LEI vs WOR Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Apr 20, 2019 2:20 pm IST|Updated on: Apr 21, 2019 11:57 am IST
LEI vs WOR Dream11|लीसेस्टरशायर बनाम वोरसेस्टरशायर|LEI vs WOR Match Preview
England में खेले जा रहे Royal London Oneday Cup के नॉर्थ ग्रुप के मुकाबलें में Leicestershire की टीम की भिड़त Worcestershire की टीम से होगी। Leicestershire की टीम ने टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ किया है। टीम को अपने पहले मैच में Durham के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर टूर्नामेंट की अपनी जीत दर्ज करना चाहेंगी। वही, Worcestershire की टीम ने पहले मैच में Lancashire की टीम को 125 रनों से मात दी थी।
लीसेस्टरशायर को पहली जीत की तलाश
Leicestershire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले मैच में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा था। टीम को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में Durham के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पहले मैच में टीम की बल्लेबाजी क्रम काफी संघर्ष करता नजर आया था। Tom Taylor ही टीम की ओर से एकमात्र रहे थे। जिन्होने अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही, टीम की गेंदबाजी में भी पहले मैच में वो धार नजर नहीं आयी थी। Dieter Klein और Gavin Griffiths ने अच्छी गेंदबाजी जरुर की थी। लेकिन बोर्ड पर लक्ष्य नहीं होने के कारण टीम के गेदबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे।
वोरसेस्टरशायर ने जीत के साथ किया है आगाज
Worcestershire की टीम ने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए Lancashire की टीम को चारों खाने चित किया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो Hamish Rutherford ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जबकि Daryl Mitchell ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी।
टीम के गेंदबाजों ने पहले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Daryl Mithcell ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी बढिया प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Wayne Parnell और Josh Tongue ने भी दो-दो विकेट चटकाए थें।
Match Details
Venue – Grace Road, Leicester
Date&Time – 21st April, 3:30 PM
LEI vs WOR Team News
Aadil Ali कंधे की चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए है। उनकी जगह Harry Swindells को टीम में शामिल किया गया है।
Chris Wright बीमार होने के चलते इस मैच में नहीं खेलेगे।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
LEI vs WOR Playing 11
Leicestershire Playing 11
विकेटकीपर: L Hill
बल्लेबाज : P Horton, H Dearden, M Cosgrove, C Ackerman, H Swindells
ऑलराउंडर: A Lilley
गेंदबाज: T Taylor, Will Davis, , G Griffiths
Worcestershire Playing 11
विकेटकीपर: Ben Cox
बल्लेबाज: R Wessels, H Rutherford, Tom Fell, R Whiteley, G Rhodes
ऑलराउंडर: B D Oliveira, E Barnard, D Mitchell
गेंदबाज: W Parnell, P Brown, J Tongue, C Morris,
LEI vs WOR SQUAD
Leicestershire Squad – Harry Dearden, Paul Horton(c), Arron Lilley, Mark Cosgrove, Lewis Hill(w), Harry Swindells, Tom Taylor, Will Davis, Chris Wright, Gavin Griffiths, Colin Ackermann, Dieter Klein, Ben Mike, Callum Parkinson
Worcestershire Squad –
Riki Wessels
Hamish Rutherford
Tom Fell
Daryl Mitchell
Brett D’Oliveira (captain)
Ben Cox (wicket-keeper)
Ross Whiteley
Ed Baranrd
Wayne Parnell
Josh Tongue
Charlie Morris
George Rhodes
Pat Brown
यह भी पढ़े – DC vs KXIP IPL 2019 preview: Punjab and Delhi fight to gain lift in points table
LEI vs WOR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Ben Cox सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Cox पिछले मैच में अच्छी लय में नजर आए थें। ऐसे मे वो इस मैच में भी अहम पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Hamish Rutherford, Riki Weseels,Paul Horton, Hary Dearden सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Hamish Rutherford ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Riki Wessels ने भी अर्धशतक जड़ा था।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर D Mitchell, A Lilley सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Dary Mitchell ने पिछले मैच में पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि वो गेंद से भी कारगर रहे थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Josh Tongue, Wayne Parnell, G Griffiths सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Josh Tongue ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम की थी। जबकि Parnell ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।