KT vs RNR Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Jan 21, 2019 11:29 am IST|Updated on: Jan 22, 2019 9:04 am IST
KT vs RNR Dream 11 Team | खुलना टायटंस बनाम रंगपुर राइडर्स
KT vs RNR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Bangladesh Premier League 2019
Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka
Date & Time : 22 Jan 2019, 1:00 PM IST
KT vs RNR Match Preview
मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन रंगपुर राइडर्स की टीम खुलना टायटंस से भिड़ेंगी. अंक तालिका में निचले पायदान पर काबिज खुलना टायटंस को इस समय जीत की सख्त जरूरत है. और महमुदुल्लाह की टीम जीत के लिए हर संभव प्रयास करेगी. मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा.
आपको बता दें, अब तक हुए सात मुकाबलों में खुलना टायटंस को सिर्फ एक ही जीत मिली है. जबकि पिछले दो मैचों से टीम लगातार हार रही है. पिछले मुकाबले में चिटगांव वाइकिंग के खिलाफ खुलना टायटंस को 26 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी.
वाइकिंग्स से मिली टायटंस को हार
इस मैच में मुशफिकुर रहीम और यासिर अली ने फिफ्टी लगाकर टीम का स्कोर 214 तक पहुंचाया. जवाब में खुलना टायटंस की ओर से कप्तान महमुदुल्लाह ने 50 रन तो डेविड विज ने 40 रन बनाए. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे.
राइडर्स की धमाकेदार जीत
दूसरी ओर, रंगपुर राइडर्स की टीम डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली सिल्हेट सिक्सर्स से भिड़ी थी. टीम की तरफ से सब्बीर रहमान ने 51 गेंदों पर 85 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 27 गेंदों में 47 रन बनाए. सिक्सर्स ने रंगपुर राइडर्स को 195 रनों का लक्ष्य दिया.
जवाब में राइडर्स ने रिली रोसोऊ के 61 रनों की बदौलत लक्ष्य को अंतिम ओवर में हासिल कर लिया. एबी डिविलियर्स ने इस मैच में 21 गेंदों पर 34 रन बनाए. गेंदबाजी में मुर्तजा ने सर्वाधिक 2 विकेट रंगपुर राइडर्स के लिए चटकाए.
KT vs RNR Team News
खुलना टीम की ओर से डेविड मलान और कार्लोस ब्रेथवेट को मैच से बाहर किया गया था. इस मैच में भी वह शायद ही हिस्सा ले पाएं।
रंगपुर राइडर्स की तरफ से Nahidul Islam इस मैच में भी टीम के हिस्सा हो सकते हैं.
KT vs RNR Full Squad
Khulna Titans :
Lasith Malinga, Brendan Taylor, Junaid Siddique, Paul Stirling, Mahmudullah, Jahurul Islam, Dawid Malan, Junaid Khan, Yasir Shah, Carlos Brathwaite, Ariful Haque, Taijul Islam, Al-Amin, David Wiese, Nazmul Hossain Shanto, Zahir Khan, Subashis Roy, Mahidul Islam Ankon, Tanvir Islam, Sherfane Rutherford, Shariful Islam
Rangpur Riders :
Chris Gayle, Mashrafe Mortaza (c), AB de Villiers, Sean Williams, Farhad Reza, Nadif Chowdhury, Ravi Bopara, Rilee Rossouw, Shafiul Islam, Benny Howell, Alex Hales, Sohag Gazi, Mohammad Mithun (wk), Nazmul Islam, Abul Hasan, Sheldon Cottrell, Mehedi Maruf, Nahidul Islam, Fardeen Hasan
KT vs RNR Playing 11
Khulna Titans :
विकेटकीपर : B Taylor
बल्लेबाज : Paul Stirling, Nazmul Hossain Shanto, Junaid Siddique
ऑलराउंडर : Ariful Haque, Mahmudullah (c), Dawid Wiese, S Roy
गेंदबाज : Lasith Malinga, Junaid Khan, Taijul Islam, Al-Amin, Shariful Islam
Rangpur Riders :
विकेटकीपर : Mohammad Mithun
बल्लेबाज : Chris Gayle, Rilee Rossouw, Alex Hales, AB de Villiers
ऑलराउंडर : Nahidul Islam, Farhad Reza
गेंदबाज : Mashrafe Mortaza (c), Shafiul Islam, Sohag Gazi, Nazmul Islam
KT vs RNR Dream 11 Fantasy Team
विकेटकीपर : आप brendan Taylor को ही लें तो बढ़िया होगा। इन्हें क्रिकेट का अपार अनुभव है. साथ ही मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं.
बल्लेबाज : Chris Gayle का बल्ला अब तक खामोश रहा है. फिर भी, इस महान बल्लेबाज को टीम में ले सकते हैं. J Siddique अपनी टीम के लिए 200 से ज्यादा रन इस सीजन बना चुके हैं.
जबकि R Rossouw इस समय लीडिंग रन स्कोरर बने हुए हैं. Paul Stirling शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. Ab De Villiers को आप अपनी टीम का कप्तान जरूर बनाएं। पिछले मैच में 19 गेंदों पर उन्होंने 34 रन ठोके थे.
ऑलराउंडर : Mahmudullah ने पिछले मैच में फिफ्टी लगाई थी. Ariful Haque और Farhad Reza भी अच्छे विकल्प हैं.
गेंदबाज : Mashrafe Mortaza और Lasith malinga के अलावा Shariful Islam बेस्ट ऑप्शन है.
मेलबर्न में धोनी ने बना दिए ये रिकॉर्ड, देखती रही पूरी दुनिया