KKR vs MI Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 28, 2019 12:06 pm IST|Updated on: Apr 28, 2019 12:06 pm IST
KKR vs MI Dream11|कोलकता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस|KKR vs MI Match Preview
लगातार छह मैच गंवा चुकी Kolkata Knight Riders की टीम अपने अगले और अहम मुकाबले में Mumbai Indians से भिड़ेंगी। Mumbai Indians ने अपने आखिरी मैच में Chennai Super Kings को करारी शिकस्त दी थी। टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Chennai को महज 109 रनों पर ढेर कर दिया था।
वही, Kolkata Knight Riders को अपने आखिरी मैच में Rajasthan Royals के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम के लिए अब बाकी बचे मैचों में करो या मरो की स्थिती हो गई है। एक और हार केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर सकती है।
प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेंगी मुंबई की टीम
Mumbai Indians की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है । टीम ने अबतक खेले अपने 11 मैचों में से 7 में धमाकेदार जीत दर्ज की है। जबकि 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
आखिरी मैच में Chennai पर मिली एकतरफा जीत से टीम के हौसले काफी बुलंद होंगे। टीम की बल्लेबाज पर नजर डाले तो कप्तान Rohit Sharma ने पिछले मैच में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी। वही, Quinton de Kock और Hardik Pandya भी लगातार अच्छी लय में नजर आए है।
हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाना चाहेंगी केकेआर
वही, दूसरी तरफ सीजन का आगाज जबर्दस्त तरीके से करने वाली Kolkata की टीम अब बैकफुट पर नजर आ रही है। टीम ने अपने पिछले 6 मैचों में लगातार हार का सामना किया है। आखिरी मैच में टीम को कमजोर Rajasthan Royals ने घर में ही मात दी थी।
टीम का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से विफल रहा है। कप्तान Dinesh Karthik ने आखिरी मैच में 97 रनों की पारी जरुर खेली थी। लेकिन उनको टीम के अन्य बल्लेबाजों का कोई साथ नहीं मिला है। जबकि केकेआर का मजबूत पक्ष उनकी गेंदबाजी भी इस सीजन फीकी रही है।
Match Details
Venue – Eden Garden, Kolkata
Date&Time – 28th April, 8:00 PM
पिच कंडिशन
ईडन गार्डन की पिच इस सीजन बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग नजर आयी है। गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही है। जिसके चलते शॉट्स लगाना बेहद आसान नजर आ रहा है।
KKR vs MI Head to Head
दोनों ही टीमें कुल 23 बार एक दूसरे के आमने सामने आयी है। जिसमे से 18 बार जीत Mumbai Indians के हाथों लगी है। जबकि महज 5 बार Kolkata ने मैदान मारा है। यानि मेहमान टीम का पलडा काफी भारी रहा है।
KKR vs MI Team News
Kolkata की टीम Robin Uthappa को वापिस ला सकती है।
जबकि Prithvi Raj की जगह टीम Sandeep Warrier को आजमा सकती है।
KKR vs MI Playing 11
Kolkata Knight Riders Playing 11
विकेटकीपर: Dinesh Karthik
बल्लेबाज: S Gill, C Lynn, R Uthappa, Rinku Singh
ऑलराउंडर: N Rana, S Narine, A Russell
गेंदबाज : P Chawla, K Yadav, Matt Kelly, Prasidh Krishna/Sandeep Warrier
Mumbai Indians Playing 11
विकेटकीपर: Q De Kock
बल्लेबाज: R Sharma, E Lewis,S Yadav
ऑलराउंडर : Hardik Pandya, Krunal Pandya, K Pollard, A Roy
गेंदबाज : Rahul Chahar, J Bumrah, L Malinga,
KKR vs MI SQUAD
Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, Matthew Kelly, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj
Mumbai Indians Squad – Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Rohit Sharma (c), Kieron Pollard, Aditya Tare, Mitchell McClenaghan, Jason Behrendorff, Suryakumar Yadav, Ben Cutting, Jayant Yadav, Quinton de Kock, Evin Lewis, Barinder Sran, Siddhesh Lad, Jasprit Bumrah, Pankaj Jaiswal, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Anmolpreet Singh, Alzarri Joseph, Krunal Pandya, Rahul Chahar, Anukul Roy, Mayank Markande, Rasikh Salam
यह भी पढ़े – KKR VS MI DREAM11 PREDICTION IPL 2019 PREVIEW TEAM NEWS, PLAYING 11
KKR vs MI Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Quinton de Kock सबसे अच्छे विकल्प होगे। Quinton de Kock ने इस सीजन 11 मैचों में कुल 393 रन बनाए है। ऐसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते है। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Rohit Sharma, Chris Lynn, Nitish Rana, Suryakumar Yadav सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Rohit Sharma ने आखिरी मैच में 67 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस सीजन अबतक वो 11 मैचों में 295 रन बना चुके है। जबकि Nitish Rana ने 11 मैचों में कुल 318 रन बनाए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Sunil Narine, Hardik Pandya सबसे अच्छे विकल्प होंगे। Andre Russell इस सीजन 11 मैचों में 406 रन बना चुके है। उनका स्ट्राइक रेट 209.27 का रहा है। जबकि Hardik Pandya ने इस सीजन 11 मैचों में 264 रन बनाए है, जबकि वो गेदबाजी में 9 विकेट अपने नाम कर चुके है।
गेदबाज – गेंदबाजी में Jasprit Bumrah, Rahul Chahar, Lasith Malinga, Piyush Chawla सबसे अच्छे विकल्प होंगे।Bumrah इस सीजन 11 मैचों में कुल 13 विकेट अपने नाम कर चुके है। जबकि युवा गेंदबाज Rahul Chahar ने 9 विकेट लिए है, उनका इकॉनमी महज 6.43 का रहा है।