KTS vs DOL Dream11 Hindi Prediction, सीएसए टी20 चैंलेंज 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 23, 2019 11:55 pm IST|Updated on: Apr 24, 2019 4:38 pm IST

KTS vs DOL Dream11|नाइट्स बनाम डॉलफिंस|KTS vs DOL Match Preview

 

पॉइंटस टेबल में निचले पायदान पर मौजूद Knights और Dolphins की टीमें CSA T20 Challenge टूर्नामेंट के 22वें मैच में एक दूसरे के आमने सामने होगी। Knights की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशानजक रहा है। टीम 7 मैच खेलने के बावजूद भी अभी तक टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है। जबकि Dolphins की टीम भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है।

 

नाइट्स को पहली जीत की तलाश

Knights की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 7 मैचों मे से एक में भी जीत दर्ज नहीं की है। ऐसे में Dolphins के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में टीम पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।

Knights की बल्लेबाजी इस सीजन टीम के लिए बेहद चिंता का विषय रही है। स्टार बल्लेबाजों से सजा टीम का बैंटिग ऑर्डर अभी तक कुछ खास नहीं कर सका है।

हालांकि Knights के गेंदबाजों ने इस सीजन जरुर अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Shaldley van Schalkwyk ने लगातार किफायती गेदबाजी की थी। वही, Ryan McLaren, Gerald Coetzee ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है।

 

बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी डॉलफिंस

वही, दूसरी तरफ Dolphins की टीम टूर्नामेंट में जीत के लिए तरसती नजर आयी है। 7 मुकाबले खेलने के बाद टीम अबतक महज एक मुकाबले मे जीत दर्ज कर सकी है। जबकि तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। Morne van Wyk और Cody Chetty ने Titans के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन Dolphins के गेंदबाजों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है। Kesahv Maharaj, Andiel Phehlukwayo, जैसे गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके है।

 

Match Details

Venue –  Mangaung Oval, Bloemfontein

Date&Time – 24th April, 9:30 PM

KTS vs DOL Team News

Knights की टीम ने इस मैच के लिए अपने स्कवाड का ऐलान नहीं किया है।

टीम न्यूज जानने के लिए जुडे रहिए।

 

KTS vs DOL Playing 11

 

Knights Playing 11

विकेटकीपर – Andries Gous

बल्लेबाज – R van Tonder, Grant Mokoena, Petrus van Biljon

ऑलराउंडर – Ryan McLaren, Patrick Kruger

गेंदबाज -Shadley van Schalkwyk, Eddie Leie, Gerald Coetzee, Tshepo Ntuli

 

Dolphins Playing 11

विकेटकीपर – Morne van Wyk

बल्लेबाज -Khaya Zondo (c), Sarel Erwee, Marques Ackerman, Cody Chetty,

ऑलराउंडर -A Phehlukwayo, S Makhanya

गेंदबाज -R Frylinck, K Maharaj, Daryn Dupavillon, P Subrayen,

 

KTS vs DOL SQUAD

 

Knights Squad –

Dolphins Squad – Sarel Erwee, Morné van Wyk, Cody Chetty, Khaya Zondo (c), Marques Ackerman, Andile Phehlukwayo, Rob Frylinck, Sibz Makhanya, Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, Daryn Dupavillon, Vaughn van Jaarsveld, Mthokozisi Shezi, Senuran Muthusamy.

 

यह भी पढ़े –  CSK vs SRH Dotball, Dream11 Prediction | IPL Preview | Fantasy Team & News

KTS vs DOL Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Morne van Wyk सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Morne van Wyk ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे मे वो इस मैच मे भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Khaya Zondo, Cody Chetty, R van Tonder सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Cody Chetty ने पिछले मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है। जबकि R van Tonder बढिया लय में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ryan McLaren, Patrick Kruger, A Phehlukwayo सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ryan McLaren ने इस सीजन लगातार कसी हुई गेंदबाजी की है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में K Maharaj, Shadley van Schalkwyk, Eddie Leie, P Subrayen सबसे बेहतर विकल्प होंगे। P Subrayen ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Keshav Maharaj गेंद से किफायती रहे है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article