LOR vs MSC Dream11 Hindi Prediction, ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग, Team News, Playing 11
Published on: Mar 18, 2019 2:47 pm IST|Updated on: Mar 18, 2019 3:33 pm IST
LOR vs MSC Dream11 Team|लेजेड्स ऑफ रुपगंज बनाम मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब
LOR vs MSC Dream11|Who Will Win Today Match
Dhaka March 19 at 8:30 AM
LOR vs MSC Match Preview
बांग्लादेश में खेली जा रही Dhaka Premier Division League के 21वें मुकाबलें में Legends of Rupganj की टीम का सामना Mohammedan Sporting Club से होगा। Legend of Rupganj की टीम ने अबतक खेलें अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है।
वही, Mohammedan Sporting ने अपने खेलें तीनों ही मैचों में शानदार जीत हासिल की है। ऐसे में टीम अपने विजय अभियान को इस मैच में भी जारी रखना चाहेंगी।
अजेय रही है मोहम्मडन स्पोर्टिग क्लब
Mohammedan Sporting की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने शुरुआती तीन ही मैचों में दमदार प्रदर्शन के बूते जीत हासिल की है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Prime Doleshwar की टीम को महज एक विकेट से मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में Sohag Gazi ने 70 रनों की बेशकीमती पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया था। जबकि कप्तान Raqibul Hasan के बल्ले से कुछ शानदार पारी देखने को मिली है।
Mohammedan Sporting का सबसे मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी रही है। Shafiul Islam ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Alauudin Babu भी गेंद से कारगर साबित हुए है।
पिछली हार को भुलाना चाहेंगे लेजेड्स
Legends of Rupganj की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Prime Bank की टीम के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम पिछले मैच की हार को भुला कर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम ने अबतक टूर्नामेंट में तीन मैच खेलें है, जिसमें दो में टीम को शानदार जीत मिली है। जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Mohammad Naim, Naeem Islam टूर्नामेंट में एक-एक शतकीय पारी खेल चुके है। हालांकि टीम की गेंदबाजी अबतक फीकी ही नजर आयी है।
LOR vs MSC Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
LOR vs MSC Playing 11
Legends of Rupganj Playing 11
विकेटकीपर – Jaker Ali
बल्लेबाज – Azmir Ahmed, Mohammad Naim, Shahriar Nafees, , Asif Ahmed
ऑलराउंडर – R Dhawan, Naeem Islam, M Ali
गेंदबाज – Asif Hasan,Mohammad Shahid, Nabil Samad
Mohammedan Sporting Playing 11
विकेटकीपर – Irfan Sukkur
बल्लेबाज – Avishek Mitra, Abdul Mazid, Tushar Imran,Raqibul Hasan, Nadif Chowdhury,
ऑलराउंडर – PC de Silva, S Gazi
गेंदबाज – A Babu, Shaful Islam, Saqlain Sajib
LOR vs MSC SQUAD
Legends of Rupganj Squad – Naeem Islam, Nayeem Sheikh, Asif Hasan, Mominul Haque, Jaker Ali, Mohammad Shahid, Shahriar Nafees, Nabil Samad, Asif Ahmed, Azmir Ahmed, Subashish Roy, Muktar Ali, Minhazur Rahman, Salahuddin Pappu
Mohammedan Sporting Squad – Rakibul Hasan, Anik Islam, Irfan Sukkur, Abdul Mazid, Shafiul Islam, Nihaduzzaman, Nadif Chowdhury, Sohag Gazi, Avishek Mitra, Liton Das, Alauddin Babu, Rahatul Ferdous, Mohammad Ashraful, Mohammad Azim and Nuruzzaman
LOR vs MSC Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Irfan Sukkur सबसे अच्छे विकल्प होगें। Irfan के पास ब़ड़ी पारी खेलने की क्षमता है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Mohammad Naim, Raqibul Hasan, Abdul Mazid, Shahriar Nafees सबसे अच्छे विकल्प होगें। Raqibul Hasan टूर्नामेंट में अच्छी लय में नजर आए है। साथ ही Mohammad Naim भी पिछले मैच में रंग में दिखाई दिए थें।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर S Gazi, R Dhawan, M Ali सबसे अच्छे विकल्प होगें। S Gazi ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी। वही, वो गेंद से भी उपयोगी साबित हुए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में A Babu, Asif Hasan, Shaful Islam सबसे अच्छे विकल्प होगे। A Babu और Shaful Islam ने पिछले मैच में तीन-तीन विकेट लिए थें।