग के नाम 13 विकेट दर्ज थे. जबकि 17 साल की सदरलैंड ने 9 विकेट चटकाए थे.
सिडनी सिक्सर्स में सितारों की भरमार
दूसरी ओर, सिडनी सिक्सर्स डिफेंडिंग चैंपियन है. महिला बिग बैश लीग का तीन बार आयोजन हुआ है. इस दौरान सिडनी सिक्सर्स के नाम दो सीजन रहा है. खिताबी आंकड़ों से साफ़ पता चल रहा है कि सिडनी सिक्सर्स इस बार भी विपक्षियों को धोने के इरादे से मैदान में उतरने वाली है. सिडनी सिक्सर्स में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. एलिस पेरी, एलिसा हिली ,एश्ले गार्डनर, डेन वेन निकर्क, मरिजाने कैप्प जैसी वर्ल्ड क्लास प्लेयर के होते हुए टीम हारना भूल गयी है.
एलिस पेरी, हिली-गार्डनर की तिकड़ी
पिछले सीजन एलिस पेरी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 552 रन ठोके थे. जबकि एलिसा हिली ने 421 रन बनाए थे. इस दौरान हिली के बल्ले से एक बार 106 रनों की धमाकेदार पारी निकली थी. बता दें, हाल ही में खत्म हुए महिला टी20 विश्व कप में हिली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के ख़िताब से भी नवाजा गया. जबकि फाइनल की प्लेयर ऑफ द मैच एश्ले गार्डनर पर भी निगाहें होंगी.
MS-W vs SS-W Team News
Melboune Stars:
कप्तान K Beams चोटिल हैं. तो उनकी जगह E Osborne कप्तानी करेंगी.
SQUAD | Our 13-player squad for the Big Weekend is here. Read more: https://t.co/TSRnp3wWAp #TeamGreen pic.twitter.com/f51kZqq6FP
— Melbourne Stars (@StarsBBL) November 30, 2018
Sydney Sixers:
Lauren Cheatle इस मैच में डेब्यू करने वाली हैं.
? Our @WorldT20 stars are back on deck and they've all been named in our squad for tomorrow's @WBBL|04 opening game!
Read more > https://t.co/oVrqXh0ydv#smashemsixers pic.twitter.com/cioIbDpMCm
— Sydney Sixers WBBL (@SixersWBBL) November 30, 2018
MS-W vs SS-W Full Squad
Sydney Sixers :
Ellyse Perry (C), Sarah Aley, Erin Burns, Stella Campbell, Lauren Cheatle, Ashleigh Gardner, Alyssa Healy (wk), Marizanne Kapp (SA), Carly Leeson, Sara McGlashan (NZ), Hayley Silver-Holmes, Lauren Smith, Dane van Niekerk (SA), Tahlia Wilson (one more to be announced)
Melbourne Stars:
Kristen Beams , Erin Osborne (c), Makinley Blows, Elly Donald, Mignon du Preez (SA), Georgia Elwiss (Eng), Nicole Faltum (wk), Holly Ferling, Nicola Hancock, Alana King, Lizelle Lee (SA), Katie Mack, Chloe Rafferty, Ange Reakes, Annabel Sutherland
MS-W vs SS-W Playing 11
Melbourne Stars
विकेटकीपर : L Lee
बल्लेबाज : K Mack, M Du Preez, N Faltum, E Donald
ऑलराउंडर : E Osborne, G Elwiss, A Sutherland
गेंदबाज : K Beams, H Ferling,
Sydney Sixers
विकेटकीपर : A Healy
बल्लेबाज : Sara Mcgleshan, EA Burns, H Silver Holmes
ऑलराउंडर : Ellyse Perry, A Gardner, D van Niekerk
गेंदबाज : Sarah Aley, M kapp
MS-W vs SS-W Dream 11 Fantasy Tips
Sydney Sixers
Ellyse Perry ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 552 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. सिडनी सिक्सर्स की कप्तान हैं. और शानदार फॉर्म में भी चल रही हैं. किसी भी टीम के लिए A Healy को रोकना बहुत मुश्किल होने वाला है. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली ने विस्फोटक फॉर्म में चल रही हैं. पिछले सीजन हिली ने 421 रन बनाए थे.
A Gardner दुनिया की बेहतरीन ऑलराउंडर बनकर उभर रही हैं. टी20 विश्व कप फाइनल में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. गार्डनर भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. परिस्थितियों के अनुसार वह खुद को ढाल लेती हैं. साउथ अफ्रीका की कप्तान D van Niekerk के रूप में सिडनी के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. निकर्क ने पिछले सीजन 20 विकेट निकाले थे. इसके अलावा गेंदबाजी में S Aley पर सबकी निगाहें होंगी. अनुभवी एले ने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल की थी. M Kapp भी पेस अटैक का जिम्मा संभालेंगी. बल्लेबाजी में S McGlashan ठीक-ठाक पारी को संभाल लेती हैं.
Melbourne Stars:
बल्लेबाजी में इस टीम की ताकत L lee है. साउथ अफ्रीकी हिटर ने पिछले सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 349 रन बनाई थीं. M D Preez के रूप में टीम के पास एक अनुभवी बल्लेबाज हैं. हालांकि, डू प्रीज इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. ऑलराउंडर के रूप में युवा A Sutherland आपकी उम्मीदों पर खरी उतर सकती हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन 9 विकेट झटके थे. जबकि A King ने 13.
SIN VS MAR DREAM 11 टी-10 क्रिकेट लीग 2018 MATCH PREVIEW, TEAM NEWS, PLAYING 11