MLR vs MLS Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Dec 31, 2018 3:21 pm IST|Updated on: Dec 31, 2018 5:46 pm IST

MLR vs MLS Dream11 Team|मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम मेलबर्न स्टार्स

MLR vs MLS Dream11|Who Will Win Today Match

Melbourne, January 01 Tuesday at 1:45 PM

 

MLR vs MLS Match Preview

पिछले मैच में बल्लेबाजों के शर्मानाक प्रदर्शन के चलते हार का सामना करने वाली Melbourne Renegades की भिंड़त टूर्नामेंट के 16वें मुकाबलें में Melbourne Stars से होगी।

Melbourne Stars ने अपने पिछले मैच में Sydney Sixers को 5 विकेट से मात दी थी। ऐसे में Stars जहां इस जीत की लय को कायम रखना चाहेंगें। वही Melbourne Renegades जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी।

 

जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगें रेनेगेड्स

Melbourne Renegades की बात की जाए तो टीम ने इस सीजन अबतक तीन मुकाबलें खेले है. जिसमें टीम को दो में जीत मिली है, जबकि एक में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।

पिछले मुकाबलें में टीम का बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गयी थी। Renegades की पूरी टीम महज 99 रनों पर सिमेट गयी थी। ऐसे में टीम उस मैच को भुला कर जीत की पटरी पर वापिस लौटने का प्रयास करेंगी।

हालांकि टीम के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Usman Shiwari, Richardson, Wildermuth ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर विकेट चटकाए है। वही Mohammad Nabi और Daniel Christian ने ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

 

जीत से बड़ा है स्टार्स का आत्मविश्वास

Melbourne Stars की टीम को अपने पिछले मैच में टूर्नामेंट की पहली जीत नसीब हुई है। टीम ने इस सीजन अबतक तीन मुकाबला खेले है। जिसमें टीम को महज एक में जीत मिली है, जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम के गेंदबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। Sandeep Lamichhane,Coleman, ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Bravo ने भी पिछले कुछ मैचों में ऑलराउंडर की भूमिका को बखूबी तरीके से निभाया है।

 

MLR vs MLS Team News

Peter Handscomb अंतरराष्टीय टीम में शामिल होने के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। उनकी जगह Seb Gotch को टीम में शामिल किया है।

Jackson Coleman निजी कारणों के चलते इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं होगें। उनकी जगह Jonathan Merlo को टीम में जगह दी गयी है।

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाडियों की घोषणा कर दी है।

 

MLR vs MLS Playing11

 

Melbourne Renegades Playing11

विकेटकीपर – Sam Harper

बल्लेबाज – Cameron White, Tom Cooper, Mackenzie Harvey

ऑलराउंडर – Daniel Christian, Mohammad Nabi, Jack Wildermuth (Doubt : Beau Webster)

गेंदबाज – Kane Richardson, Cameron Boyce, UsmanKhan Shinwari

 

Melbourne Stars Playing 11

विकेटकीपर : Ben Dunk

बल्लेबाज : Glenn Maxwell, Nick Larkin,(Doubt : Seb Gotch)

,ऑलराउंडर : Marcus Stoinis, Evan Gulbis, Dwayne Bravo

गेंदबाज : Sandeep Lamichhane, Scott Boland,  Adam Zampa,(Doubt :Jonathan Merlo)

 

MLR vs MLS SQUAD

 

Melbourne Renegades Squad – Cameron White, Mohammad Nabi, Samiullah Shenwari, Kane Richardson, Daniel Christian, Tom Copper, Cameron Boyce, Jack Wildermuth, Beau Webster, Andrew Fekete, Mackenzie Harvey, Jon Holland.

Melbourne Stars Squad  – Ben Dunk(w), Nick Larkin, Glenn Maxwell(c), Marcus Stoinis, Dwayne Bravo, Evan Gulbis, Michael Beer, Adam Zampa, Jackson Bird, Scott Boland, Sandeep Lamichhane, Jonathan Merlo, Seb Gotch.

 

यह भी पढ़े – Aus add leg-spin all-rounder in team for Sydney Test

 

MLR vs MLS Dream11 Team

 

विकेटकीपर –  विकेटकीपर के तौर पर Ben Dunk बेहतर विकल्प होगें। Duck बल्लेबाजी क्रम ऊपर आते है, साथ वो तेज तर्रार बल्लेबाजी करके जल्दी रन भी बटोर सकतें है। ऐसे में वो अच्छी चॉइंस होगें।

 

बल्लेबाज –  बल्लेबाजी में Glenn Maxwell, Tom Cooper, Cameron White अच्छे विकल्प होगें। Cooper ने पिछले मैच में अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Maxwell अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखतें है।

 

ऑलराउंडर –  ऑलराउंडर के तौर पर Daniel Christian, Mohammad Nabi, Dwayne Bravo, Marcus Stoinis सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Christian और Nabi ने लगातार बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया है। वही Stoinis ने भी कुछ अचछी पारियां खेली है।

 

गेंदबाज –  गेंदबाजी में Kane Richardson, Sandeep Lamichhane, Usman Khan Shinwari सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Richardson ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Sandeep ने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर लगातार विकेट चटकाए है।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article