KER vs BEN Dream11 टी10 क्रिकेट लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 29, 2018 6:06 pm IST|Updated on: Nov 30, 2018 10:55 am IST
KER vs BEN Dream11 Team|केरला नाइट्स बनाम बंगाल टाइगर्स
KER vs BEN Dream11|Who Will Win Today Match
टी10 की गत विजेता Kerala Knights टूर्नामेंट के 22वें मुकाबलें में शुक्रवार को Bengal Tigers से भिड़ेगी। kerala की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। वही Bengal की टीम ने अपने पिछले मुकाबलें में बेहद शाानदार जीत दर्ज की है। दोनों ही टीमों के पास इस फॉर्मेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों की भरमार है। पॉइंटस टेबल में जहां Bengal की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। वही Kerala की टीम 7वें स्थान पर है। ऐसे में Kerala को टूर्नामेंट में जीवित रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा।
Kerala Knights की टीम की बात की जाए तो टीम के पास Chris Gayle, Eoin Morgan, Upul Tharanga जैसे धाकड़ बल्लेबाज टीम में मौजूद है। जो महज एक ओवर में खेल को पलटने का माद्दा रखते है। वही Bairstow के टीम से जोड़ने के बाद टीम की बल्लेबाजी और भी मजबूत हुई है। वही टीम के पास Fabien Allen, Kieron Pollard ,Parnell जैसे दमदार ऑलराउंडर भी टीम में शामिल है। जो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Sohail Tanvir, Sandeep Lamichhane, Sodhi जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। जो किसी भी बल्लेबाजी को ध्वस्त करने का दम रखते है। गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। Mohammad Naveed ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है।
वही दूसरी तरफ Bengal Warriors की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम टूर्नामेंट में काफी संतुलित नजर आयी है। Bengal की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम के पास Jason roy, Luke Wright, Rutherford, Billings जैसे दमदार बल्लेबाज टीम में शामिल है। वही टीम के पास Sunil Narine, Mohammad Nabi, Aamer Yamin जैसे शानदार ऑलराउंडर टीम में मौजूद है।
वही गेंदबाजी में टीम के पास Mujeeb ur Rahman, Zaheer Khan, Morkel जैसे शानदार वर्ल्ड क्लास गेंदबाज मौजूद है। Mujeeb ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Aamer Yamin ने भी अपनी गेंदबाज से काफी प्रभावित किया है।
KER vs BEN Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
KER vs BEN Playing 11
Kerala Knights Playing 11
विकेटकीपर – Jonny Bairstow
बल्लेबाज – Chris Gayle, Eoin Morgan, Paul Stirling, Imran Nazir (Doubt : Upul Tharanga)
ऑलराउंडर -Wayne Parnell, Fabien Allen, Benny Howell
गेंदबाज – Sohail Tanvir, Mohammad Naveed, (Doubt :Sandeep Lamichhane)
Bengal Tiger Playing 11
विकेटकीपर : Sam Billings
बल्लेबाज : Jason Roy, Luke Wright, S RutherFord, Chirag Suri
ऑलराउंडर : M Nabi, Sunil Narine
गेंदबाज : Aamer Yamin, Morne Morkel, Mujeeb Rahman, (Doubt :Kevon Cooper)
KER vs BEN SQUAD
Kerala Knights – Eoin Morgan (c), Chris Gayle, Kieron Pollard, Niroshan Dickwella, Imran Nazir, Benny Howell, Sohail Tanvir,Paul Stirling, Dasun Shanaka, Junaid Khan, Sandeep Lamichhane, Tom Curran, Fabian Allen, Jonny Bairstow.
Bengal Tigers – Jason Roy, Sam Billings (c & wk), Zaheer Khan, Sunil Narine, Mohammad Nabi, Riki Wessels, Morne Morkel, Rayad Emrit, Luke Wright, Kevon Cooper, Chirag Suri, Aamer Yamin, Ali Khan, Mujeeb Ur Rahman, Muhammad Usman, Sherfane Rutherford.
यह भी पढ़े – Full Schedule: Women’s Big Bash League 2018-19
KER vs BEN Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jonny Bairstow बेहतर विकल्प होगें। Bairstow ने पिछले सीरीज में रन बनाए है। वो इस समय जबर्दस्त फॉर्म में है। ऐसे में वो उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी मेंं Jason Roy, Chris Gayle, Eoin Morgan, Rutherford अच्छे ऑप्शन होगें। Jason Roy ने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी। वो इस पूरे टूर्नामेंट में रंग में नजर आए है। वही Morgan ने भी पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अहम योगदान दिया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर में Mohammad Nabi, Sunil Narine सबसे अच्छे विकल्प होगेंं। दोनों ही खिलाडियों ने टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से अहम रोल अदा किया है। खासतौर पर Narine ने अपने बल्लेबाजी का जलवा पिछले मैच में दिखाया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mujeeb Rahman, Sohail Tanvir, Mohammad Naveed अच्छे विकल्प होगें. Mujeeb का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में शानदार रहा है। उन्होने किफायती गेंदबाजी के साथ अहम मौको पर विकेट भी चटकाए है वही Tanvir ने भी फॉर्मेट के हिसाब से अच्छी गेंदबाजी की है।