MHU vs RPC Dream11 Hindi Prediction,धानगढ़ी प्रीमियर लीग, Team News, Playing 11
Published on: Feb 20, 2019 5:34 pm IST|Updated on: Feb 20, 2019 5:34 pm IST
MHU vs RPC Dream11 Team|महेंद्रनगर यूनाइटेड बनाम रुपनदेही चैलेंजर्स
MHU vs RPC Dream11|Who Will Win Today Match
Dhangadi February 21 at 12:15 PM
MHU vs RPC Match Preview
Dhangadi Premier League के एलिमिनिटर मुकाबलें में Mahendrangar United की टीम का सामना Rupandehi Challengers की टीम से होगा। Rupandehi Challengers ने अपने आखिरी मुकाबलें में Dhangadi Stars की टीम को 39 रनों से मात दी थी। जबकि Mahendranagar ने अपने पिछले मैच में CYC Attariya की टीम को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी।
आखिरी मैच में दिखाया था महेंद्रनगर ने दम
Mahendranagar United की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। बारिश से प्रभावित इस मैच में टीम ने Attariya की टीम को 7 विकेट से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो बल्लेबाजों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है। ऐसे में इस बड़े मुकाबलें में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। Abinash Bohara, Sagar Dhakal ने लगातार बढ़िया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Abinash Bohara ने पिछले मैच में भी दो विकेट अपने नाम किए थें।
रुपनदेही की गेंदबाजी मजबूत
वही, Rupandehi Challengers की टीम ने अपने आखिरी मैच में Dhangadi Stars की टीम को मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Babar Hayat जैसे बल्लेबाज अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर सकें है। Sumit Maharjan ने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।
हालांकि टीम के गेदंबाजों ने जरुर इस टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ी है। Dhangadhi Stars के खिलाफ Lalit Bhandari ने महज 5 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Basant Regmi, Puneet Mehra ने भी इस सीजन शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
MHU vs RPC Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
MHU vs RPC Playing 11
Mahendranagar United Playing 11
विकेटकीपर : Dilip Nath
बल्लेबाज : Sharad Vesawkar (c), A Sheikh, S Anand, RK Paudel,
ऑलराउंडर : Amar Singh Routela, Mohammad Naveed, S Lohani
गेंदबाज : Avinash Bohara, Sagar Dhakal, Kushal Malla,
Rupandehi Challengers Playing 11
विकेटकीपर : B Bhandari
बल्लेबाज : PS Airee Babar Hayat, S Daral, S Maharjan, B Sharki,
ऑलराउंडर : Puneet Mehra
गेंदबाज : B Regmi, , Bikram Sob, LS Bhandari, (Doubt : K Karki, A Kharel)
MHU vs RPC SQUAD
Mahendranagar United Squad – Amar Singh Routela, Sagar Dhakal, Santosh Bhatta, Avinash Bohara, Deependra Chand, Mohammad Naveed, Rohit Kumar Paudel, Dilip Nath, Siddhant Lohani, Kushal Malla, Md. Arif Sheikh, Shahab Alam, Sharad Vesawkar, Sushil Khadka
Rupandehi Challengers Squad – Puneet Mehra, Puran B.K, Bhim Sharki, Pradeep Airee, Bikram Sob, Sumit Maharjan, Suraj Darai, Sandeep Sunar, Sher Malla, Anil Kharel, Babar Hayat, Basant Regmi, Binod Bhandari, Krishna Karki and Lalit Bhandari
MHU vs RPC Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर B Bhandari सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bhandari पिछले मैच में रंग में नजर आए थें। ऐसे में वो इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Babar Hayat, S Mahajan, Sharad Vesawkar, Rohit Paudel सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Mahajan ने पिछले मैच में बढ़िया पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Puneet Mehra, Sharad Vesawkar सबसे अच्छे विकल्प रहेंगें। Puneet Mehra ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोंनो से अहम योगदान दिया है। वही, Sharad Vesawkar इस मैच में अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी मेें Avinash Bohara, Sagar Dhakal, LS Bhandari, Mohammad Naveed सबसे अच्छे विकल्प होगें. Avinash Bohara ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही, Sagar Dhakal का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।