LAN vs MID Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 8, 2019 6:53 pm IST|Updated on: May 10, 2019 1:11 pm IST
LAN vs MID Dream 11 Hindi Prediction | लंकाशायर बनाम मिडिलसेक्स
LAN vs MID Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: Lord’s, London
Date & Time : 10 May 2019, 5:30 PM IST
LAN vs MID Match Preview
लंकाशायर और मिडिलसेक्स के बीच दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच खेला जाएगा. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान इस मैच का आयोजन कर रहा है. आपको बता दें, ये मैच जो भी टीम जीतेगी, वह अंतिम चार में जगह बना लेगी.
Two wins from the final. ?
Read our preview as @lancscricket take on @Middlesex_CCC tomorrow in the @OneDayCup Quarter-Final @HomeOfCricket. ⤵️
— Lancashire Cricket (@lancscricket) May 9, 2019
लंकाशायर-मिडिलसेक्स में भिड़ंत
अपने ग्रुप में टेबल टॉप रहकर हैम्पशायर और नॉटिनघमशायर ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. जहाँ, ये दोनों टीमें क्वार्टरफाइनल मैच जीतने वाली टीमों से भिड़ेंगी. साउथ ग्रुप से मिडिलसेक्स ने लीग स्टेज के मुकाबलों में 12 अंक अर्जित किये.
TIME TO PREDICT ⏰?
Our @OneDayCup Play-off match starts in 24 hours against @lancscricket here at @HomeOfCricket – but what do you think will happen?!
Prove your knowledge with @knowyourcricket! ?
Predict now ? https://t.co/6Ofg15rIKm pic.twitter.com/vqz94PL6AT
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 9, 2019
मिडिलसेक्स ने दर्ज की जीत
आठ मैचों में मिडिलसेक्स की टीम ने छह मैचों में जीत हासिल की. जबकि दो मैचों में टीम को हार मिली. पिछले मुकाबले में केंट से मिडिलसेक्स की टीम भिड़ी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिलसेक्स ने स्कोरबोर्ड पर 380 रन जड़ दिए.
Ready for the @OneDayCup Play-offs ?✅ pic.twitter.com/Kbl95UcL4J
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 9, 2019
टीम की ओर से मैक्स होल्डन ने 166 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि रॉस टेलर ने 94 रन बनाए. जवाब में केंट ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. टीम पूरे 50 ओवर में 120 रन ही बना सकी.
सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली ने 120 रनों की बेमिसाल पारी खेली. लेकिन, दूसरे छोर पर साथ न मिल पाने की वजह से टीम 33 रन से पीछे रह गयी.
अंतिम मैच में हारा लंकाशायर
दूसरी ओर, लंकाशायर को आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में वार्विकशायर ने पटक दिया. लंकाशायर ने निर्धारित 50 ओवरों में 277 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से कप्तान डेन विलास ने 83 रन बनाए.
इस दौरान उन्होंने 79 गेंदों का सामना किया. छह चौके और दो छक्के भी लगाए. निचले ऑर्डर में सकीब महमूद ने 45 रनों का योगदान दिया. वहीं, वार्विकशायर की तरफ से एलेक्स थोमसन ने तीन विकेट हासिल किये.
सैम हैन-बैंक्स का कमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्विकशायर टीम ने पांच विकेट खोकर मैच जीत लिया. मध्यक्रम बल्लेबाज सैम हैन ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 84 रन बनाए.
जबकि लियम बैंस ने 61 रनों की पारी खेली. इस मैच में जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 21 रन देकर तीन विकेट हासिल किये.
LAN vs MID Team News
Liam Livingstone लंकाशायर टीम में लौट आए हैं.
Jake Lehmann को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Richard Gleeson को लंकाशायर की प्लेइंग इलेवन में लिया जा सकता है. पिछले 3 पारियों में ग्लीसन ने 3 विकेट झटके हैं.
SQUAD: A 14 man squad has been named ahead of tomorrow's @OneDayCup Quarter-Final clash against Middlesex @HomeOfCricket. ?
— Lancashire Cricket (@lancscricket) May 9, 2019
मिडिलसेक्स ने कोई बदलाव नहीं किया है.
LAN vs MID Squad
Middlesex Squad:
? | SQUAD ANNOUNCED FOR PLAY-OFF
We have announced an unchanged 13 man squad for our crucial @OneDayCup Play-off clash against @lancscricket at @HomeOfCricket tomorrow ?
Will we march on to the Semi Final? ?
Match preview ? https://t.co/KnHSBIj1CJ pic.twitter.com/gEHVtLIcau
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 9, 2019
ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका,ये तेज गेंदबाज चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर
Lancashire Squad:
Dane Vilas (c)
James Anderson
Josh Bohannon
Steven Croft
Richard Gleeson
Haseeb Hameed
Keaton Jennings
Rob Jones
Jake Lehmann
Liam Livingstone
Saqib Mahmood
Graham Onions
Matt Parkinson
Stephen Parry
LAN vs MID Playing 11
Lancashire
Dane Vilas (c), James Anderson, Josh Bohannon, Steven Croft, Keaton Jennings, Liam Livingstone, Saqib Mahmood, Graham Onions, Matt Parkinson, Richard Gleeson, Haseeb Hameed
Middlesex
Ross Taylor, James Harris, Sam Robson, John Simpson (wk), Toby Roland-Jones, Nick Gubbins, Tom Helm, George Scott, Nathan Sowter, Max Holden, Stephen Eskinazi (c)
LAN vs MID Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर: वैसे लेना तो Dane Vilas को चाहिए. कप्तान डेन विलास ने 7 पारियों में 354 रन बनाए हैं. क्रेडिट पॉइंट्स ज्यादा होने की वजह से विलास की जगह J Simpson को टीम में शामिल किया है.
बल्लेबाज : L Livingstone को टीम में शामिल किया है. लिविंगस्टोन का ये पहला वनडे कप मैच होगा. शानदार फॉर्म में हैं. हाल ही में आईपीएल खेलकर लौटे हैं. Max Holden ने पिछले मैच में 166 रनों की पारी खेली थी. होल्डन पारी की शुरुआत करते हैं.
N Gubbins की सात पारियों में 417 रन है. S Eskinazi ने 324 रन बनाए हैं. K Jennings का बल्ला खामोश रहा है. लेकिन, ये बड़ा मैच है. इसलिए, जेनिंग्स को टीम से बाहर करना बड़ा रिस्क होगा.
ऑलराउंडर : Steven Croft का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है. 438 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी क्रॉफ्ट के नाम है.
गेंदबाज : M PArkinson और S Mahmood ने मिलकर टीम के लिए इस सीजन 31 विकेट चटकाए हैं. वहीं, T Helm ने 17 विकेट और N Sowter ने 24 विकेट मिडिलसेक्स के लिए हासिल किये हैं.
Credit Points ज्यादा होने की वजह से Dane Vilas, Ross Taylor और James Anderson को ड्रॉप करना पड़ा है. दूसरी टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल कर सकते हैं.
(Grand League Captain and VC- Max Holden and L Livingstone)
Small League: Captain – K Jennings, Vice Captain- S Croft
https://www.youtube.com/watch?v=rgwh4oyTviw