LAN vs WOR Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Apr 16, 2019 2:18 pm IST|Updated on: Apr 17, 2019 11:40 am IST
LAN vs WOR Dream 11 Hindi Prediction | लंकाशायर बनाम वोरसेस्टरशायर
LAN vs WOR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Old Trafford, Manchester
Date & Time : 17/04/ 2019, 03:30 PM IST
LAN vs WOR Match Preview
रॉयल लंदन वनडे कप 2019 शुरू होने जा रहा है. इस बड़े टूर्नामेंट में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही है. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. नॉर्थ ग्रुप और साउथ ग्रुप. नॉर्थ ग्रुप का पहला मैच डरहम और नॉर्थम्पटनशायर के बीच खेला जाएगा.
LAN vs WOR में होगी भिड़ंत
तो, टूर्नामेंट का दूसरा मैच लंकाशायर और वोरसेस्टरशायर के बीच खेला जाएगा. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर इस मैच का आयोजन हो रहा है. बता दें, ये नॉर्थग्रुप का दूसरा मैच है. वोरसेस्टरशायर की कप्तानी जो लीच के हाथों में है.
वहीं, लंकाशायर की कमान डेन विलास कर रहे हैं. लंकाशायर से कई बड़े खिलाड़ी खेलते हैं. जोस बटलर, कीटन जेनिंग्स, जेम्स एंडरसन, जोए बर्न्स, लिएम लिविंगस्टोन, ग्लेन मैक्सवेल इनमें से कुछ बड़े नाम है.
लेकिन, बटलर और लिएम लिविंगस्टोन इस समय आईपीएल खेलने में व्यस्त है. लिहाजा, वह ये मैच नहीं खेल पाएंगे. दूसरी ओर, वोरसेस्टरशायर में मोइन अली की कमी जरूर खलेगी.
वोरसेस्टरशायर ने बनाई थी अंतिम 4 में जगह
आपको बता दें, पिछले साल इस टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था. अंतिम चार के दूसरे मुकाबले में वोरसेस्टरशायर को केंट ने दो विकेटों से हराया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वोरसेस्टरशायर ने छह विकेट खोकर 306 रन बनाए थे.
बेन कॉक्स के बल्ले से 122 रनों की पारी निकली थी. जवाब में केंट की तरफ से हीनो कुहन ने 127 रन बनाकर टीम को दो विकेटों की जीत दिला दी थी.
LAN vs WOR Team News
Worcestershire
किवी ओपनर Hamish Rutherford शुरुआती के छह मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
इसके बाद रदरफोर्ड की जगह Callum Ferguson लेंगे.
Brett D’Oliveira इस टीम की कप्तानी करेंगे.
स्थायी कप्तान Joe Leach बैकइंजरी के कारण इस मैच में टीम के हिस्सा नहीं हैं.
Riki Wessels, Hamish Rutherford और Wayne Parnell का ये पहला वनडे कप मैच होगा.
Lancashire
Dane Vilas लंकाशायर की कमान संभालेंगे.
Glenn Maxwell भी इस मैच में अपना दम दिखाते नजर आएँगे. ये मैक्सवेल का वनडे कप में डेब्यू मैच होगा.
Alex Davies चोट के कारण बाहर हैं.
Richard Gleeson, Danny Lamb और Toby Lester भी चोटिल हैं.
LAN vs WOR -Last 4 Matches
रॉयल लंदन वनडे कप के पिछले चार मैचों में सिर्फ एक बार ही लंकाशायर को जीत मिली है. जबकि तीन मैचों में वोरसेस्टरशायर ने बाजी मारी है.
LAN vs WOR Full Squad
Lancashire
Dane Vilas (c)
James Anderson
Josh Bohannon
Steven Croft
Brooke Guest
Haseeb Hameed
Keaton Jennings
Rob Jones
Saqib Mahmood
Glenn Maxwell
Graham Onions
Matt Parkinson
Stephen Parry
SQUAD NEWS: A 13 man squad has been named for @lancscricket's @OneDayCup clash against @WorcsCCC tomorrow @EmiratesOT.
Read more ⤵️
— Lancashire Cricket (@lancscricket) April 16, 2019
Worcestershire
Riki Wessels
Hamish Rutherford
Tom Fell
Daryl Mitchell
Brett D’Oliveira (captain)
Ben Cox (wicket-keeper)
Ross Whiteley
Ed Baranrd
Wayne Parnell
Josh Tongue
Charlie Morris
George Rhodes
Pat Brown
SQUAD NEWS | 13 Man squad for trip to Lancashire Tomorrow
— Worcestershire County Cricket Club (@WorcsCCC) April 16, 2019
भारत ने किया वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान,इन दो बल्लेबाजों पर गिरी गाज
LAN vs WOR Playing 11
Lancashire
विकेटकीपर: Dane Vilas
बल्लेबाज: K Jennings, R Jones, H Hameed, B Guest
ऑलराउंडर: S Croft, J Bohannon, G Maxwell
गेंदबाज: James Anderson, R Gleeson, M Parkinson, (Doubt: S Mahmood, G Onions)
Worcestershire
विकेटकीपर: Ben Cox
बल्लेबाज: R Wessels, H Rutherford, Tom Fell, R Whiteley, G Rhodes
ऑलराउंडर: B D Oliveira, E Barnard, D Mitchell
गेंदबाज: W Parnell, P Brown, J Tongue, C Morris,
LAN vs WOR Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर: B Cox बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. लीसेस्टरशायर के खिलाफ बेन कॉक्स के खिलाफ नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.
बल्लेबाज : R wessels मिडिल ऑर्डर के बढ़िया बल्लेबाज हैं. H Rutherford पहली बार वनडे कप में खेलेंगे. फॉर्म की बात करें तो काउंटी चैंपियनशिप में रदरफोर्ड ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. इसलिए आप इन्हें कप्तान बना सकते हैं.
H hameed युवा बल्लेबाज हैं. और लगातार दो फर्स्ट क्लास सेंचुरी इन्होंने ठोकी है. वहीं, Dane Vilas को चौथे बल्लेबाज के रूप में खिला सकते हैं. K Jennings भी आपके पास विकल्प है.
ऑलराउंडर : D Mitchell पिछले मैच में शतक बना चुके हैं. 114 रन बनाए थे मिचेल ने. वहीं, G Maxwell पहचान के मोहताज नहीं हैं. बड़े खिलाडी हैं इसलिए आप मैक्सवेल को उपकप्तान बना सकते हैं.
गेंदबाज : James Anderson, W Parnell, P Brown और M Parkinson गेंदबाज के तौर पर आप टीम में रख सकते हैं. अगर, ओवरकास्ट कंडिशन हुआ तो आपको जेम्स एंडरसन ही काफी विकेट दिला देंगे. इंग्लैंड की ज्यादातर पिच स्विंग गेंदबाजों को मदद करती है. ऐसे में आप तेज गेंदबाजों को ही रखें.