MR-W vs MS-W Dream 11 Team विमेंस बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 31, 2018 12:16 pm IST|Updated on: Dec 31, 2018 4:15 pm IST
MR-W vs MS-W Dream 11 Team | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स
MR-W vs MS-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Big Bash League 2018-19
Match Details:
Venue : Melbourne Cricket Ground, Melbourne
Time-Table: 1 Jan 2019, 9:20 AM IST
MR-W vs MS-W Match Preview
महिला बिग बैश लीग के डबल हेडर मैच में मेलबर्न डर्बी के बीच मुकाबला होगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में स्टार्स और रेनेगेड्स की टीम आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में ये दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
रेनेगेड्स को मिली जीत
इससे पहले मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच एक मैच खेला गया था. जहाँ रेनेगेड्स ने रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत हासिल की थी. रेनेगेड्स की कप्तान एमी सैटर्थवेट को तीन विकेट और 37 रनों की अहम पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
What. A. Match. The Stars miss out on a thrilling victory as the Renegades sneak through with one ball remaining! An incredible effort from the girls in green! You can be very proud #TeamGreen! ? pic.twitter.com/yoSVyS9165
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 29, 2018
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स की टीम 130 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी थी. सलामी बल्लेबाज लीजे ली ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. एंजेला रिक्स ने भी 22 गेंदों पर 23 रन बनाए.
स्टार्स पर नकेल कसने में कामयाब रेनेगेड्स
रेनेगेड्स की गेंदबाजों ने इस मैच में कसी हुई गेंदबाजी की. मौली स्ट्रानो और सोफी मोलिनेक्स को दो-दो विकेट मिले. जबकि मैटलिन ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहेम को एक-एक विकेट मिला.
आपको बता दें, ये मैच दोनों टीमों के लिए टूर्नामेंट के लिहाज से काफी अहम है. जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहेगी. उसके अंतिम चार में पहुचने की उम्मीद जिन्दा रहेगी. क्योंकि टूर्नामेंट में इस समय सभी टीमों ने लगभग आधे से ज्यादा अपने मैच खेल लिए हैं.
दोनों टीमों के लिए ‘करो या मरो’
9 मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ मेलबर्न स्टार्स की टीम पांचवें स्थान पर है इस वक्त. तो, रेनेगेड्स ने आठ मैच खेले हैं और इस दौरान टीम को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है.
MR-W vs MS-W Team News
मेलबर्न स्टार्स की कप्तान K Beams इस मैच में नहीं खेल सकेंगी. बीम्स की जगह E Osborne कमान संभालेंगे.
Chloe Rafferty को बीम्स की जगह टीम में लाया गया है.
मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
MR-W vs MS-W Full Squad
Melbourne Stars :
Erin Osborne, Holly Ferling, Georgia Elwiss, Mignon du Preez, Lizelle Lee, Kristen Beams (c), Angela Reakes, Alana King, Katie Mack, Annabel Sutherland, Makinley Blows, Nicole Faltum, Chloe Rafferty, Nicola Hancock, Elly Donald
Melbourne Renegades :
Jess Cameron, Danielle Wyatt, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite, Emma Inglis, Anna Lanning, Sophie Molineux, Georgia Wareham, Claire Koski, Maitlan Brown, Molly Strano, Jessica Duffin, Tayla Vlaeminck, Erica Kershaw, Courtney Webb
MR-W vs MS-W Playing 11
Melbourne Stars :
विकेटकीपर : Nicole Faltum
बल्लेबाज : Mignon du Preez, Angela Reakes, Lizelle Lee ( doubt : K Mack)
ऑलराउंडर : Erin Osborne, Georgia Elwiss, Annabel Sutherland
गेंदबाज : Nicola Hancock, A King, Holly Ferling
Melbourne Renegades :
विकेटकीपर : Erica Kershaw
बल्लेबाज : Amy Satterthwaite, Danni Wyatt, Jess Duffin,Claire Koski
ऑलराउंडर : Georgia Wareham, Sophie Molineux, Courtney Webb
गेंदबाज : Lea Tahuhu, Maitlan Brown, Molly Strano ( Doubt : Tayla Vlaeminck)
MR-W vs MS-W Dream 11 fantasy Tips
विकेटकीपर : L Lee ने पिछले मैच में 36 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, उन्होंने कई मैचों से बड़ी पारी नहीं खेली है. उम्मीद करते हैं कि साउथ अफ्रीका की इस विस्फोटक बल्लेबाज का जलवा इस मैच में देखने को मिलेगा.
बल्लेबाज : A Reakes पिछले में लय में नजर आ रही थी. रिक्स ने 22 रन बनाए थे. D Wyatt रेनेगेड्स की सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. और उन्होंने 18 रन बनाए थे. सात मैचों में व्याट ने अब तक 197 रन बनाए हैं.
A Satterthwaite का जलवा पिछले मैच में देखने को मिला था. एमी ने 37 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए थे. आप J duffin को भी चुन सकते हैं. डफीन उपरी क्रम की बल्लेबाज हैं.
ऑलराउंडर : S Molinuex ने रेनेगेड्स के लिए पिछले मैच में पारी की शुरूआत की थी. साथ ही उन्होंने एक 18 रन देकर दो विकेट हासिल की थी. E Osborne स्टार्स की बेस्ट ऑलराउंडर हैं. M Brown को भी ले सकते हैं.
गेंदबाज : M Strano ने टूर्नामेंट में अब तक 14 विकेट हासिल की है. और वह तीसरी लीडिंग विकेटटेकर है. N hancock जके नाम दस विकेट है. A king और G Wareham में से किसी एक को ले सकते हैं.
AH-W vs CM-W Dream 11 Team विमेंस सुपर स्मैश टी-20 Match Preview, Team News, Playing 11