MLR vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 29, 2019 11:53 am IST|Updated on: Jan 29, 2019 12:10 pm IST
MLR vs SDT Dream11 Team|मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर
MLR vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match
Melbourne January 30 at 1:45 PM
MLR vs SDT Match Preview
Big Bash League के 46वें मैच में Sydney Thunder की टीम की भिड़त शानदार फॉर्म में चल रही Melbourne Renegades से होगा। Melbourne Renegades की टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Perth Scorchers की टीम को 78 रनों से रौंदा था। वही, Sydney Thunder ने अपने पिछले मैच में Perth की टीम 6 विकेट से मात दी थी।
बेहद दमदार नजर आयी है मेलबर्न की गेंदबाजी
Melbourne Renegades की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 12 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है। जबकि 5 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए पर्थ की टीम को महज 79 रन पर समेट दिया था। युवा तेज गेंदबाज Chris Tremain ने महज 9 देकर तीन अहम विकेट चटकाए थें। वही, Daniel Christian ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखतें हुए 20 रन देकर चार विकेट लिए थें।
वही, बल्लेबाजी में Harper और Macznie Harvey ने टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली थी। हालांकि इन दोनों को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज रनों के लिए जुझते नजर आए थें।
सिडनी के बल्लेबाज रंग में
Sydney Thunder की टीम ने पिछले मुकाबलें में बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते Perth Scorchers की टीम को मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Callum Ferguson ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही,विकेटकीपर बल्लेबाज Matthew Gikes ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही, गेंदबाजी में Chris Green को छोड़ कर टीम के अन्य गेंदबाज पिछले मैच में बेहद मंहगें साबित हुए थें। Chirs Green ने दो विकेट अपने नाम किए थें। ऐसे में टीम गेंदबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
MLR vs SDT Team News
Melbourne Renegades ने Cameron White और Joe Mennie की जगह Jack Wildermuth और Jon Holland को टीम में शामिल किया गया है।
Matt Gilkes चोटिल होने के चलते टीम से बाहर हो गए है। उनकी जगह Baxter Holt को टीम में शामिल किया गया है।
Jono Cook और Arjun Nair को टीम में शामिल किया गया है। जबकि Rainbird को टीम से बाहर किया गया है।
MLR vs SDT Playing 11
Melbounre Rengades Playing 11
विकेटकीपर : Sam Harper
बल्लेबाज : Aaron Finch, Tom Cooper, M Harvey
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Dan Christian, Chris Tremain, (Doubt : Beau Webster)
गेंदबाज : Kane Richardson, Harry Gurney, Cameron Boyce
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर – Baxter Holt
बल्लेबाज – Shane Watson, C Ferguson, J Sangha
ऑलराउंडर – Anton Devich, D Sams (Doubt : Arjun Nair)
गेंदबाज – F Ahmed, G Sandhu, Chris Jordan, Chris Green, (Doubt: Nathan McAndrew)
MLR vs SDT SQUAD
Melbourne Renegades Squad – Aaron Finch(c), Cameron Boyce, Dan Christian, Tom Cooper, Harry Gurney, Sam Harper, Mackenzie Harvey, Jon Holland, Mohammad Nabi, Kane Richardson, Chris Tremain, Beau Webstar, Jack Wildermuth.
Sydney Thunder Squad – Shane Watson(c), Fawad Ahmed, Jono Cook, Anton Devich, Chris Green, Callum Ferguson, Baxter Holt, Chris Jordan, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Daniel Sams, Jason Sangha, Gurinder Sandhu.
MLR vs SDT Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sam Harper सबसे अच्छे विकल्प होगें। Harper ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, पिछले मैच में भी उन्होनें महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shane Watson, Callum Ferguson, Aaron Finch, Tom Cooper सबसे अच्छे विकल्प होगें। Callum Ferguson ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही, Finch अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Anton Devich, Dan Christian,Mohammad Nabi सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Daniel Christian ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। वही, पिछले मैच में उन्होनें चार विकेट चटकाए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Kane Richardson, Harry Gurney, Fawad Ahmed, Cameron Boyce सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Kane Richardson ने इस सीजन बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही, Cameron Boyce ने बेहद किफायती गेंदबाजी के साथ अहम विकेट भी चटकाए है।