MOU vs MT Dream11 Hindi Prediction, जिम्बाब्वे टी20 सीरीज, Team News, Playing 11

Published on: Mar 17, 2019 10:45 am IST|Updated on: Mar 17, 2019 1:44 pm IST

MOU vs MT Dream11 Team|माउंटटेनीयर्स बनाम मैटाबेलेलैंड टस्कर्स

 MOU vs MT Dream11|Who Will Win Today Match

Harare March 17 at 5:30 PM

 

 

MOU vs MT Match Preview

Zimbabwe में खेली जा रही घरेलू टी20 लीग के फाइनल मुकाबलें में Matabeleland Tuskers की टीम का सामना Mountaineers से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है।

ऐसे में इस बड़े मुकाबलें में दोनों ही टीम अपना पूरा दमखम लगा इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगी। टूर्नामेंट में एक बार हुई पहली भिड़त में Matabeleland Tuskers की टीम ने Mountaineers को 106 रनों के बड़े अंतर से मात दी थी।

 

दमदार फॉर्म में नजर आयी है मैटाबेलेलैंड टस्कर्स

Matabeleland की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 6 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने टूर्नामेंट में एक बार पहले भी Mountaineers की धूल चटाई है। ऐसे में टीम इस मैच में भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी टूर्नामेंट में बेहद दमदार नजर आयी है। खासतौर पर Craig Ervine ने बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, टीम के अन्य बल्लेबाजों ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।

टीम की गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद असदार रही है। Charlton Tshuma ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Musekwa, Mpofu ने भी किफायती गेदबाजी के साथ अहम मौकों पर टीम को सफलताएं दिलाई है।

 

पिछली हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी माउंटटेनीयर्स

Mountaineers की टीम का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 6 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टूर्नामेंट के आठवें मैच में टीम को एक बार Matabeleland Tuskers के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी। टीम की ओर से Masakadza ने बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।

 

MOU vs MT Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

MOU vs MT Playing 11

 

Mountaineers Playing 11

विकेटकीपर: ST Handirisi

बल्लेबाज: BB Chari, C Ervine, S Williams, C Ncube, C Kunje

ऑलराउंडर: T Shumba, TM Mboyi

गेंदबाज: C Mpofu, CK TShuma,A Ndlovu,

 

Mountaineers :

विकेटकीपर: F Mutizwa

बल्लेबाज: T Maruma, I Kaia, T Tsiga, M Kasuza,

ऑलराउंडर: S Masakadza, N Mushangwe, R Kaia

गेंदबाज: T Chatara,  DTiripano,, W Masakadza, W Mashinge

 

MOU vs MT SQUAD

Mountaineers Squad – TL Chatara, T Kagumba, I Kaia, R Kaia, KT Kasuza, T Maruma, H Masakadza, SW Masakadza, WP Masakadza, WT Mashinge, N M’shangwe, F Mutizwa, VM Nyauchi, KL Sauramba, DT Tiripano, TE Tsiga

Matabeleland Tuskers Squad – BB Chari, CR Ervine, ST Handirisi, C Kunje, TP Maruma, E Masuku, TM Mboyi, CB Mpofu, N Mpofu, TR, Mupariwa, C Ncube, A Ndlovu (c), J Nyumbu, CK Tshuma, SC Williams

 

MOU vs MT Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर S Handirsi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Handrisi ने टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेाजी का प्रदर्शन किया है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में K Kasuza, T Maruma, C Ervine, B Chari सबसे अच्छे विकल्प होगें। C Ervine ने इस सीजन बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वो अबतक टूर्नामेंट में 273 रन बना चुके है। वही, B Chari ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर R Kaia, S Williams सबसे अच्छे विकल्प होगें। S Williams बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबजी में T Chatara, A Ndlovu, T Tshuma सबसे अच्छे विकल्प होगें। T Chatara ने बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, T Tshuma ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article