KDH vs PTK Dream11 अफगानिस्तान प्रीमियर लीग Match Prediction, Team Preview

Published on: Oct 16, 2018 6:41 pm IST|Updated on: Oct 16, 2018 6:41 pm IST

KDH vs PTK Dream11 Team | Kandahar Knights vs Paktia Panthers |

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018

Sharjah, October 17, Wednesday at 05:30 PM IST

 

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबलें में Kandahar Knights  का मुकाबला Paktia Panthers  के साथ होगा। Kandahar Knights की जहां सबसे निच्रले पायादान पर, तो वही Paktia Panthers  ने अभी तक शानदार खेल दिखा, पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।

Kandahar Knights की बात करें तो टीम बुरी तरह से फ्लॉप से रही है। टीम मे मौजूद Brendon Mccullam , Asghar Afghan ,Pr Stirling जैसे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए है। टीम कागज पर मजबूत नजर आती है, पर टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन मैच दर मैच खराब ही होता रहा है। जो टीम की हार का अहम कारण बना है।

टीम के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, पर बल्लेबाजों के रन ना बनाने की वजह से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम ने कुल मिलाकर 5 मुकाबलें खेले है जिसमें टीम को 4 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के बल्लेबाजों का ना चलना ही टीम की हार की अहम वजह रही है।

वही दूसरी तरफ Paktia Panthers ने कुल मिलाकर 6 मैच खेले है, जिसमें टीम को 4 में जीत मिली है,तो वही 2 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम की गेंदबाजी ने शानदार प्रदर्शन किया है, Isuru Udana, Ziaur Rahman ने टीम की गेंदबाजी की कमान शानदार तरीके से संभाली है। तो वही Shahid Afridi , Sikandar Raza  जैसे ऑलराउंडर की मौजूदगी ने टीम को और मजबूती प्रदान की है।

Paktia Panthers की टीम kandahar knights के खिलाफ  इस जीत के सिलसिलें को जारी रखने मैदान पर उतरेंगी। तो वही kandahar Knights की टीम अपनी सीजन की दूसरी जीत की तलाश के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी।

 

पिच कंडिशन

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल नजर आ रही है। स्पिन गेंदबाजों को पिच से थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।

 

KDH vs PTK Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

KDH vs PTK Playing 11

Kandahar Knights Playing11

विकेटकीपर – Riki Wessels

बल्लेबाज – Brendon McCullam, Paul Stirling, Asghar Afghan, Karim Sadiq, Nasir Jamal

ऑलराउंडर –  Najibullah Zadran, Karim Janat

गेंदबाज – Sayed Shirzad, Mohammad Naveed, Karim Janat, Waqar Salamkheil

Paktia Panthers Playing 11

विकेटकीपर- Mohammad Shahzad

बल्लेबाज – Gurbaz, Delport, (Doubt: Calum MacLeod)

ऑलराउंडर – Sikander Raza, Shenwari

गेंदबाज – Isuru Udana, Omarzai, (Doubt: Ahmadzai

 

KDH vs PTK SQUADS

Paktia Panthers squad: Mohammad Shahzad (c & wk), Sikandar Raza, Cameron Delport, Ihsanullah Janat, Shahid Afridi, Isuru Udana, Samiullah Shenwari, Sharafuddin Ashraf, Zia-ur-Rehman, Yousuf Zazai, Azmatullah Omarzai, Tahir Khan, Rahmanullah Gurbaz, Calum MacLeod, Yamin Ahmadzai and Fazal Rahman.

Kandahar Knights squad: Asghar Afghan (c), Karim Sadiq, Riki Wessels (wk), Najibullah Zadran, Brendon McCullum, Paul Stirling, Sayed Shirzad, Mohammad Naveed, Nasir Jamal, Karim Janat, Waqar Salamkheil, Ashish Bagai, Kevin O Brien, Tymal Mills, Amir Hamza, Taskin Ahmed, Waheedullah Shafaq and Waqarullah Ishaq

 

KDH vs PTK Dream11 Team

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर हमारी पसंद Mohammad Shahzad रहेंगे जो की अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी अच्छे पॉइंट दिला सकते है। Shahzad पारी का आगाज करते है ऐसें में वो पावरप्ले में अच्छा खेल काफी उपयोगिता साबित कर सकते है।

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Asghar Afghan , Delport , Brendon McCullam अच्छे विकल्प के तौर पर मौजूद है। जो की शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है। Brendon Mccullam  का बल्ला अभी तक इस टूर्नमेंट में नही चला है,ऐसें में वो अच्छे विकल्प हो सकते है।

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sikander Raza , Shenwari,  काफी अच्छे विकल्प हो सकते है। Sikander ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, और वो कप्तान और उपकप्तान के लिए भी अच्छी चॉइस हो सकते है।

गेंदबाज – गेंदबाजी में Isuru  Udana , Karim Janat , Karim Janat  अच्छे विकल्प हो सकते है। Isuru Udana ने पूरे सीजन में कमाल का गेंदबाजी की है, तो वही Karim Janat ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article