KXIP vs RCB Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 13, 2019 2:00 am IST|Updated on: Apr 12, 2019 6:17 pm IST
KXIP vs RCB Dream11 Team|किंग्स इलवेन पंजाब बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर|KXIP vs RCB Match Preview
IPL के 28वें मैच में Royal Challlengers Bangalore की टीम का आमना सामना Kings Xi Punjab से होगा। Bangalore की टीम इस सीजन अपने शुरुआती छह मैच हार चुकी है। ऐसे में इस मैच में टीम को अपनी पहली जीत की तलाश होगी। वही, Kings Xi Punjab को अपने आखिरी मैच में Mumbai के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। Punjab की टीम इस मैच को बेहतर प्रदर्शन कर जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेगी।
बैंगलोर को पहली जीत की तलाश
Royal Challengers Bangalore की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। छह मैच खेलने के बाद भी टीम को अबतक इस सीजन की अपनी पहली जीत का इंतजार है। कप्तान Kohli का हर दांव पेच इस सीजन उल्टा पड़ा है।
Bangalore की बल्लेबाजी पर नजर डाले टीम की बल्लेबाजी Virat Kohli और Ab Devilliers के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आई है। इन दोनों के नाकाम होने पर बाकी बल्लेबाज टीम की पारी को संभालने में नाकाम रहे है।
वही, गेदबाजी में Tim Southee और Yuzvendra Chahal जैसे बड़े-बड़े नाम इस सीजन कुछ खास नहीं कर सके है। हालांकि युवा तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने जरुर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी पंजाब
Kings Xi Punjab को अपने आखिरी मैच में Mumbai Indians के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने इस सीजन अबतक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। जबकि 3 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज इस समय शानदार लय में मौजूद है। KL Rahul ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि Gayle ने भी अर्धशतक जड़ा था। लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर चिंता का विषय जरुर है।
Match Details
Venue – IS Bindra Stadium, Mohali Chandigarh
Date&Time – 13th April, 8:00 PM
पिच कंडिशन
मोहाली की पिच पर खुद रन बनते है। सपाट पिच होने के चलते गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। हालांकि मैदान की बाउंड्री बड़ी होने से स्पिन गेदबाजों के खिलाफ शॉट लगाने में दिक्कत का सामना जरुर करना पड़ता है।
KXIP vs RCB Head to Head
दोनों ही टीमें 22 बार एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 12 बार जीत Kings Xi Punjab के हाथों लगी है। जबकि 10 बार Royal Challengers Bangalore ने जीत दर्ज की है। यानि मेजबान टीम का पलड़ा भारी रहा है।
KXIP vs RCB Team News
Royal Challengers Bangalore अपनी गेंदबाजी अटैक में फेरबदल कर सकती है। Umesh Yadav की टीम में वापसी हो सकती है।
Royal Challenger Bangalore ने Nathan Coulter-Nile की रिक्वरी के तौर पर Dale Steyn को टीम में शामिल कर लिया है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
KXIP vs RCB Playing 11
Kings Xi Punjab Playing 11
विकेटकीपर : Kl Rahul
बल्लेबाज : Mayank Agarwal, Chris Gayle, S Khan, D Miller, Mandeep Singh
ऑलराउंडर : R Ashwin, (Doubt : Moises Henriques, Sam Curran)
गेंदबाज : , M Shami, , Ankit Rajpoot, (Doubt : Mujeeb ur Rahman, Hardus Viljoen)
Royal Challengers Bangalore Playing 11
विकेटकीपर – Parthiv Patel
बल्लेबाज – Virat Kohli, AB Devillers,
ऑलराउंडर – Moen Ali, Akshdeep Nath, Marcus Stoinis, Pawan Negi
गेंदबाज – Tim Southee, Yuzvendra Chahal,Navdeep Saini (Doubt :Mohammad Siraj, Umesh Yadav)
KXIP vs RCB SQUAD
Kings Xi Punjab Squad – Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul, Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran, Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Varun Chakravarthy, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar
Royal Challengers Bangalore Squad – Virat Kohli(c), Shimron Hetmyer, Devdutt Padikkal, Himmat Singh, Milind Kumar, Gurkeeret Singh Mann, Marcus Stoinis, Colin de Grandhomme, Moeen Ali, Washington Sundar, AKshdeep Nath, Pawan Negi, Shivam Dube, Prayas Barman, AB Devilliers, Parthiv Patel, Heinrich Klaasen, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kulwant Khejroliya, Tim Southee, Mohammad Siraj, Nathan Coulter-Nile.
KXIP vs RCB Stats
1. Virat Kohli ने Kings Xi Punjab के खिलाफ 21 पारियों में 552 रन बनाए है। जिसमे एक शतकीय पारी भी शामिल है।
2. Ab Devilliers ने Punjab के खिलाफ 17 पारियों में 539 रन बनाए है। हालांकि वो इस सीजन 4 बार स्पिन गेंदबाज से आउट हुए है।
3. Chris Gayle ने Royal Challengers Bangalore के खिलाफ 3 मैचों में कुल 92 रन बनाए है।
4. Ravichandran Ashwin ने पिछले चार मैचों में 7 विकेट चटकाए है।
5. Kl Rahul ने Bangalore के खिलाफ चार पारियों में 39.33 की एवरेज से 118 रन बनाए है।
यह भी पढ़े – MI vs RR : रोहित शर्मा-अजिंक्य रहाणे में होगी जोरदार भिड़ंत, जानें किस टीम का पलड़ा रहेगा भारी
KXIP vs RCB Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Kl Rahul सबसे बेहतर विकल्प होगें। राहुल ने इस सीजन अबतक 7 मैचों में 79.25 की एवरेज से 317 रन बना चुके है। पिछले मैच में उन्होने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Gayle, Virat Kohli, Ab Devilliers, Mayank Aggarwal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Chris Gayle ने अबतक 6 पारियों में 37 की एवरेज से 223 रन बनाए है। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 158.15 का रहा है। वही, Virat Kohli भी लय में मौजूद है। वो इस सीजन के 6 मैचों में 203 रन बना चुके है। जबकि Punjab के खिलाफ Kohli ने 21 पारियों में 552 रन जड़े है। जिसमे एक शतकीय पारी भी शामिल है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Moen Ali, R Ashwin सबसे बेहतर विकल्प होगें। Moen Ali ने पिछले मैच में 18 गेंदों में 32 रन की शानदार पारी खेली थी। जबकि वो गेंद से भी काफी किफायती रहे थें। Ashwin इस सीजन अबतक 8 विकेट चटका चुके है। जबकि वो बल्ले से भी योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mohammad Shami,Yuzvendra Chahal, Navdeep Saini सबसे अच्छी चॉइस रहेगे। Mohammad Shami ने 7 मैचो में 9 विकेट अपने नाम कर चुके है। पिछले मैच में उन्होने तीन विकेट चटकाए थें। जबकि Yuzvendra Chahal ने इस सीजन 6 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए है।