MR-W vs MS-W Dream11 विमेंस बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 28, 2018 1:13 pm IST|Updated on: Dec 28, 2018 1:13 pm IST
MR-W vs MS-W Dream11|मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
MR-W vs MS-W Dream11|Who Will Win Today Match
MR-W vs MS-W Match Preview
Women Big Bash League के 34वें मुकाबलें में Melbourne Stars का सामना Melbourne Renegades से होगा।Melbourne Renegades की टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। टीम पॉइंटस टेबल में महज दो जीतों के साथ सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। वही Melbourne Stars की टीम चार जीत के साथ पॉइंटस टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है।
मिलाजुला रहा है मेलबर्न स्टार्स का प्रदर्शन
Melbourne Stars की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 8 मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है। जबकि टीम को इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अपने पिछले मैच में Adelaide Strikers के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। टीम का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास रंग में नजर नहीं आया है।
बल्लेबाजों की फॉर्म मेलबर्न रेनेगेड्स की चिंता
वही दूसरी तरफ Melbourne Renegades का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। Renegades की बल्लेबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है। टीम अपने पिछले मुकाबलें में महज 110 रनों पर सिमट गई थी।
Satterthwaite, Wyatt, Kershaw, Cameron जैसे उम्दा बल्लेबाजों से सजी Melbourne Renegades की बल्लेबाजी इस सीजन कुछ खास नहीं कर पाई है। वही दमदार गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद भी टीम का गेंदबाजी में भी वो धार नहीं नजर आई है।
MR-W vs MS-W Team News
दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाड़िय़ों की लिस्ट जारी कर दी है।
Sophie Molineux की एक मैच के आराम के बाद टीम में वापसी हुई है।
The 13 player squads are in for both the @RenegadesBBL and @RenegadesWBBL ahead of tomorrow's matches at @marvelstadiumau
Check the squads out here: https://t.co/gsv9Wl79dQ#GETONRED pic.twitter.com/o5uZtTbdn6
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) December 28, 2018
MR-W vs MS-W Playing 11
Melbourne Renegades Playing 11
विकेटकीपर : Emma Inglis
बल्लेबाज : Dannielle Wyatt, Jess Duffin ,Amy Satterthwaite,Claire Koski (Doubt: Erica Kershaw)
ऑलराउंडर : Georgia Wareham, Sophie Molineux (Doubt: Courtney Webb)
गेंदबाज :Lea Tahuhu, Georgia Wareham, Molly Strano, Maitlan Brown
Melbourne Stars Playing 11
विकेटकीपर –Lizelle Lee
बल्लेबाज – Mignon du Preez, Katie Mack, Angela Reakes
ऑलराउंडर –Georgia Elwiss, Erin Osborne, Annabel Sutherland
गेंदबाज – Alana King, Nicola Hancock, Holly Ferling, Nicole Faltum
यह भी पढ़़े – Test Cricket poster boy:Twitter lauds Pujara for ton at MCG
MR-W vs MS-W SQUAD
Melbourne Renegades Squad – Jess Cameron, Danielle Wyatt, Amy Satterthwaite, Emma Inglis, Anna Lanning, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Lea Tahuhu,Claire Koski, Maitlan Brown, Molly Strano, Jessica Duffin, Tayla Vlaeminck, Erica Kershaw, Courtney Webb,
Melbourne Stars Squad – Erin Osborne, Holly Ferling, Georgia Elwiss, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Kristen Beams (c), Angela Reakes, Alana King, Katie Mack, Annabel Sutherland, Makinley Blows, Nicole Faltum, Chloe Rafferty, Nicola Hancock, Elly Donald.
MR-W vs MS-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Lizelle Lee सबसे बेहतर विकल्प होगी। Lee ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है। साथ वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Mignon du Preez, Amy Satterhwaite, Danielle Wyatt सबसे बेहतर विकल्प होगी। Prezz पिछले मैच में काफी अच्छे टच में नजर आयी थी। वही Satterthwaite अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Erin Osborne, Annabel Sutherland सबसे बेहतर ऑप्शन होगी। Osborne का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार रहा है। वही Sutherland ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lea Tahuhu, Molly Strano, Alana King, Nicole Fatum अच्छी विकल्प होगी। Tahuhu ने टूर्नामेंट में काफी किफायती गेंदबाजी की है। वही Molly Strano ने पिछले मैच में शानदार तीन विकेट चटकाए थे।