MAH vs MUM Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 5, 2018 10:23 am IST|Updated on: Dec 5, 2018 4:00 pm IST
MAH vs MUM Dream 11 Team | महाराष्ट्र बनाम मुंबई, रणजी ट्रॉफी 2018-19
Maharashtra vs Mumbai Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Ranji Trophy 2018-19
Match Details:
Venue: Maharashtra Cricket Association Stadium, Pune
Time-Table:Dec 06-Dec 09, 9:30 AM IST
MAH vs MUM Match Details
छह दिसंबर से मुंबई और महाराष्ट्र के बीच मैच खेला जाना है. ये सीजन का चौथा मुकाबला होगा, जब दोनों टीमें मैदान में खेलने उतरेगी. मुंबई और महाराष्ट्र की मौजूदा हालात लगभग एक जैसे ही हैं. मुंबई और महाराष्ट्र दोनों ने अब तक तीन-तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक मैच में हार और बाकी के दो मुकाबलें ड्रा रहे हैं. यानी मुंबई और महाराष्ट्र को तीन अंक है. ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है.
मुंबई को गुजरात से मिली हार
खैर बात करें पिछले मुकाबले की करें तो मुंबई को गुजरात के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने शिवम दुबे के शतक की बदौलत 297 रन बनाए. सिद्धेश लाढ ने 62 रनों का योगदान दिया. लेकिन, इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. जवाब में गुजरात ने पहली पारी में 281 रन बनाए.
इसके बाद मुंबई की टीम महज 187 रनों पर ही सिमट गयी. इसके बाद गुजरात के कप्तान प्रियांक पंचाल ने 112 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. मुंबई की तरफ से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. जबकि धवल कुलकर्णी और रॉयस्टन दास को तीन-तीन विकेट मिले.
महाराष्ट्र को कर्नाटक ने हराया
दूसरी ओर, महाराष्ट्र का मुकाबला कर्नाटक से हुआ था. इस मैच में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 113 रन बनाए. इसके बाद कर्नाटक की टीम भी 186 रनों पर सिमट गयी. दूसरी पारी में महाराष्ट्र ने 256 रन बनाए.
नौशाद शेख ने 73 तो ऋतुराज गायकवाड़ ने 89 रनों की पारी खेली. सके बाद कर्नाटक ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. महाराष्ट्र की तरफ से सत्यजीत बचाव ने सबसे ज्यादा 5 विकेट मिले. अनुपम संकलेचा और समद फ्ल्लाह को दो-दो विकेट मिले.
MAH vs MUM Team News
Mumbai:
Dhawal Kulkarni एंकल इंजरी के कारण इस मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
धवन कुलकर्णी की जगह Shivam Malhotra को मौका दिया गया है.
Akhil Herwadkar को खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया है.
अखिल की जगह Bhupen Lalwani को मुंबई टीम में जगह दी गयी है.
Tushar Deshpande भी चोटिल हैं. Minad Manjrekar को उनकी जगह टीम में जगह दी गयी है.
Shams Mulani इस समय एमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं.
Maharashtra:
Ruturaj Gaikwad इस मैच में नहीं खेलेंगे. वह भारतीय अंडर-23 टीम में हैं. और एमर्जिंग एशिया कप में प्रतिनिधित्व करेंगे.
MAH vs MUM Full Squad
Mumbai:
Jay Gokul Bista, Siddhesh Lad, Suryakumar Yadav, Akhil Herwadkar, Armaan Jaffer, Aditya Tare(w), Shivam Dubey, Dhawal Kulkarni(c), Dhrumil Matkar, Tushar Deshpande, Royston Dias, Shreyas Iyer, Eknath Kerkar, Akash Parkar, Karsh Kothari, Shams Mulani, Ashay Sardesai, Shivam Malhotra, Badre Alam, Shubham Ranjane, Minad Manjrekar
Maharashtra:
Jay Pande, Ruturaj Gaikwad, Rahul Tripathi(c), Naushad Shaikh, Rohit Motwani(w), Swapnil Gugale, Chirag Khurana, Anupam Sanklecha, Satyajeet Bachhav, Nikit Dhumal, Samad Fallah, Ankeet Bawne, Harshad Khadiwale, Mukesh Choudhary, Kedar Jadhav, Ashay Palkar
MAH vs MUM Playing 11
Maharashtra:
विकेटकीपर : Rohit Motwani
बल्लेबाज : Swapnil Guugale, Chirag Khurana, Jay Pande, Rahul Tripathi, Naushad Shaikh
ऑलराउंडर :
गेंदबाज : Nikit Dhumal, Anupam Sanklecha, Satyajeet Bachav , Samad Fallah
Mumbai
विकेटकीपर : Aditya Tare
बल्लेबाज : Jay Bista, S lad, Suryakumar Yadav, Armaan Jaffer,
ऑलराउंडर : Shivam Dubey
गेंदबाज : Dhawal Kulkarni, Dhrumil Matkar, Tushar Deshpande, Royton Dias
MAH vs MUM Dream 11 Fantasy Tips
Mumbai :
मुंबई की तरफ से अगर किसी पहले खिलाड़ी को चुनना हो, तो आप किसी भी कीमत पर Shivam Dubey को टीम में रखिये. शिवम दुबे ने पिछले मैच में 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी. साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट हासिल किये थे. जबकि इससे पहले कर्नाटक के खिलाफ उन्होंने छह विकेट लिए थे.
इसके बाद बल्लेबाजी में आप S yadav और S Lad को चुनें. सूर्यकुमार यादव मंझे हुए बल्लेबाज हैं. जबकि सिद्धेश लाढ उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. पिछले मैच में उन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि सलामी बल्लेबाज J Bista एक बेहतर विकल्प आपके पास हो सकते हैं. गेंदबाजी में R Das ने पिछले मैच में तीन विकेट चटकाए थे.
Maharashtra
महाराष्ट्र की तरफ से Naushad Shaikh अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. R Motwani भी अमूमन हर मैच में रन बना ही देते हैं. प्रमुख बल्लेबाज के तौर पर आप Rahul tripathi को चुनिए. हालांकि, पिछले तीन मैचों में उनके बल्ले से एक ही पचासा निकला है.
ऑलराउंडर के रूप में आप Chirag Khurana और S Gugale को देख सकते हैं. S Fallah, S Bachhav और A Sanklecha बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. इसलिए, आप इन तीनों को अपनी फैंटसी टीम में जरूर रखियेगा.
सम्मान के साथ क्रिकेट जगत को करना चाहता हूँ अलविदा:मोहम्मद हफीज