ML-W vs HK-W Dream 11 Hindi Prediction एशिया क्वालीफायर 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 26, 2019 8:00 am IST|Updated on: Feb 26, 2019 5:01 pm IST

ML-W vs HK-W Dream 11 Hindi Prediction | मलेशिया विमेंस बनाम होंग कोंग विमेंस

ML-W vs HK-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Asia Qualifier 2019

Venue : Terdthai Cricket Ground, Bangkok

Date & Time : 27 Feb 2019, 8:30 AM IST

 

ML-W vs HK-W Match Preview

एशिया क्वालीफायर में 26 फरवरी को मलेशिया विमेंस और होंग कोंग विमेंस के बीच मैच खेला जाएगा. ये मैच बैंकाक के तर्दथाई क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बता दें, ये इस टूर्नामेंट में पहला मौका है जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी.

मलेशिया और होंग कोंग का होगा सामना

आपको बता दें, मलेशिया ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. जबकि चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

लिहाजा, टीम के पास दो अंक है. यही हाल होंग कोंग का भी है. टीम को पांच मुकाबलों में सिर्फ एक जीत मिली है. लेकिन, रनरेट के आधार पर होंग कोंग पॉइंट्स टेबल में मलेशिया से एक स्थान उपर है.

आखिरकार होंग कोंग को मिली जीत

बता दें, होंग कोंग का पिछला मुकाबला कुवैत से हुआ था. इस मैच में कुवैत टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 रनों पर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से प्रियदा मुरली ने सबसे ज्यादा 12 रन रन बनाए. बाकी आठ बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके. जवाब में होंग कोंग की टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

 

ML-W vs HK-W Team News

Hong Kong

होंग कोंग ने पिछले मुकाबले Alison Siu और Maryam Bibi को खेलने का मौका दिया था. जोकि टीम के लिए कारगर साबित भी हुआ. 

इन दोनों खिलाड़ियों को Bella Poon और Annie ho की जगह टीम में शामिल किया गया था.

 

Malaysia

मलेशिया का ये टूर्नामेंट में आखिरी मैच है. इसलिए, हो सकता है टीम मैनेजमेंट बेंच स्ट्रेंथ को आजमाए. 

 

ML-W vs HK-W Squad

Hong Kong Squad :

Mariko Hill (C),  Ka Ying Chan, Mehreen Yousaf, Jenefer Davies, Ka Man Chan, Ruchitha Venkatesh, Yee Shan To, Yasmin Daswani, Hung Ying Ho, Bella Bo Yee Poon, Maryam Bibi, Mei Wei Siu, Marina Lamplough,   Jamine Titmuss

Malaysia Squad:

Winifred Duraisingam (C), Arianna Natasya Benn Rakquidean, Yusrina Yaakob, Wan Julia Wan Mohd Rosli, Nur Nadirah Nasaruddin, Emylia Eliani Md Rahim,Elsa Siow Tzin Yee, Mas Elysa Yasmin, Ainna Hamizah Hashim, Wan Nor Zulaika Sofera Wan Mohd Zulkifi, Sasha Azmi, Intan Jamadihaya Jaafar, Christina Baret, Zumika Azmi,

 

ML-W vs HK-W Playing 11

Malaysia Womens:

विकेटकीपर : JM Davies

बल्लेबाज : Y Daswani, M Wai Siu, Chan Ka Man

ऑलराउंडर : M Hill, MBA Lamplough, JE Titmuss, KY Chan

गेंदबाज : M Bibi, M Yousaf, YS To

 

Hong Kong Womens :

विकेटकीपर : Christina Baret

बल्लेबाज : Siow Tzin Yee,  Zumika Azmi, Wan Julia

ऑलराउंडर : Winifred Duraisingam (C), Mas Elysa , J Jaafar Intan

गेंदबाज : A H Hashim, A Natasya, W N Zulaika, N N Nasaruddin

 

ML-W vs HK-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : C Baret और J Davies में सबसे बेहतर विकल्प बैरेट ही हैं. क्रिस्चियन बैरेट ने पांच मुकाबलों में लगभग 11 की औसत से 45 रन बनाए हैं. लो स्कोरिंग टूर्नामेंट के अनुसार ये अच्छा प्रदर्शन है.

बल्लेबाज : Y Daswani ने होंग कोंग के लिए अच्छी बल्लेबाजी की है. 55 रनों के साथ दासवानी टीम की लीडिंग रन स्कोरर हैं. K Man के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. लेकिन, उनके नाम छह विकेट दर्ज है.

ES Tzin Yee 52 रनों के साथ मलेशिया की दूसरी लीडिंग रन स्कोरर हैं. ये तीनों खिलाड़ियों से आप थोड़े-थोड़े रन की उम्मीद कर सकते हैं. चूँकि, मैच में ज्यादा रन नहीं बनते हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों के दम पर आप ज्यादा फैंटसी अंक पा सकते हैं.

ऑलराउंडर : मलेशिया की कप्तान WA Duraisingam ने अपनी प्रतिष्ठा अनुरूप प्रदर्शन किया है. 47 रन बनाने के अलावा उन्होंने छह विकेट भी हासिल किये हैं.

M Elysa ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. तीन विकेट के अलावा एलिसा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 59 रन भी बनाए हैं. होंग कोंग की ओर से Mariko Hill/ J Titmuss में से किसी एक को चुन सकते हैं.

गेंदबाज : M Yousaf के नाम तीन विकेट दर्ज है. जबकि A Natsya ने चार शिकार किये हैं. Z Azmi  ने औसत प्रदर्शन किया है. आप M Bibi/ N Nadihirah में से किसी को चुनें.

नोट : चूँकि, रन कम बनते हैं और विकेट ज्यादा गिरते हैं. इसलिए, तीन बल्लेबाज, तीन ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों को टीम में शामिल करें. ऐसे में आपको ज्यादा फैंटसी अंक मिल सकते हैं.

SA vs SL : वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, चोट के बाद टीम में लौटा ये खिलाड़ी

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article