KKR vs RR Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 24, 2019 11:00 pm IST|Updated on: Apr 24, 2019 12:20 pm IST
KKR vs RR Dream11|कोलकता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स|KKR vs RR Match Preview
IPL के 43वें मैच में Kolkata Knight Riders की टीम का आमना सामना Rajasthan Royals से होगा। Kolkata की टीम को अपने पिछले पांच मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है। जबकि Rajasthan Royals इस सीजन 7 मैच हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर नजर आ रही है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में करो या मरो की स्थिती होगी। एक और हार Rajasthan की टीम को जहां प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर कर देगी। वही, Kolkata के लिए भी इस मैच में जीत बेहद मायने रखेगी।
राजस्थान के लिए जीत बेहद जरुरी
Rajasthan Royals की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेले अपने 10 मैचों में से 7 में हार का मुंह देखा है। जबकि महज 3 मैचों में टीम को जीत मिली है।
आखिरी मैच में टीम को Delhi Capitals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ाले तो Ajinkya Rahane ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। जबकि कप्तान Smith ने भी अर्धशतक जड़ा था।
लेकिन इस सीजन टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय टीम की गेंदबाजी रही है। Jofra Archer को छोड़ दे तो टीम के अन्य सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए है। खासतौर Jaydev Unadkat का लगातार खराब प्रदर्शन टीम को काफी भारी पड़ा है।
हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगी केकआर
वही, Kolkata Knight Riders की टीम का मनोबल पिछले पांच मैचों में मिली लगातार हार से पूरी तरह से टूट चुका है। आखिरी मैच में टीम को Sunrisers Hyderabad के हाथों 9 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पिछले मैचों में बेहद संघर्ष करती हुई नजर आई है। खासतौर पर टीम के मिडिल ऑर्डर ने बेहद निराश किया है। Kolkata की सबसे बड़ी ताकत रही उनकी गेंदबाजी भी इस सीजन बेअसर नजर आई है।
Match Details
Venue – Eden Garden, Kolkata
Date&Time – 25 April, 8:00 PM
पिच कंडिशन
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद अनुकूल नजर आई है। पिछले मैच में इस मैदान पर कुल 416 रन बने थे। ऐसे में इस मैच में भी रनों की जमकर बरसात हो सकती है। बाउंड्री छोटी होने के कारण इस मैदान पर चौके और छक्के लगाना आसान होता है।
KKR vs RR Head to Head
दोनों ही टीमों 21 दफा एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 11 बार जीत Kolkata Knight Riders को जीत मिली है। जबकि 9 बार Rajashtan Royals ने जीत दर्ज की है।
इस सीजन हुए दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में Kolkata Knight Riders ने Rajasthan Royals को 8 विकेट से मात दी थी।
KKR vs RR Team News
Kolkata की टीम से Kuldeep Yadav, Robin Uthappa इस मैच में वापसी कर सकते है।
जबकि Matt Kelly को टीम मौका दे सकती है।
Rajasthan की टीम Oshane Thomas को इस मैच में आजमा सकती है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
KKR vs RR Playing 11
Kolkata Knight Riders Playing 11
विकेटकीपर: Dinesh Karthik
बल्लेबाज: S Gill, C Lynn, R Uthappa/Rinku Singh
ऑलराउंडर: N Rana, S Narine, A Russell
गेंदबाज : P Chawla, K Yadav, , Pritvi Raj, Matt Kelly
Rajasthan Royals Playing 11
विकेटकीपर: S Samson
बल्लेबाज: A Rahane, Steve Smith, (Doubt :A Turner)
ऑलराउंडर: Ben Stokes, S Binny, R Parag
गेंदबाज: J Archer, D Kulkarni, ,Shreyas Gopal, Jaydev Unadkat/Oshane Thomas
यह भी पढ़े – CSK vs SRH IPL 2019: Watson 96 overpowers Pandey blitz
KKR vs RR SQUAD
Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, Matthew Kelly, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj
Rajasthan Royals Squad – Ajinkya Rahane (c), Dhawal Kulkarni, Stuart Binny, Steven Smith, Jos Buttler, Varun Aaron, Jaydev Unadkat, Ben Stokes, Sanju Samson, Manan Vohra, Prashant Chopra, Ashton Turner, Ish Sodhi, Krishnappa Gowtham, Rahul Tripathi, Shreyas Gopal, Liam Livingstone, Shashank Singh, Mahipal Lomror, Shubham Ranjane, Oshane Thomas, Jofra Archer, Riyan Parag, Aryaman Birla, Sudhesan Midhun.
KKR vs RR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Sanju Samson बेहतर विकल्प होंगे। Sanju Samson ने इस सीजन 8 मैचों में 34 की औसत से 239 रन बनाए है। जिसमे वो एक शतकीय पारी भी खेल चुके है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Steve Smith, Ajinkya Rahane, Chris Lynn, Nitish Rana सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Ajinkya Rahane ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। Rahane इस सीजन 10 मैचों में 318 रन बनाए है। वही, Nitish Rana भी इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आए है। उन्होने इस सीजन 10 मैचों में 37 की शानदार औसत से 295 रन बनाए है। Steve Smith ने पिछले दो मैचों में 59, 50 रन की पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Sunil Narine, S Binny सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Andre Russell इस सीजन 10 मैचों में कुल 392 रन कूट चुके है। जबकि उनका स्ट्राइक रेट 217.77 का रहा है। वही, गेंदबाजी में भी Russell ने 7 विकेट चटकाए है। S Binny ने पिछले मैचों में किफायती गेंदबाजी की है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Shreyas Gopal, Piyush Chawla सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Jofra Archer इस सीजन 10 मैचों में कुल 11 विकेट चटका चुके है। जबकि उनका इकॉनमी महज 6.74 का रहा है। वही, Gopal ने भी इस सीजन 12 विकेट अपने नाम किए है। हालांकि पिछले मैच में जरुर वो महंगे साबित हुए थे।