LAN vs WAS Dream11 Hindi Prediction, रॉयल लंदन वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: May 3, 2019 11:00 pm IST|Updated on: May 4, 2019 12:17 pm IST
LAN vs WAS Dream11|लंकाशायर बनाम वार्विशायर|LAN vs WAS Match Preview
LAN Vs WAS Dream 11 शानदार फॉर्म में चल रही Lancashire की टीम Royal London Oneday के अपने अगले मुकाबले में Warwickshire से भिड़ेंगी। Lancashire की टीम ने अपने आखिरी मैच में Derbyshire को 30 रनों से हराया था। जबकि Warwickshire की टीम इस सीजन बेहद संघर्ष करती हुई नजर आई है। टीम अबतक 6 मैचों में महज एक मुकाबले में जीत दर्ज कर सकी है। ऐसे में इस मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, Lancashire की टीम इस मैच में जीत दर्ज कर अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी।
बेहद निराशाजनक रहा है वार्विशायर का प्रदर्शन
Warwickshire की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनकर रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो टीम का टॉप ऑर्डर बेहद कमजोर नजर आया है। Alex Thomosn ने Derbyshire के खिलाफ 68 तो Alex Mellor ने 58 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया था।
वही, गेंदबाजी में Warwickshire के गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए है। आखिरी मैच में भी टीम के गेंदबाज 289 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकामयाब रहे थे।
लंकाशायर शानदार लय में मौजूद
Lancashire का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 6 मैचों में से 4 में शानदार जीत दर्ज की है। जबकि 2 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम की बल्लेबाजी क्रम बढिया लय में नजर आया है।
Derbyshire के खिलाफ आखिरी मैच में Keaton Jennings ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली थी। जबकि सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे Jake Lehmann ने 77 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी। वही, गेंदबाजी में Steven Croft ने महज 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Match Details
Venue – Edgbaston, Birmingham
Date&Time – 4th May 2019, 3:30 PM
LAN vs WAS Team News
Liam Hurt चोटिल होने के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह Richard Gleeson को टीम में शामिल किया गया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
LAN vs WAS Playing 11
Lancashire Playing 11
विकेटकीपर – Dane Vilas
बल्लेबाज – Keaton Jennings, Haseeb Hameed, Jake Lehmann, Rob Jones,
ऑलराउंडर – Steven Croft, Josh Bohannon
गेंदबाज – Saqib Mahmood, Matthew Parkinson, Graham Onions, Richard Gleeson
Warwickshire Playing 11
विकेटकीपर – Alex Mellor
बल्लेबाज – Ed Pollock, Dominic Sibley, Sam Hain, , Liam Banks, ,
ऑलराउंडर – Will Rhodes, Alex Thomson
गेंदबाज – George Panayi, jeetan Patel, Olivier Hannon Dalby, Henry Brookes
LAN vs WAS SQUAD
Lancashire Squad – Dane Vilas (c),James Anderson,Josh Bohannon,Steven Croft,Richard Gleeson,Brooke Guest,Haseeb Hameed,Keaton Jennings,Rob Jones,Jake Lehmann,Saqib Mahmood.Graham Onions,Matt Parkinson,Stephen Parry
Warwickshire Squad –
SQUAD | The Bears name a 14-man squad for tomorrow's Community Day clash against Lancashire.
?#YouBears pic.twitter.com/RBRKk1DQK6
— Warwickshire CCC ? (@WarwickshireCCC) May 3, 2019
यह भी पढ़े – KXIP vs KKR: महत्वपूर्ण मुकाबले में आमने सामने होंगे केकेआर और पंजाब, इन तीन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
LAN vs WAS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dane Vilas सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Vilas ने इस सीजन 6 पारियों में 54.20 की औसत से 271 रन बनाए है। ऐसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Keaton Jennings, Jake Lehmann, Sam Hain, Ed Pollock सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Jennings ने आखिरी मैच में 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि Jake Lehmann ने अपने पहले ही मैच में नाबाद 77 रन बनाए थे।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Steven Croft, Alex Thomson सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Steven Croft इस सीजन 98.25 की औसत से 393 रन कूट चुके है। जबकि Alex Thomson ने 215 रनों के साथ इस सीजन 6 विकेट भी अपने नाम किए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Saqib Mahmood, M Parkinson, Jeetan Patel सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Saqib Mahmood इस सीजन 20 विकेट चटका चुके है। जबकि jeetan Patel ने 13 विकेट अपने नाम किए है।
देखें पांड्या के छक्कों का फनी राज
https://www.youtube.com/watch?v=SNN0E_lHttw