KT vs CV Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 11, 2019 12:57 pm IST|Updated on: Jan 11, 2019 6:23 pm IST
KT vs CV Dream 11 Team | खुलना टायटंस बनाम चिटगांव वाइकिंग्स
KT vs CV Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Bangladesh Premier League 2019
Match Details:
Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka
Date & Time: 12 Jan 2019, 1:00 PM IST
KT vs CV Match Preview
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में शनिवार को खुलना टायटंस और चिटगांव वाइकिंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. शेर-ए-बांगला स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. इस सीजन का ये पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. खुलना टायटंस के लिए ये मैच काफी अहम है. क्योंकि महमुदुल्लाह की कप्तानी में टीम को अब तक जीत नहीं मिली है.
टायटंस को जीत की अदद तलाश
इस टीम ने तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों मौकों पर खुलना टायटंस को हार मिली है. अभी पिछले मुकाबले में ही खुलना टायटंस को राजशाही किंग्स ने सात विकेटों से करारी शिकस्त दी. बल्लेबाजी खुलना टायटंस की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी हैं.
पॉल स्टर्लिंग के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने थोड़े बहुत रन नहीं बनाए हैं. किंग्स के खिलाफ 9 विकेट खोकर खुलना टायटंस ने 117 रन बनाए. जवाब में राजशाही किंग्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
फ्राईलिंक का ऑलराउंडर प्रदर्शन
दूसरी ओर, चिटगांव वाइकिंग्स ने दो मुकाबले खेले हैं. इसमें सिर्फ एक में जीत मिली है और एक में हार मिली है. रंगपुर राइडर्स के खिलाफ चिटगांव टीम ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए तीन विकेटों से जीत हासिल की थी.
इसके बाद सिल्हेट सिक्सर्स ने अगले ही मुकाबले में वाइकिंग्स को करीबी मुकाबले में पांच रनों से हरा दिया. इस मैच में गेंदबाज रोबी फ्राईलिंक ने 24 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. साथ ही तीन विकेट भी उन्होंने निकाले थे.
इसके अलावा वाइकिंग्स की तरफ से कैमरन डेलपोर्ट ने 22 गेंदों पर 38 रन बना डाले. देखना दिलचस्प होगा कि एक बार फिर चिटगांव टीम जीत के ट्रैक पर लौटने में कायमाब होती है या नहीं?
KT vs CV Team News
Junaid Khan इस मैच में खुलना टीम के लिए खेलते नजर आ सकते हैं. आज वह टीम से जुड़ गये हैं.
KT vs CV Playing 11
Chittagong Vikings :
विकेटकीपर : M Shahzad
बल्लेबाज : C Delport, M Asharful, M Rahim
ऑलराउंडर : Sikander Raza, M Hossain, R Frylinck
गेंदबाज : Nayeem Hasan, S Hasan, Abu Jayed, K Ahmed
Khulna Titans :
विकेटकीपर : J Islam
बल्लेबाज : Junaid Siddique, P Stirling, Dawid Malan, Ariful Haque
ऑलराउंडर : Mahmudullah, Dawid Wiese
गेंदबाज : Taijul Islam, S Roy, Shariful Islam, Zahir Khan (Doubt : Zunaid Khan)
KT vs CV Full Squad
Chittagong Vikings :
Mohammad Ashraful, Mushfiqur Rahim (c), Luke Ronchi (wk), Mohammad Shahzad (wk), Robbie Frylinck, Najibullah Zadran, Dasun Shanaka, Abu Jayed, Mosaddek Hossain, Sikandar Raza, Cameron Delport, Nihaduzzaman, Shadman Islam, Yasir Ali, Sunzamul Islam, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Robiul Haque
Khulna Titans :
Lasith Malinga, Brendan Taylor, Junaid Siddique, Paul Stirling, Mahmudullah, Jahurul Islam, Dawid Malan, Yasir Shah, Carlos Brathwaite, Ariful Haque, Taijul Islam, Al-Amin, David Wiese, Nazmul Hossain Shanto, Zahir Khan, Subashis Roy, Ali Khan, Mahidul Islam Ankon, Tanvir Islam, Sherfane Rutherford, Shariful Islam
KT vs CV Dream 11 fantasy Tips
विकेटकीपर : M Shahzad विस्फोटक बल्लेबाज हैं. बड़े-बड़े चौके-छक्के मारते हैं. हालांकि, बीपीएल में अब तक मोहम्मद शहजाद ने कुछ बड़ी पारियां खेली नहीं है. बावजूद इसके शहजाद को फॉर्म में आने सिर्फ एक मैच की जरूरत है.
बल्लेबाज : C Delport लगातार रन बना रहे हैं. तो जाहिर तौर पर डेलपोर्ट टीम में रहेंगे. M Rahim को जरूर टीम में शामिल कीजिये. J Siddique उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. और इस सीजन अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं.
P Stirling ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं खुलना टीम के जो लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. D Malan को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है.
ऑलराउंडर : ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर Mahmudullah एक शानदार विकल्प है. Sikander Raza ने सिल्हेट सिक्सर्स के खिलाफ 37 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. M Hossain ऑप्शन हैं.
गेंदबाज : R Frylinck ने अब तक सात विकेट निकाले हैं. और जरूरी समय पर बल्ले से अच्छी बल्लेबाजी भी कर रहे हैं. Nayeem Hasan ने तीन विकेट निकाले हैं. पेसर Zahir Khan को लिया जा सकता है.
भारत में बॉलीवुड स्टार्स से भी आगे निकली विराट कोहली की ब्रैंड वैल्यू