KET vs MID Dream 11 Hindi Prediction रॉयल लंदन वनडे कप 2019 Team News, Playing 11
Published on: May 6, 2019 6:22 pm IST|Updated on: May 7, 2019 12:32 pm IST
KET vs MID Dream 11 Hindi Prediction | केंट बनाम मिडिलसेक्स
KET vs MID Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Royal London ODI Cup 2019
Venue: St Lawrence Ground, Canterbury
Date & time : 7 May 2019, 5:30 PM IST
KET vs MID Match Preview
प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मिडिलसेक्स टीम मंगलवार को केंट के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. मिडिलसेक्स के लिए ये मैच करो या मरो जैसा है. चूँकि, पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है.
A huge game awaits us tomorrow! ?
What do YOU think will happen when we take on @KentCricket in a crucial @OneDayCup clash in Canterbury?
Prove your knowledge with @knowyourcricket! ?
Predict now ? https://t.co/6Ofg15rIKm pic.twitter.com/jQRzAWkrI9
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 6, 2019
उलटफेर कर सकता है केंट
ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के सात मैचों में दस अंक है. उधर, समरसेट का रनरेट मिडिलसेक्स से काफी बेहतर है. अगर, समरसेट अपना आखिरी मैच ग्लेमोर्गन के खिलाफ जीत जाता है. और मिडिलसेक्स को केंट हरा देता है. तो, फिर टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँच पाएगी.
केंट ने एसेक्स को दी मात
आपको बता दें, पिछले मैच में केंट ने एसेक्स को छह विकेटों से हराया है. इस मैच में एसेक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 271 रन बनाए थे.
जवाब में टीम के सलामी बल्लेबाज डेनिएल बॉल ड्रमंड ने 120 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. जैक क्रोउली शतक से चूक गये. 94 रन बनाकर वह बोपारा के शिकार बने. लेकिन, टीम की जीत से वह संतुष्ट थे.
गजब फॉर्म में है मिडिलसेक्स
दूसरी ओर, मिडिलसेक्स की टीम पिछले दो मैचों से लगातार जीत रही है. पहले समरसेट को 118 रनों से हराया. इसके बाद ग्लेमोर्गन को 5 विकेट से पराजित कर दिया.
? | MATCH GALLERY
Find all the best images from an important victory over @GlamCricket in the @OneDayCup right here ?https://t.co/5wXCg0BKpO pic.twitter.com/RsJ0u9UMXA
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 5, 2019
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेमोर्गन ने 285 रन बनाए थे. मिडिलसेक्स की ओर से सोवटर ने चार विकेट हासिल किये. तो वहीं रोलैंड जोंस ने तीन विकेट झटके. 286 रनों के लक्ष्य को पूरा करने में मिडिलसेक्स के बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई.
Up to 2nd with 1 game to go! ?
Match report ? https://t.co/sJtWarO3lO pic.twitter.com/2or8vmtLHk
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 5, 2019
टीम की ओर से निक गुबिंस ने 92 रनों की शानदार पारी खेली. रॉबसन ने 79 रन बनाए जबकि कप्तान एस्किनाजी ने नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
KET vs MID Team News
केंट और मिडिलसेक्स ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
KET vs MID Squad
Kent Squad:
Heino Kuhn (Captain)
Daniel Bell-Drummond
Alex Blake
Mitchell Claydon
Zak Crawley
Fred Klaassen
Matt Milnes
Harry Podmore
Imran Qayyum
Matt Renshaw
Ollie Robinson
Adam Rouse
SOM vs SUR Dream 11 Hindi Prediction
Middlesex Squad:
? | SQUAD ANNOUNCED
An unchanged squad of 13 will travel to Canterbury to take on @KentCricket in the @OneDayCup tomorrow, with the aim of securing a spot in the play offs! ?
Match preview ? https://t.co/iUw5vnyXOu pic.twitter.com/X7BW6u7vJj
— Middlesex Cricket (@Middlesex_CCC) May 6, 2019
KET vs MID Playing 11
Kent-
Heino Kuhn (c), Zak Crawley, Fred Klaassen, Imran Qayyum, Daniel Bell-Drummond, Oliver Robinson, Alex Blake, Adam Rouse (wk), Matt Milnes, Harry Podmore, Matt Renshaw,
Middlesex-
Stephen Sean Eskinazi (c), George Scott, Ross Taylor, James Harris, Sam Robson, John Simpson (wk), Nathan Sowter, Tom Helm, Max Holden, Toby Roland-Jones, Nick Gubbins,
KET vs MID Dream 11 Fantasy Tips
Kent :
D Bell Drummond ने पिछले मैच में नाबाद 120 रन बनाए थे. साथ ही उन्होंने दो विकेट भी झटके.
Z Crawley ने एसेक्स के खिलाफ 94 रनों की पारी खेली. इनकी बल्लेबाजी में निरंतरता है और टीम के लिए लगातार रन भी बना रहे हैं.
M renshaw तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. टूर्नामेंट में एक शतक भी लगा चुके हैं.
M Milnes ने 15 विकेट चटकाए हैं. H Padmore के नाम सात विकेट दर्ज है.
Middlesex
N Gubbins ने पिछले मुकाबले में 92 रन बनाए थे. छह पारियों में गुबिंस के बल्ले से 370 रन निकले हैं. वह टीम के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं.
कप्तान S Eskinazi भी लगातार रन कूट रहे हैं. पिछली सात पारियों में 312 रन बनाए हैं. समरसेट के खिलाफ नाबाद 71 रनों की पारी एस्किनाजी ने खेली थी.
N Sowter ने 22 विकेट हासिल किये हैं. जबकि T helm के नाम 15 विकेट दर्ज है. T roland Jones ने भी 11 विकेट अपने नाम किये हैं. साथ ही 105 रन उनके बल्ले से निकले हैं.
एक बार वीडियो जरूर देखें..
https://www.youtube.com/watch?v=9NIyaLX044U&t=178s