ML-W vs CH-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11
Published on: Feb 21, 2019 4:22 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 5:13 pm IST
ML-W vs CH-W Dream11 Team|मलेशिया बनाम चाइना
ML-W vs CH-W Dream11|Who Will Win Today Match
Bangkok February 22 at 8:30 AM
ML-W vs CH-W Match Preview
Kuwait के खिलाफ शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही China की टीम World Cup t20 Qualifier के 12वें मुकाबलें में Malaysia की टीम से भिड़ेंगी। Malaysia की टीम को अपने आखिरी मैच में Thailand के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम उस हार को भुल इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, China की टीम अपने लगातार दो जीत के विजयी रथ को जारी रखना चाहेंगी।
चाइना शानदार फॉर्म में मौजूद
China की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच मे बेहद शानदार रहा था। टीम के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते टीम ने Kuwait की टीम को 9 विकेट से रौंदा था। टीम की ओर से L Jie ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 8 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Haoye, Han Lill ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए थें।
वही, महज 60 रनों के लक्ष्य को टीम के बल्लेबाजों ने महज एक विकेट खोकर हासिल किया था। विकटकीपर बल्लेबाज Zhang Chan ने टीम की ओर से सबसे अधिक 24 रन बनाए थें। ऐसे में टीम इसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी।
मलेशिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
Malaysia की टीम को अपने आखिरी मैच में Thailand के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Malaysia की पूरी टीम महज 39 रनों पर सिमट गयी थी। यह लगातार दूसरी बार है जब टीम की बल्लेबाजी इस कदर बिखर गयी है।
हालांकि टीम की गेंदबाजों ने जरुर बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Duraisingham ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Nor Zulkika और Nadihirah ने एक-एक विकेट चटकाया था।
ML-W vs CH-W Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
ML-W vs CH-W Playing 11
Malaysia Women Playing 11
विकेटकीपर – Christina Baret
बल्लेबाज – WA Duraisingham, A Tzin Yee, Sasha Azmi, Yusrina Yaakop
ऑलराउंडर – J Intan, Mas Elysa
गेंदबाज – Nur A Natsya, Anna Hamizah Hashim, Zumika Azmi, Nur Nadihirah Nasruddin
China Women Playing 11
विकेटकीपर – Z Chan
बल्लेबाज – Zhang Mei, C Zhou, H Zhuo, , Fengfeng Song, Chen Yue (Doubt : Zheng Lilli)
ऑलराउंडर – H Lilli
गेंदबाज – Wu Juan, Li Haoye, Zhang Xiangxue, L Jie
ML-W vs CH-W SQUAD
Malaysia Women Squad – Winifred Duraisingam (C), Arianna Natasya Benn Rakquidean, Yusrina Yaakob, Wan Julia Wan Mohd Rosli, Nur Nadirah Nasaruddin, Emylia Eliani Md Rahim,Elsa Siow Tzin Yee, Mas Elysa Yasmin, Ainna Hamizah Hashim, Wan Nor Zulaika Sofera Wan Mohd Zulkifi, Sasha Azmi, Intan Jamadihaya Jaafar, Christina Baret, Zumika Azmi.
China Women Squad – Huang Zhuo (C) , Li Haoyue, Zhang Xiangxue, Zhang Chan, Zhang Yanglin, Wang Meng, Wu Juan, Liu Jie, Zheng Lili, Zhou Caiyun, Chen Yue, Song Fengfeng, Zhang Mei, Han Lili.
ML-W vs CH-W Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Z Chan सबसे अच्छी विकल्प होगी। Chan पिछले मैच में रंग में नजर आय़ी थी।ऐसे में वो इस मैच में अहम योगदान दे सकती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में H Zhou, Zhang Mei, A Tzin Yee, C Zhou सबसे अच्छी विकल्प होगी। H Zhou इस मैच में अहम रोल अदा कर सकती है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर WA Duraisingham, H Lilli सबसे अच्छी विकल्प होगी। H Lilli बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकती है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Wu Juan, L Jie, Zumika Azmi सबसे अच्छी ऑप्शन होगी। Wu Juan ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि L Jie ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें।