MLR vs SDT Dream 11 Team बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 21, 2019 12:03 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 10:13 am IST

MLR vs SDT Dream 11 Team | मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी थंडर

MLR vs SDT match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Big Bash League 2018-19

Venue: Sydney Showground Stadium, Sydney

Date & Time : 22 Jan 2019, 1:45 PM IST

 

MLR vs SDT Match Preview

बिग बैश लीग के एक अन्य मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स का सामना सिडनी थंडर से होगा. ये मैच सिडनी के शोग्राउंड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में ये पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. आपको बता दें, इस समय दोनों टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

 

थंडर को रोकना मुश्किल

हालाँकि, मेलबर्न रेनेगेड्स अंक तालिका में इस समय सिडनी थंडर से एक स्थान उपर है. रेनेगेड्स ने दस मुकाबलों में पांच मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, शेन वॉटसन की अगुवाई वाली सिडनी थंडर ने 9 मैचों में चार जीत हासिल की है. एक मैच रद्द हुआ हुआ जबकि चार मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है. लिहाजा, 9 मैचों सिडनी थंडर टीम के 9 अंक है.

 

वॉटसन का तूफानी शतक

पिछले मैच की बात करें तो सिडनी थंडर के कप्तान शेन वॉटसन ने टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया. उन्होंने ब्रिसबेन हीट के खिलाफ महज 62 गेंदों पर 100 रन ठोक डाले. थंडर ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 186 रनों का स्कोर खड़ा किया.

लेकिन, खराब रौशनी के कारण दूसरी पारी में तीन ओवर का खेल ही हो सका. लिहाजा, मैच रद्द करना पड़ा. सिडनी थंडर की टीम ये मैच जीत सकती थी. लेकिन, अनलकी रही.

 

रेनेगेड्स को स्टार्स ने पटका

उधर, रेनेगेड्स का सामना मेलबर्न स्टार्स से हुआ था. और इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने रेनेगेड्स को छह विकेटों से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स ने 121 रन बनाए. जवाब में स्टार्स की टीम ने ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

 

MLR vs SDT Team news

Joe Mennie, Jack Wildermuth, Marcus Harris इस मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. इनकी जगह Beau Webster, Chris Tremain और Jon Holland को टीम में शामिल किया गया है. 

Sam Rainbird and Jason Sangha को सिडनी थंडर टीम में शामिल किया गया है. वहीं, Nathan McAndrew और Ryan Gibson को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

 

MLR vs SDT Full Squad

Sydney Thunder :

Shane Watson (c), Callum Ferguson, Chris Jordan, Usman Khawaja, Pat Cummins, Kurtis Patterson, Gurinder Sandhu, Sam Rainbird, Fawad Ahmed, Anton Devcich, Jay Lenton (wk), Chris Green, Liam Hatcher, Ryan Gibson, Nathan McAndrew, Arjun Nair, Jason Sangha, Daniel Sams, Jonathan Cook, Matthew Gilkes

 

Melbourne Renegades:

Cameron White, Aaron Finch (c), Jon Holland, Mohammad Nabi, Kane Richardson, Daniel Christian, Harry Gurney, Tom Cooper, Tim Ludeman (wk), Marcus Harris, Joe Mennie, Cameron Boyce, Jack Wildermuth, Chris Tremain, Andrew Fekete, Beau Webster, Kelvin Smith, Usman Khan, Sam Harper, Will Sutherland, Zak Evans, Mackenzie Harvey, Jake Fraser

 

MLR vs SDT  Playing 11

Sydney Thunder :

विकेटकीपर : Jay Lenton

बल्लेबाज :  Shane Watson(c),  Jason Sangha, Ryan Gibson, Callum Ferguson

ऑलराउंडर : Anton Devcich, Daniel Sams, Arjun Nair

गेंदबाज : Chris Green, Fawad Ahmed, Gurinder Sandhu, Chris Jordan

 

Melbourne Renegades:

विकेटकीपर : Sam Harper

बल्लेबाज : Aaron Finch, Cameron White, Tom Cooper, M Harvey

ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Dan Christian, Beau Webster

गेंदबाज : Kane Richardson, Harry Gurney, Cameron Boyce

MLR vs SDT Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Sam harper ने टूर्नामेंट में अब तक 220 रन ठोके हैं. और मेलबर्न टीम के इस समय लीडिंग रन स्कोरर भी हैं.

बल्लेबाज : Shane Watson को बिना शक के कप्तान नियुक्त अपनी फैंटसी टीम का करें। पिछले मैच में वॉटसन ने शानदार शतक लगाया था. Aaron Finch का फॉर्म बेहद खराब है. लेकिन, फिंच को इग्नोर नहीं किया जा सकता। C Ferguson और Jason sangha को ले सकते हैं. फर्गुसन ने कुछ मैचों में अच्छी पारियां खेली है.

ऑलराउंडर : D Sams, D Christian और Mohammed Nabi ऑलराउंडर के रूप में अच्छे विकल्प आपके पास मौजूद हैं. तीनों मैच विनर खिलाड़ी हैं.

गेंदबाज : Fawad Ahmed ने अब तक अब तक 11 विकेट झटके हैं. वहीं, Kane Richardson ने 16 विकेट हासिल किये हैं. C Boyce ऑप्शन हैं.

 

देखें किसकी बांहों में लिपटे नजर आए टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर…

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article