MR-W vs SS-W Dream 11 विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Dec 26, 2018 12:49 pm IST|Updated on: Dec 26, 2018 6:08 pm IST

MR-W vs SS-W Dream 11 Team  | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी सिक्सर्स

MR-W vs SS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Women’s Big Bash League 2018-19

Match Details:

Venue: Sydney Cricket Ground, Sydney

Time-Table: 27 Dec 2018, 9:20 AM IST

MR-W vs SS-W Match preview

कल विमेंस बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स का मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होगा. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मुकाबले के लिहाज से ये मैच रेनेगेड्स के लिए काफी अहम होगा. चूँकि, टीम इस समय सातवें स्थान पर है. और दो मुकाबलों में ही जीत मिली है. जबकि तीन मैचों में टीम को हार मिली.

 

रेनेगेड्स की बल्लेबाज चिंता का विषय

टीम की बल्लेबाजी कहीं न कहीं हार का सबब बन रहा है. डेनियली व्याट अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं. लेकिन, लम्बी पारी खींचने में असफल रही हैं अब तक. कप्तान एमी का बल्ला भी खामोश रहा है. जेस डफीन में भी निरंतरता की कमी दिखी है.

 

गेंदबाजी भी औसत दर्जे की

वहीं, गेंदबाजी भी टीम की औसत दर्जे की रही है. जॉर्जिया वेयरहेम और मोली स्ट्रानो को छोड़ दें. तो किसी भी गेंदबाज ने ज्यादा विकेट नहीं निकाले हैं. ली ताहुहू टीम की सीनियर गेंदबाज हैं. मगर, अब तक निराशा ही हाथ लगी है. टीम को अपनी कमजोरियों पर काम करने की जरुरत है.

 

सिक्सर्स की कमजोरी एलिस पेरी?

दूसरी ओर, सिक्सर्स की टीम की सबसे बड़ी मजबूती और कमजोरी उनकी कप्तान एलिस पेरी बन गयी है. अब तक चार मैच में एलिस पेरी ने अपने दम पर जिताए हैं. और पिछले मैच में जब वो नहीं चली, तो सितारों से सजी ये टीम 88 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी.

हिली-गार्डनर-निकर्क का बुरा प्रदर्शन

टी20 विश्व कप में धमाल मचाने वाली एलिसा हिली का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. एश्ले गार्डनर में निरंतरता नहीं है. तो डेन वेन निकर्क का भी बैटरी फिलहाल डाउन ही है. देखने वाली बात होगी कि इस मैच में सिक्सर्स की टीम के लिए कौन खिलाड़ी मैच विनर साबित होता है.

 

MR-W vs SS-W team news

सिडनी सिक्सर्स में अनुभवी तेज गेंदबाज Sarah Aley की वापसी हुई है.

Sophie Molineux की जगह मेग लेनिंग की छोटी बहन Anna Lanning को टीम में बुलाया गया है.

 

MR-W vs SS-W full squad

Sydney Sixers:

Ellyse Perry (c), Alyssa Healy, Sara McGlashan, Carly Leeson,Marizanne Kapp, Dane van Niekerk, Lauren Cheatle, Erin Burns, Stella Campbell, Hayley Silver-holmes, Tahlia Wilson, Sarah Aley, Ashleigh Gardner, Lauren Smith,

 

Melbourne Renegades :

Jess Cameron, Danielle Wyatt, Amy Satterthwaite, Emma Inglis, Anna Lanning, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Lea Tahuhu,Claire Koski, Maitlan Brown, Molly Strano, Jessica Duffin, Tayla Vlaeminck, Erica Kershaw, Courtney Webb,

 

MR-W vs SS-W playing 11

Sydney Sixers:

विकेटकीपर : Alyssa Healy

बल्लेबाज : Erin Burns, Sara McGlashan, carly Leeson ( Doubt :Tahlia Wilson/ S Holmes)

ऑलराउंडर : Ellyse Perry, Ashleigh Gardner, Dane Van Niekerk

गेंदबाज  : Marizanne Kapp, Lauren Smith, Sarah Aley (Doubt: Lauren Cheatle)

 

Melbourne Renegades :

विकेटकीपर : Emma Inglis

बल्लेबाज : Dannielle Wyatt, Jess Duffin ,Amy Satterthwaite, (Doubt: Claire Koski, Erica Kershaw)

ऑलराउंडर : Georgia Wareham (Doubt: Courtney Webb)

गेंदबाज :Lea Tahuhu, Tayla Vlaeminck, Molly Strano, Maitlan Brown

 

MR-W vs SS-W Dream 11  Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Healy खराब फॉर्म से जूझ रही हैं. बावजूद इसके वह हिटलिस्ट में नम्बर एक पर रहेंगी. हिली को फॉर्म में आने के लिए एक मैच की जरुरत है.

बल्लेबाज : D Wyatt और A Satterthwaite ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी. और रेगेगेड्स की मुख्य बल्लेबाज भी हैं. E Burns ने इस सीजन अपनी धमाकेदार ब्ल्लेबाजी और गेंदबाजी से सभी का दिल जीता है. S Mcglashan भी कुछ मौकों पर अच्छी बैटिंग की है.

ऑलराउंडर : E Perry और D van Niekerk को जरुर टीम में लें. पेरी अब तक टूर्नामेंट में 421 रन बना चुकी हैं. वहीं, निकर्क 9 विकेट चटका चुकी हैं. A Gardner भी एक अच्छी विकल्प हैं.

गेंदबाज : M Strano रेनेगेड्स के लिए सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल की हैं. L tahuhu मेलबर्न की मुख्य गेंदबाज हैं. सिक्सर्स की तरफ से M Kapp 9 विकेट ले चुकी हैं. बाकी आप विकल्प में L Smith को चुन सकते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई वापसी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article