MAL VS NEP DREAM 11 PREDICTION एशिया कप क्वालीफायर 2018 TEAM NEWS, PLAYING 11
Published on: Aug 31, 2018 2:33 am IST|Updated on: Aug 31, 2018 2:33 am IST
एशिया कप क्वालीफायर 2018 के अगले क्वालीफायर मुकाबले में मेज़बान टीम Malaysia की टीम शनिवार को Kuala Kumpur में Nepal की टीम से मुकाबले के लिए उतरेगी। इन दोनो के बीच होने वाला यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है।
मेज़बान Malaysia ने इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने में कामयाब रही थी जब इसने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में जो की 29 अगस्त को खेला गया था, उसमें Hong Kong कु टीम को हराया था लेकिन टीम अपने इस प्रदर्शन को अगले मैच में बरकरार रखने में कामयाब नही हो सकि और इसे अगले मुकाबले में Oman की टीम के हाथों हार का सामना करना परा था। अब मेज़बान टीम के तीन मुकाबले और बचे हुए हैं ऐसे में टीम अब हार से बचना चाहेगी अन्यथा इसका समीकरण बिगड़ सकता है।
दूसरी ओर Nepal टीम का अभियान अबतक निराश करने वाला हु रहा हैं। इसने अबतक अपने दो मुकाबले खेल लिए हैं लेकिन टीम को दोनो ही मुकाबले में हार का सामना करना परा है। Nepal की पहले मुकाबले में Oman के हाथों हार का सामना करना परा था जबकि दूसरे मुकाबले में UAE की टीम ने हाथों Nepal पिट गयी। Nepal की टीम में कुछ स्तरीय खिलाड़ी की मौजूदगी है इसके बावजूद टीम का लचर प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है। बचे मुकाबले में टीम गलती करने से बचेगी।
MAL VS NEP TEAM NEWS
टीम न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहें।
MAL VS NEP PLAYING 11
Malaysia
विकेटकीपर : Shafiq Sharif
बल्लेबाज़ : Suharril Fetri, Ahmad Faiz, Anwar Arudin
ऑलराउंडर : Virandeep Singh, Syed Aziz (संशय: Muhamad Syahadat, Sharvin Muniandy)
गेंदबाज : Abdul Rashid, Pavandeep Singh Muhammad Anwar
Nepal
विकेटकीपर : Subash Khakurel
बल्लेबाज़ : Gyanendra Malla, Sagar Pun, Dipendra Singh Airee (संशय: Aarif Sheikh, Rohit Paudel)
ऑलराउंडर : Paras Khadka, Sompal Kami,
गेंदबाज : Sandeep Lamichhane, Basa Regmi (संशय: KC Karan)
MAL VS NEP DREAM 11 KEY PLAYERS
Malaysia
• Virandeep Singh
• Pavandeep Singh
• Abdul Rashid
Nepal
•Sagar Pun
•Gyanendra Malla
•Sandeep Lamichhane
•Kami
MAL VS NEP DREAM 11 TEAM