KXIP vs CSK Dream 11 Hindi Prediction आईपीएल 2019 Team News, Playing 11

Published on: May 4, 2019 8:23 pm IST|Updated on: May 5, 2019 3:43 pm IST

KXIP vs CSK

KXIP vs CSK Dream 11 Hindi Prediction  | किंग्स इलेवन पंजाब बनाम चेन्नई सुपर किंग्स 

KXIP vs CSK Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Indian Premier League 2019

Venue : IS Bindra Stadium, Mohali

Date & Time : 5 May 2019, 4:00 PM IST

 

KXIP vs CSK Match Preview

आईपीएल के 55वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होगा. ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब का ये आईपीएल 2019 का आखिरी मैच भी होगा. चूँकि, पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुका है.

लिहाजा, अपने होमग्राउंड पर पंजाब की टीम आन-बान-शान के लिए मैदान पर उतरेगी. आर अश्विन के लिए आईपीएल 2019 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. पिछली बार की तरह इस बार भी किंग्स इलेवन पंजाब ने अच्छी शुरुआत के बाद जीत की लय खो दिया.

खासकर, घर से बाहर टीम ने कम ही मैच जीते, जो प्लेऑफ से बाहर होने का सबब भी बना. उधर, एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स इस बार भी कमाल का प्रदर्शन कर रहा है.

चेन्नई 18 अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर काबिज है. इस मैच को जीतकर चेन्नई टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप स्थान बरकरार रखना चाहेगी.

KXIP vs CSK Team News

Punjab की टीम ने Arshdeep की जगह Harpreet Brar को टीम में शामिल किया है।

Chennai की टीम ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

 

KXIP vs CSK Squad

Kings XI Punjab : 

Chris Gayle, Moises Henriques, Ravichandran Ashwin (c), Mayank Agarwal, Mandeep Singh, David Miller, Mohammed Shami, Karun Nair, Lokesh Rahul (wk), Murugan Ashwin, Ankit Rajpoot, Nicholas Pooran (wk), Sarfaraz Khan, Hardus Viljoen, Andrew Tye, Sam Curran, Mujeeb Ur Rahman, Agnivesh Ayachi, Darshan Nalkande, Arshdeep Singh, Simran Singh, Harpreet Brar

 

IPL इतिहास में एमएस धोनी नहीं बल्कि ये खिलाड़ी है सबसे सफल विकेटकीपर

 

Chennai Super Kings :

Harbhajan Singh, Shane Watson, Dwayne Bravo, MS Dhoni (c), Suresh Raina, Ravindra Jadeja, Murali Vijay, Karn Sharma, Kedar Jadhav, Ambati Rayudu, Imran Tahir, Faf du Plessis, Deepak Chahar, Mohit Sharma, Shardul Thakur, Dhruv Shorey, Scott Kuggeleijn, Monu Kumar, Mitchell Santner, Chaitanya Bishnoi, N Jagadeesan, Ruturaj Gaikwad, KM Asif

 

KXIP vs CSK Playing 11

Kings XI  Punjab 

विकेटकीपर: N Pooran 

बल्लेबाज: C Gayle, KL Rahul, Mayank Agarwal, Mandeep Singh

ऑलराउंडर: S Curran, R Ashwin 

गेंदबाज: A Tye, M Ashwin, Hardeep Brar

 

Chennai Super Kings

विकेटकीपर: MS Dhoni

बल्लेबाज: S Raina, Faf Du Plessis, A Rayudu, S Watson

ऑलराउंडर: R Jadeja, DJ Bravo, K Jadhav

गेंदबाज: I Tahir, D Chahar, Shardul Thakur/ Monu Kumar

KXIP vs CSK Dream 11 Fantasy Tips

1) किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड घर में शानदार रहा है, पिछले दस आईपीएल मैचों में पंजाब ने मोहाली में आठ मुकाबले अपने नाम किये हैं. आंकड़ें पिछले सीजन से भी है.

2) मोहाली में गेल का बल्ला खूब चलता है. 11 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक की मदद से उन्होंने 545 रन बनाए हैं.

3) ड्वेन ब्रावो के खिलाफ क्रिस गेल ने 79 गेंदों पर 122 रन कूटे हैं. इस दौरान ब्रावो ने गेल को दो बार आउट किया है.

4) हरभजन सिंह ने क्रिस गेल को तीन बार आउट किया है. इस दौरान गेल ने भज्जी की 44 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए हैं.

5) चेज करते हुए केएल राहुल ने 13 मैचों में 801 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दस अर्धशतक लगाए हैं. इसलिए, अगर आज पंजाब की टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आती है. तो, राहुल को कप्तान बना सकते हैं.

6) ब्रावो ने पंजाब के खिलाफ कुल 22 विकेट चटकाए हैं. वहीं, मोहाली में पांच मैचों में 9 विकेट ब्रावो के नाम है.

7) आर अश्विन ने रैना को एक बार, रायडू को दो बार आउट किया है. शेन वॉटसन को 17 गेंदों में एक बार अश्विन ने पवेलियन भेजा है.

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=OcgDdvhR-74

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article