MI vs DC Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Mar 23, 2019 4:58 pm IST|Updated on: Mar 24, 2019 6:15 pm IST
MI vs DC Dream11 Team|मुंबई इंडियस बनाम दिल्ली केपिटल्स
MI vs DC Dream11|Who Will Win Today Match
Mumbai March 24 at 8:00 PM
MI vs DC Match Preview
भारत में क्रिकेट का त्योहार कहे जाने वाले आईपीएल का आगाज हो चुका है। कुल मिलाकर 8 टीमें इस ट्रॉफी के लिए एक दूसरे से भिड़ेगी। इसी कड़ी में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में Mumbai Indians की टीम का सामना Delhi Capitals से होगा।
दोनों ही टीमें इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रही है। Mumbai की टीम तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी है। जबकि Delhi इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर पहली दफा इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगी।
बेहद संतुलित नजर आती है मुंबई की टीम
Mumbai Indians की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले सीजन बेहद शानदार रहा था। हालांकि टीम चौथी बार ट्रॉफी को अपने नाम करने में नाकामयाब रही थी। इस सीजन Mumbai की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो कप्तान Rohit Sharma, Quinton de Kock, Yuvraj Singh, Suryakumar Yadav जैसे दमदार बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम का बैंटिग ऑर्डर काफी मजबूत नजर आता है।
जबकि Pandya ब्रदर्स और Kieron Pollard के रुप में टीम के तीन धमाकेदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। वही, गेंदबाजी में Jasprit Bumrah, Mitchell McClenghan, Mayank Markande जैसे शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है।
दमदार है इस बार की दिल्ली
Delhi Capitals ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदला है। टीम ने इस सीजन कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rishabh Pant, Shreyas Iyer, Shikhar Dhawan, Colin Munro जैसे शानदार बल्लेबाज टीम का हिस्सा है। पिछले सीजन Rishabh Pant और Shreyas Iyer ने खूब धमाल मचाया था। ऐसे में टीम उनसे इस सीजन भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
वही, Delhi की गेंदबाजी भी इस सीजन बेहद मजबूत नजर आती है। Kagiso Rabada, Sandeep Lamichhane, Trent Boult जैसे शानदार गेंदबाज टीम के पास मौजूद है। जो किसी भी बैंटिग ऑर्डर को ध्वस्त करने का माद्दा रखते है।
MI vs DC Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
MI vs DC Playing 11
Mumbai Indians Playing 11
विकेटकीपर –
बल्लेबाज –
ऑलराउडंर –
गेंदबाज –
Delhi Capitals Playing 11
विकेटकीपर –
बल्लेबाज –
ऑलराउडंर –
गेंदबाज –
MI vs DC SQUAD
Mumbai Indians Squad –
Rohit Sharma (C), Hardik Pandya, Jasprit Bumrah, Krunal Pandya, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, Mayank Markande, Rahul Chahar, Anukul Roy, Siddhesh Lad, Aditya Tare, Quinton de Kock, Evin Lewis, Kieron Pollard, Ben Cutting, Mitchell McClenaghan, Adam Milne, Jason Behrendorff, Quinton de Kock, Lasith Malinga, Anmolpreet Singh, Barinder Sran, Pankaj Jaiswal, Rasikh Salam, Yuvraj Singh.
Delhi Capitals Squad –
Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Prithvi Shaw, Amit Mishra, Avesh Khan, Harshal Patel, Rahul Tewatia, Jayant Yadav, Manjot Kalra, Colin Munro, Chris Morris, Kagiso Rabada, Sandeep Lamichhane, Trent Boult, Shikhar Dhawan, Hanuma Vihari, Axar Patel, Ishant Sharma, Ankush Bains, Nathu SIngh, Colin Ingram, Sherfane Rutherford, Keemo Paul, Jalaj Saxena, Bandaru Ayyappa.
MI vs DC Dream11 Team
विकेटकीपर : Rishabh Pant टी20 फोर्मेट के सबसे बड़े हिटर बल्लेबाजों में शुमार किये जाते हैं. साथ ही पिछले सीजन पंत ने 684 रन ठोके थे. इस उम्मीद से ऋषभ पंत को चुनना सही रहेगा.
बल्लेबाज : Shreyas Iyer गजब फॉर्म में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 शतक लगाए थे. Shikhar dhawan को टीम में जरूर शामिल करें. P Shaw का फॉर्म चोट के बाद जरूर खराब हुआ है. बावजूद इसके पृथ्वी को आप विकल्प के तौर पर देख सकते हैं. वहीं, Rohit Sharma और Suryakumar yadav को मुंबई की तरफ से टीम में शामिल करें. सूर्यकुमार यादव ने पिछले सीजन काफी रन बटोरे थे.
ऑलराउंडर : दिल्ली से Axar Patel को चुना जा सकता है. Hardik Pandya और Krunal Pandya को जरूर टीम में रखें. दोनों भाई मुंबई के बड़े मैच विनर हैं.
गेंदबाज : Sandeep Lamichane, Mayank markande और J Bumrah विकेटटेकिंग गेंदबाज हैं. इनसे आप विकेट की उम्मीद कर सकते हैं. इसलिए, गेंदबाजी में हमने विकल्प नहीं रखा है. हालांकि, K rabada के रूप में एक अन्य पेसर को देख सकते हैं.